ट्रेंडिंग
पाकिस्तानी जासूस को भेज रहा था सीक्रेट जानकारी! कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का कर्मचारी गिरफ्तार - kan... Shashi Tharoor News: शशि थरूर ने की पीएम मोदी की तारीफ तो दिल्ली से लेकर केरल तक BJP नेता हुए गदगद, ... IPL 2025 Ticket : मैच देखने के लिए कैसे करें टिकट बुकिंग और कितना होगा दाम? यहां जानें लें आसान स्टे... 'महाकुंभ से 1000 हिंदू श्रद्धालु लापता' अखिलेश यादव का बड़ा दावा - mahakumbh 2025 1000 hindu devotee... TSSL में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी Trent की सब्सिडियरी Booker India, ₹166 करोड़ का रहेगा सौदा - trent ... Nagpur violence: नागपुर हिंसा मामले में VHP और बजरंग दल के 8 कार्यकर्ताओं ने किया सरेंडर, कुछ देर मे... किसी के पास ₹3,400 करोड़ तो कोई है 1,700 करोड़ का मालिक, देखें- देश के सबसे अमीर और गरीब विधायकों की... Multibagger Stock : 5 साल में मिला 7300% का शानदार रिटर्न - this stock has given multibagger returns... US Fed Rate Cut: फेडरल रिजर्व ने एक बार फिर बेंचमार्क ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव - us federa... Jio हॉटस्‍टार पर फ्री में देखें IPL 2025 का पूरा सीजन, जियो लेकर आया आईपीएल के लिए धमाकेदार ऑफर - ji...

किसी के पास ₹3,400 करोड़ तो कोई है 1,700 करोड़ का मालिक, देखें- देश के सबसे अमीर और गरीब विधायकों की लिस्ट – india richest and poorest mlas in states adr report reveals all the details here

2

India Richest and Poorest MLAs: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और नेशनल इलेक्शन वॉच (NEW) द्वारा हाल ही में किए गए एक स्टडी में पाया गया है कि आंध्र प्रदेश में भारत के सबसे अमीर विधायक (विधानसभा सदस्य) हैं। इसके बाद नंबर कर्नाटक का है, जहां सबसे अधिक अरबपति विधायक (MLAs) रहते हैं। रिसर्च में 28 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों के 4,092 मौजूदा विधायकों के एफिडेविट की जांच की गई, जिससे यह खुलासा हुआ है।रिपोर्ट के अनुसार, आंध्र प्रदेश में प्रति विधायक औसत संपत्ति 65.07 करोड़ रुपये है। विधायकों द्वारा रखी गई संपत्ति के मामले में यह सबसे अमीर राज्य है। कर्नाटक 63.58 करोड़ रुपये प्रति विधायक के औसत के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके बाद महाराष्ट्र 43.44 करोड़ रुपये के साथ तीसरे नंबर पर है। विधायकों की संपत्ति का आल-इंडिया एवरेज 17.92 करोड़ रुपये है।किस राज्य में हैं सबसे गरीब विधायक?संबंधित खबरेंरिपोर्ट के मुताबिक, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल के विधायकों के पास सबसे कम संपत्ति है। त्रिपुरा के 60 विधायकों के पास कुल 90 करोड़ रुपये हैं। उसके बाद मणिपुर के 59 विधायकों के पास 222 करोड़ रुपये और पुडुचेरी के 30 विधायकों के पास 297 करोड़ रुपये हैं। वहीं दूसरी तरफ रिपोर्ट बताती है कि कर्नाटक में सबसे ज्यादा अरबपति विधायक हैं। यहां 223 में से 31 (14%) विधायकों की संपत्ति 100 करोड़ रुपये से अधिक है। आंध्र प्रदेश में 27 अरबपति विधायक (16%) हैं। जबकि महाराष्ट्र में 18 (6%) हैं। अरबपति विधायकों वाले अन्य राज्य हैं।प्रति विधायक मिनिमम एवरेज एसेट्स- त्रिपुरा: 1.51 करोड़ रुपये (60 विधायक)- पश्चिम बंगाल: 2.80 करोड़ रुपये (293 विधायक)- केरल: 3.13 करोड़ रुपये (134 विधायक)- तेलंगाना: 7 विधायक (6%)- हरियाणा: 5 विधायक (6%)- अरुणाचल प्रदेश: 3 विधायक (5%)- दिल्ली: 3 विधायक (4%)पार्टियों की बात करें तो बीजेपी के विधायकों की संख्या सबसे ज्यादा है। लेकिन तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के विधायकों की औसत संपत्ति सबसे अधिक है।विधायकों की पार्टीवार कुल संपत्ति इस प्रकार है:– BJP: 26,270 करोड़ रुपये (1,653 विधायक)- कांग्रेस: ​​17,357 करोड़ रुपये (646 विधायक)- टीडीपी: 9,108 करोड़ रुपये (134 विधायक)- निर्दलीय: 2,388 करोड़ रुपये (64 विधायक)- शिवसेना: 1,758 करोड़ रुपये (59 विधायक)- डीएमके: 1,675 करोड़ रुपये (132 विधायक)प्रति विधायक औसत संपत्ति के आधार पर इस प्रकार है:– टीडीपी: 67.97 करोड़ रुपये- शिवसेना: 29.81 करोड़ रुपये- कांग्रेस: ​​26.86 करोड़ रुपये- BJP: 15.89 करोड़ रुपये- AAP: 7.33 करोड़ रुपये- टीएमसी: 3.73 करोड़ रुपयेभारत के सबसे अमीर विधायकदेश में सबसे अमीर विधायकों में मुंबई के घाटकोपर ईस्ट से बीजेपी के पराग शाह हैं। उनकी संपत्ति करीब 3,400 करोड़ रुपये है। उनके बाद कर्नाटक के कनकपुरा से विधायक कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार हैं। उनकी संपत्ति 1,413 करोड़ रुपये से अधिक है। अन्य प्रमुख अमीर विधायकों में एन. चंद्रबाबू नायडू (टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के सीएम): 931 करोड़ रुपये, वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी (आंध्र के पूर्व मुख्यमंत्री, YSRCP): 757 करोड़ रुपये के साथ शामिल हैं।ये भी पढ़ें- Bihar Police Vacancy 2025: बिहार पुलिस में निकली बंपर वैकेंसी, कांस्टेबल की 19,838 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 12वीं पास ऐसे करें अप्लाईभारत के 4,092 मौजूदा विधायकों की संपत्ति 73,348 करोड़ रुपये है। यह 2023-24 के लिए नागालैंड (23,086 करोड़ रुपये), त्रिपुरा (26,892 करोड़ रुपये) और मेघालय (22,022 करोड़ रुपये) के संयुक्त वार्षिक बजट से भी ज्यादा है। भारतीय जनता पार्टी के 1,653 विधायकों के पास कुल 26,270 करोड़ रुपये हैं। यह सिक्किम, नागालैंड और मेघालय के संयुक्त वार्षिक बजट से भी अधिक है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.