स्मॉलकैप और मिडकैप का चला जादू, निफ्टी सुस्त, लेकिन एक्सपर्ट्स ने किया अलर्ट – small midcaps outshine nifty sensex in lackluster session ireda ntpc green jbm auto jump percent
एक तरफ घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ग्रीन और रेड जोन में झूल रहे हैं तो दूसरी तरफ मिडकैप और स्मॉलकैप के इंडेक्स लगातार मजबूत बने हुए हैं। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स करीब आधा फीसदी मजबूत है तो निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स भी करीब 1 फीसदी मजबूत है। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी 50 इंडेक्स आधे दिन तक लगभग फ्लैट रहा लेकिन फिर इसने भी अच्छी-खासी बढ़त हासिल की। एक महीने में मिडकैप इंडेक्स 8.5 फीसदी तो स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 10 फीसदी मजबूत हुआ है। इस दौरान निफ्टी 50 करीब 4.2 फीसदी ऊपर चढ़ा है।स्टॉकवाइज क्या है स्थिति?जहां एक तरफ बेंचमार्क इंडेक्स को लेकर सेंटिमेंट सतर्कता भरा है तो दूसरी तरफ स्मॉलकैप इंडेक्स से जेबीएम ऑटो (JBM Auto), एनबीसीसी (NBCC), स्वान एनर्जी (Swan Energy) और ऐगिस लॉजिस्टिक्स (Aegis Logistics) 5-9 फीसदी तक उथले हैं। वहीं मिडकैप स्टॉक्स की बात करें तो एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy), इरेडा (IREDA) और इंडियन बैंक करीब 8 फीसदी उछला है।संबंधित खबरेंएक्सपर्ट्स का क्या कहना है?हाल ही एक नोट में वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले ने कहा था कि इस समय इंडेक्स की बजाय स्टॉक्स को चुनने वाला मार्केट है। ब्रोकरेज ने लॉर्ज कैप के लिए स्मॉल और मिडकैप की पसंद में कटौती कर दी। जियोजीत इंवेस्टमेंट्स के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार का कहना है कि टैरिफ वार के साए में इस समय बाजार की कोई भी रैली टिकाऊ नहीं है। हालांकि निवेशकों को इस तथ्य से राहत मिल सकता है कि भारत की मैक्रो स्थिति अच्छी है और उन देशों में शुमार है जिस पर ट्रेड वार का सबसे कम असर पड़ा है। हालांकि उन्होंने निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी है और रिटर्न की बजाय सेफ्टी को प्रमुखता देने को कहा है जोकि अच्छे वैल्यूएशन वाले लॉर्ज कैप स्टॉक्स में है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि लार्ज कैप और क्वालिटी मिडकैप को लेकर यह ओवरवेट है क्योंकि कैपेक्स, क्रेडिट ग्रोथ और कंजम्प्शन के पटरी पर आने से इसे सपोर्ट मिलेगा।सरकार के फैसले पर गैस कंपनियों के शेयर धड़ाम, एक्सपर्ट्स ने किया सतर्कIREDA Share Price Jumps: इस कारण कमजोर मार्केट में भी बढ़ी इरेडा की चमकडिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।