ट्रेंडिंग
DC vs SRH Live Score: दिल्ली की तूफानी शुरुआत, 4 ओवर में जड़ दिए 45 रन - dc vs srh live cricket scor... 1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड, UPI और टैक्स के नियम; आपकी जेब पर होगा सीधा असर - april 1 new ... Odisha Train Accident Highlights: ओडिशा ट्रेन हादसे में एक की मौत, पटरी से उतरी बेंगलुरु-कामाख्या एक... Multibagger Stock: ग्लू बनाने वाली कंपनी ने ₹3.5 लाख के बनाए ₹1 करोड़, 5 साल में 30 गुना बढ़ा पैसा -... 8th Pay Commission: सैलरी-पेंशन बढ़ने के लिए 2027 तक इंतजार? जानिए क्या है वजह - 8th pay commission ... Salman Khan: 'डाइट की फिक्र नहीं करते सलमान खान', करीबी दोस्त ने किया चौंकाने वाला खुलासा - salman k... हल्दीराम ने बेची 10% हिस्सेदारी; कौन है खरीदार, कितनी लगी वैल्यूएशन? - haldiram temasek stake sale v... Traffic Challan Video: कार के भीतर से कुत्ते ने भौंका, ट्रैफिक पुलिस ने नहीं काटा चालान, वीडियो वायर... PM Modi In RSS Headquarters: 11 साल बाद नागपुर पहुंचे पीएम मोदी, डॉ हेडगेवार को दी श्रद्धांजलि - pm ... सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8 का m-cap ₹88086 करोड़ बढ़ा, HDFC Bank सबसे ज्यादा फायदे में - c...

Sky Gold Share Price: बीते एक साल में रॉकेट जैसा भागा है यह स्टॉक, क्या अभी आपको निवेश करना चाहिए? – sky gold share price 235 percent return in one year should you buy this stock today

1

स्काई गोल्ड (एसजीएल) जैसी गोल्ड ज्वैलरी कंपनियों के लिए समय बेहतर दिख रहा है। इस वित्त वर्ष में इन कंपनियों की रेवेन्यू ग्रोथ 15-20 फीसदी रह सकती है। एसजीएल अपनी क्षमता बढ़ाने पर फोकस कर रही है। इसने नया प्लांट लगाने के लिए प्लॉट खरीदा है। कंपनी अभी ग्रोथ और इनवेस्टमेंट के फेज में है। यह अभी ऑपरेटिंग कैश फ्लो जेनरेट नहीं कर रही है। इसका कैश फ्लो फाइनेंशियल ईयर 2026-27 से पॉजिटिव हो जाने की उम्मीद है। नए प्लांट के शुरू हो जाने पर कंपनी का पूंजीगत खर्च घट जाएगा। साथ ही वर्किंग कैपिटल की जरूरत घटेगी, जिससे कैश फ्लो में इम्प्रूवमेंट देखने को मिलेगा।दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था स्टॉकSky Gold (SGL) का स्टॉक दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। तब से यह करीब 35 फीसदी टूटा है। अमेरिका में टैरिफ को लेकर दुनिया में अनिश्चितता का माहौल बना है। इससे गोल्ड की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। बीते तीन महीनों में इंडिया में गोल्ड की कीमतें 15 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 85,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गई हैं। गोल्ड में तेजी का कुछ असर गोल्ड ज्वैलरी की डिमांड पर दिखा था। लेकिन, अब यह असर खत्म हो गया है।डायमंड सहित नए सेगमेंट में उतरने का प्लानगोल्ड ज्वैलरी खरीदने के पीछे निवेश का भी मकसद होता है। गोल्ड ज्वैलरी की 35-40 फीसदी डिमांड पुराने गोल्ड के एक्सचेंज से आ रही है। ऐसे में गोल्ड ज्वैलरी की मांग अच्छी रहने की उम्मीद है। इसका फायदा गोल्ड ज्वैलरी कंपनियों को मिलेगा। गोल्ड ज्वैलरी की कुल बिक्री में बड़ी गोल्ड कंपनियों की हिस्सेदारी बढ़ रही है। SGL नए सेगमेंट में उतर रही है। डायमंड इसका उदाहरण है। एसजीएल प्राकृतिक और आर्टिफिशियल दोनों तरह के हीरे बेचेगी। कंपनी ने 18 कैरेट की गोल्ड ज्वैलरी बनाने का भी प्लान बनाया है।तनिष्क और रिलायंस जेवेल्स जैसी कंपनियों से पार्टनरशिपस्काई गोल्ड उन गोल्ड ज्वैलरी कंपनियों से पार्टनरशिप करना चाहती है, जिनका रिटेल नेटवर्क पूरे देश में है। Tanishq और Reliance Jewels इसके उदाहरण हैं। इससे एसजीएल के बिजनेस में बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है। कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरत कम करने के उपायों पर भी अमल कर रही है। ज्यादातर नए ऑर्डर्स इस एग्रीमेंट के तहत हो सकते है, जिसमें क्लाइंट्स सीदे रॉ मैटेरियल (गोल्ड) खरीदेंगे और इसे एसजीएल को देंगे। इससे एसजीएल को रॉ मैटेरियल की इनवेंट्री रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी अपना 30 फीसदी रेवेन्यू इस रास्ते से हासिल करना चाहती है।यह भी पढ़ें: US Stock markets: ट्रंप सरकार खुद ही अमेरिकी स्टॉक मार्केट्स में गिरावट चाहती है, वजह जानकार चौंक जाएंगे आपक्या आपको स्टॉक में निवेश करना चाहिए?एसजीएल की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ने से रेवेन्यू ग्रोथ बढ़ेगी। इसका पॉजिटिव असर मार्जिन पर भी पड़ेगा। अभी SGL के शेयरों में FY26 की अनुमानित अर्निंग्स के 31 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। 27 मार्च को कंपनी का स्टॉक दोपहर में 1.44 फीसदी चढ़कर 320.95 रुपये पर चल रहा था। बीते एक साल में यह स्टॉक 235 फीसदी चढ़ा है। बेहतर अर्निंग्स ग्रोथ की संभावना को देखते हुए एसजीएल के शेयरों में निवेश बढ़ाया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.