ट्रेंडिंग
DC vs MI Highlights: तीन गेंद और तीन रन आउट...मुंबई ने हारते हुए मैच में ऐसे पलटा पासा, करुण नायर की... PM Kisan Yojana: कब आएगी 20वीं किस्त, कैसे चेक करें बेनिफिशियरी स्टेटस? - pm kisan 20th installment ... विदेशी निवेशकों की शेयर बाजार में कब होगी वापसी, क्या कह रहे एक्सपर्ट? - when will foreign investors... Bihar Election 2025: 'उनको तो हम नहीं जीतने देंगे': बिहार चुनाव से पहले प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, ... Akash Anand: आकाश आनंद ने लगाई BSP में वापस लेने की गुहार, भतीजे ने मांगी माफी तो मायावती का आया जवा... Suzlon Share Price Target: सुजलॉन में आएगी 41% की तेजी? दिग्गज ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह - suzlo... Murshidabad Violence: बीजेपी सांसद ने की पश्चिम बंगाल के 4 जिलों में AFSPA लागू करने की मांग, हिंसा ... फोन, चिप पर टैरिफ छूट से खुश नहीं चीन, कहा- रेसिप्रोकल टैरिफ को पूरी तरह खत्म करे अमेरिका - china de... विजय केडिया ने इस कंपनी में घटाई हिस्सेदारी, क्या आपने भी कर रखा है निवेश? - vijay kedia reduces sta... DC vs MI Live Score IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी मुंबई - dc vs mi liv...

SRH vs PBKS Highlights: एक NO बॉल ने पंजाब का किया काम तमाम, अभिषेक शर्मा ने ऐसे IPL 2025 में ऐसे रचा इतिहास – srh vs pbks highlights ipl 2025 sunrisers hyderabad beat punjab kings by 8 wickets abhishek sharma hit century

1

SRH vs PBKS Highlights: अनहोनी को होनी कर दे…ये गाना सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पर सटीक बैठता है। अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी में पंजाब किंग्स की धज्जियां उड़ गई। हैदराबाद ने आज IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज कर दिखाया। टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 246 रन का टारगेट 19 ओवर में ही हासिल कर लिया। टीम से ओपनर अभिषेक शर्मा ने अपना पहला शतक लगाया, उन्होंने 141 रन की पारी खेली। इस मैच को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट से अपने नाम किया है।अभिषेक शर्मा का तूफानआईपीएल 2025 का 27वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवर में तोबड़तोड़ 245 रन बनाए। पंजाब ने हैदराबाद को 246 रनों का टारगेट दिया। टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने इतिहास ही रच दिया। अभिषेक शर्मा की 141 रनों की बदौलत 19वें ओवर में ही लक्ष्य को आसानी को हासिल कर लिया। हैदराबाद से ट्रैविस हेड ने भी 67 रन बनाए, उन्होंने अभिषेक के साथ 171 रन की पार्टनरशिप की।संबंधित खबरेंबता दें कि IPL इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज पंजाब किंग्स के नाम था। टीम ने पिछले साल कोलकाता में KKR के खिलाफ 262 रन चेज किए थे।पंजाब ने खड़ा किया था रनों का पहाड़टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत काफी धाकड़ रही। पंजाब की ओर से प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ओपनिंग करने उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने धाकड़ बैटिंग की और तीन ओवर में ही पचास रन जड़ दिए। वहीं चौथे ओवर में पंजाब की टीम को प्रियांश आर्या के तौर पर पहला झटका लगा। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे प्रियांश आर्या 13 गेंदों पर 36 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। वहीं प्रभसिमरन सिंह के तौर पर पंजाब को दूसरा झटका लगा। प्रभसिमरन सिंह 23 गेंदों में 42 रन बनाकर ईशान मलिंगा की गेंद पर आउट हुए। 7 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 91 था।अय्यर की पारी नहीं आई कामप्रियांश और प्रभसिमरन के आउट होने के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 22 गेंदों में तूफानी फिफ्टी लगाई। आउट होने से पहले श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली। वहीं पंजाब की ओर से आखिरी ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। मोहम्मद शमी का आखिरी ओवर में कुल 27 रन आए। मोहम्मद शमी की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने कुल 4 छ्क्के लगाए। स्टोइनिस ने 11 गेंदों में 34 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।एक नो बॉल पड़ा भारीवहीं 246 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास में अनहोनी को होनी कर दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पावरप्ले में तेज शुरुआत की। टीम ने शुरुआती 6 ओवर में बगैर नुकसान के 83 रन बनाए। दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक जड़ा। वहीं हैदराबाद की पारी का चौथे ओवर में मैच के लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ। यहां धाकड़ बल्लेबाजी कर रहे अभिषेक शर्मा को जीवनदान मिला। यश ठाकुर की गेंद पर अभिषेक कैच आउट हुए, लेकिन वो नो बॉल निकली। इस जीवनदान के बाद अभिषेक शर्मा ने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की।अभिषेक शर्मा की शानदार पारीहैदराबाद ने 11वें ओवर में 150 रन पूरे कर लिए। 13वें ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका लगा। बेहरतीन पारी खेल रहे ट्रेविस हेड 37 गेंदों पर 66 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने 40 गेंदों में शानदार शतक लगाया है। अपनी शतकीय पारी के दौरान अभिषेक ने 11 चौके और 6 छक्के लगाए। वहीं अभिषेक शर्मा 55 गेंदों में 141 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हुए। अपनी पारी के दौरान अभिषेक ने 14 चौके और 10 छ्क्के लगाए है।SRH vs PBKS Highlights Score: हैदराबाद ने रचा इतिहास, 19 ओवर में ही चेज किया 246 रन

Leave A Reply

Your email address will not be published.