Sonu Sood Wife Sonali Accident: नागपुर हाइवे पर सोनू सूद की पत्नी का हुआ एक्सीडेंट, डॉक्टर्स कर रहे इलाज, जानें अपडेट – sonu sood wife sonali had an accident on nagpur highway doctors are treating her know the update
Sonu Sood Wife Sonali Sood Accident: बॉलीवुड एक्टर और सोशल वर्कर सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद को लेकर बड़ी खबर आ रही है। एक्टर पत्नी सोनाली का मुंबई-नागपुर हाईवे एक्सीडेंट हो गया है। इस भयानक हादसे में सोनाली घायल हो गईं। यह हादसा 24 मार्च की देर रात हुआ जब सोनाली अपनी बहन और भतीजे के साथ सफर कर रही थीं। फिलहाल, सोनाली और उनके भतीजे का नागपुर के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है।कैसे हुए हादसासोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद और उनकी साली सुनीता नागपुर के वर्धा रोड फ्लाईओवर पर हुए हादसे में घायल हो गईं। उनकी कार ने एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। यह दुर्घटना सोमवार रात 10:30 बजे हुई। दोनों का नागपुर के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है।सोनू सूद तुरंत पहुंचे नागपुरसोनू सूद ने अब तक इस हादसे पर कोई बयान नहीं दिया है।सूत्रों के मुताबिक, सोनू सूद जैसे ही उनकी पत्नी के हादसे की खबर मिली, वे तुरंत नागपुर पहुंच गए और अभी वह उनके साथ है। अभिनेता के प्रवक्ता ने भी हिंदुस्तान टाइम्स से इस घटना की कंफर्म किया और कहा, “हां, सोनाली का एक्सीडेंट हुआ है। फिलहाल, सोनू उपलब्ध नहीं हैं।”अब कैसी है तबियतअस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, सोनाली और उनके भतीजे को निगरानी में रखा गया है और अगले 2-3 दिन तक उनका पूरा इलाज किया जाएगा। वहीं सोनाली की बहन को मामूली चोटें आई हैं और वह सुरक्षित हैं।