Split AC Vs Window AC: Split या Window AC किसमें बिल ज्यादा आता है? अपने कमरे के हिसाब से इसे खरीदें – split ac vs window ac consume more electricity window gets higher bill check according to your room
देश के कई इलाकों में लोग इन दिनों भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। उत्तर भारत में चमचमाती धूप से लोगों की हालत खस्ता होती जा रही है। दिन में तो लोगों का सड़क पर चलना भी कठिन हो गया है। घरों में भी गर्मी की वजह से लोग एसी, कूलर, पंखा का सहारा ले रहे हैं। इस भीषण गर्मी से निपटने के लिए बहुत से लोग एसी खरीदने की तैयारी में हैं। अगर आप भी एसी खरीद रहे हैं और आप भ्रम की स्थिति में हैं कि आखिर कौन सा एसी ज्यादा बिजली खर्च करता है तो इसका समाधान जरूर मिल जाएगा।अगर आपका बजट कम है तो विंडो एयर कंडीशनर खरीदना बेहतर होगा। इसकी वजह ये है कि इसकी कीमत स्प्लिट एयर कंडीशनर के मुकाबले कम होता है। इसके अलावा, विंडो एयर कंडीशनर की रखरखाव लागत भी कम होती है। वहीं अगर आपका बजट अच्छा है तो आपको स्प्लिट एयर कंडीशनर खरीदना चाहिए। स्प्लिट एयर कंडीशनर आपके रूम के लुक को बढ़ाता है। साथ ही, कूलिंग के मामले में स्प्लिट एयर कंडीशनर सबसे अच्छा होता है।विंडो एसी में आता है ज्यादा बिलसंबंधित खबरेंकई लोगों को लगता है कि विंडो एसी में स्प्लिट एसी के मुकाबले बिजली की खपत कम होती। इस वजह से विंडो एसी में बिल कम आता है। इतना ही नहीं कई बार लोग सोचते हैं कि विंडो एसी का साइज छोटा होता है और इसमें एक यूनिट होती है तो बिल कम आता है। लेकिन, हम आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। स्प्लिट एसी के मुकाबले विंडो एसी में बिजली का बिल अधिक आता है। बता दें कि विंडो एसी मार्केट में स्प्लिट एसी के मुकाबले सस्ता मिल जाएंगा। लेकिन, आप जितने पैसे एसी खरीदने में बचा लेंगें। उससे कहीं ज्यादा पैसे आप बिजली के बिल में लगा देंगे।विंडो एसी में कितनी खर्च होती है बिजली?एक विंडो एसी सामान्य तौर पर 900 से लेकर 1400 वाट प्रति घंटे के हिसाब से बिजली की खपत करता है। जब आप कूलिंग बढ़ाने के लिए AC का टेम्प्रेचर डाउन करते हैं तो कंप्रेसर पर ज्यादा जोर पड़ता है और बिजली की खपत अधिक होती है।छोटे रूम के लिए कारगर है विंडो एसीएसी को हमेशा अपने रूम के हिसाब से ही लगवाना चाहिए। अगर आपका रूम छोटा है तो फिर आपके लिए विंडो एसी बेहतर साबित हो सकता है। विंडो एसी बाहर की ओर से कमरे में लगता है। आप उसे खिड़की में फिट करवा सकते हैं। आपको अलग से कमरे में तोड़फोड़ की जरूरत नहीं पड़ेगी। विंडो से छोटे कमरों में कूलिंग भी अच्छी करेगा। स्प्लिट एसी के मुकाबले आपको यह सस्ती पड़ जाएगा।Pahalgam Terror Attack: कश्मीर से बाहर निकलने का है प्लान? इतनी महंगी मिल रही है फ्लाइट