ट्रेंडिंग
जानिए 1 अप्रैल से इनकम टैक्स के कौन-कौन से नए नियम लागू हो गए हैं - income tax new rules these rules... यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू, जानें NPS से UPS में शिफ्ट करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस - nps to ups m... Tariff Imapct: ट्रंप के टैरिफ के खुलासे से पहले आईटी शेयर 4% तक गिरे, इंफोसिस, TCS, परसिस्टेंट सिस्ट... PPF, SCSS, सुकन्या समृद्धि स्कीम, पोस्ट ऑफिस स्कीम पर इंटरेस्ट तय, आज 1 अप्रैल से होंगे लागू - ppf s... Waqf Bill: कल लोकसभा में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, चर्चा के लिए सरकार ने तय किए 8 घंटे - waqf amendm... New Toll Rate: कर्नाटक में अब हाईवे पर चलना होगा महंगा, टोल दरों में 3-5% का इजाफा - karnataka congr... Gold Rate Today: सोने ने 48 साल बाद एक तिमाही में दिया 18% रिटर्न, क्या आपको निवेश करना चाहिए? - gol... आज से बदल गया FasTag का ये नियम, इन लोगों पर पड़ेगा सीधा असर, फौरन करें ये काम - fastag rule change ... Water ATM: दिल्ली में मिलेगा साफ पानी, रेखा सरकार लगाएगी 5000 वाटर ATM, जानें पूरा प्लान - water atm... आज से इन यूजर्स का UPI अकाउंट बंद! Google Pay, PhonePe और Paytm से नहीं कर पाएंगे पेमेंट - upi servi...

SRH vs LSG IPL 2025 Match 7th Pitch Report: Rajiv Gandhi Stadium Pitch Report Hyderabad Pitch Report – ipl 2025 7th match will be held between srh and lsg at rajiv gandhi stadium watch video to know pitch and weather predictions for the match and playing 11 of both the teams

2

क्रिकेट, आईपीएल 2025, स्पोर्ट्सSRH vs LSG IPL 2025 Match 7 Pitch Report: Rajiv Gandhi Stadium Pitch Report| Hyderabad Pitch Report

SRH की संभावित प्लेइंग 11 में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी। इम्पैक्ट प्लेयर – एडम जाम्पा।
पिछले मैच में जमकर रन बरसाने वाले ट्रैविस हेड निश्चित तौर पर एक बार फिर बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे, जिसमें भारतीय स्टार अभिषेक शर्मा उनका साथ देने आएंगे। वहीं नंबर तीन पर ईशान किशन आएंगे वहीं नीतीश कुमार रेड्डी चौथे और हेनरिक क्लासेन पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।
SRH की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेत हैं:
ट्रैविस हेड (बैट्समैन)
अभिषेक शर्मा (ऑल राउंडर)
ईशान किशन (बैट्समैन)
हेनरिक क्लासेन (बैट्समैन)
नितीश कुमार रेड्डी (ऑलराउंडर)
अभिनव मनोहर (बैट्समैन)
पैट कमिंस (बॉलर)
हर्षल पटेल (ऑलराउंडर)
मोहम्मद शमी (बॉलर)
एडम ज़म्पा (बॉलर)
राहुल चाहर (बॉलर)
लखनऊ की प्लेइंग 11
अब देखते हैं LSG की संभावित प्लेइंग 11। लखनऊ के प्लेइंग इलेवन में – एडेन मार्कराम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई।इम्पैक्ट प्लेयर – मणिमरण सिद्धार्थ।
पिछले मुकाबले की तरह इस मैच में भी एडेन मार्कराम और मिचेल मार्श ओपनिंग के लिए आ सकते हैं। वहीं तीन नंबर पर निकोलस पूरन बल्लेबाजी के लिए आएंगे। ऋषभ पंत और डेविड मिलर चौथे और पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।
लखनऊ की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेत हैं:
एडेन मार्कराम (बल्लेबाज)
मिचेल मार्श (बल्लेबाज)
निकोलस पूरन (बल्लेबाज)
आयुष बडोनी (बल्लेबाज)
ऋषभ पंत (विकेटकीपर-बल्लेबाज)
डेविड मिलर (बल्लेबाज)
दिग्वेश राठी (गेंदबाज)
रवि बिश्नोई (गेंदबाज)
प्रिंस यादव (ऑलराउंडर)
शाहबाज अहमद (ऑलराउंडर)
शार्दुल ठाकुर (ऑलराउंडर)
जानें पिच रिपोर्ट
ये तो रहा टीम और प्लेइंग 11 का लेखा-जोखा अब आते हैं, पिच रिपोर्ट पर, तो ये हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। पिछले ही मुकाबले में इस पिच पर जमकर रन बरसे। यहां राजस्थान के खिलाफ इस सीजन के अपने पहले मैच में हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। वहीं राजस्थान ने भी 240 का आंकड़ा छूआ था।
आईपीएल के इतिहास में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर अब तक कुल 78 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 35 तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 42 मुकाबले जीते हैं। वहीं एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला है। पहली पारी का औसत स्कोर इस पिच पर 162 रन है। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआती ओवरों में कुछ स्विंग मिल सकती है, लेकिन कुल मिलाकर यह पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रहती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.