ट्रेंडिंग
Aaj Ka Rashifal: जानें कैसा होगा आपका आज का दिन, क्या कहते हैं आपके सितारे - aaj ka rashifal horosco... Eid 2025: जम्मू और केरल में एक दिन पहले क्यों मनाई जाती है ईद? वजह है बेहद अजीब - eid 2025 date why ... मोबाइल और EV बैटरी पार्ट्स पर आयात शुल्क हटा, क्या है सरकार के इस फैसले की वजह? - india import duty ... शेयर बाजार की तेजी पर क्यों है संदेह? 3 प्वाइंट्स में समझें - stock market falls sensex drops 800 po... Facebook Instagram Down: एक हफ्ते में दूसरी बार डाउन हुए फेसबुक-इंस्टाग्राम, दुनियाभर के यूजर्स परेश... Rishabh Pant: कुलदीप यादव को धक्का देकर क्रीज से किया बाहर फिर... ऋषभ पंत के मजाकिया अंदाज का वीडियो... JNVST Result 2025: नवोदय विद्यालय एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक - jawahar navoday... GT vs PBKS: अय्यर के पारी के आगे बेकार हुई साई सुदर्शन की मेहनत, गुजरात 11 रनों से मिली शिकस्त - pun... UP: शराब पर भारी छूट! नोएडा में शराब की दुकानों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें, जानें क्या है वजह - queues... Meerut Murder : ड्रम ने कर दिया मुस्कान और साहिल का खेल खत्म! - a drum exposed the murderers muskan ...

SRH vs RR Highlights: 51 चौके और 30 छक्के…हैदराबाद में रनों की बारिश, टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने मचाया गदर – srh vs rr highlights sunrisers hyderabad vs rajasthan royals ipl 2025 ishan kishan century

1

SRH vs RR Highlights: हैदाराबाद के मैदान पर आज रनों की बारिश हुई। वहीं इस बारिश में बाजी हैदराबाद के टीम ने मारी। IPL 2025 के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हरा दिया। हैदराबाद में खेले गए इस मैच में SRH ने पहले बैटिंग की और विस्फोटक बैटिंग से राजस्थान की धज्जियां उड़ा दी। सनराइजर्स ने पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान को 287 रनों का टारगेट दिया। आईपीएल इतिहास में हैदराबाद ने दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया।ईशान किशन का आया तूफानमैच में टॉस जीतकर राजस्थान की टीम पहले गेंदबाजी की। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 286 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 242 रन ही बना सकी। इस मैच के हीरो हैदराबाद के धाकड़ बल्लेबाज ईशान किशन रहे। उन्होंने 225 के स्ट्राइक रेट से 45 गेंदों पर 106 रनों की धुंआधार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए। वहीं ईशान किशन के साथ ही उनके ही टीम के ट्रेविस हेड ने भी 67 रनों की पारी खेली।संबंधित खबरेंईशान लगातार 7 सीजन से मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे और इस दौरान उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन मेगा ऑक्शन में मुंबई की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। मुंबई ने उनकी जगह रियान रिकलटन को खरीदा था। वहीं सनराइजर्स ने उन्हें 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। बता दें कि ईशान किशन लंबे समय से टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे हैं।मैच में लगे 30 छक्केवहीं राजस्थान की टीम की बात करें तो संजू सैमसन और ध्रुल जुलैर ने शानदार अर्धशतक जड़ा। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए संजू सैमसन आउट हो गए हैं। सैमसन ने सिर्फ 37 गेंदों में 66 रन बनाया। वहीं ध्रुव जुरैल भी 35 गेंदों पर 70 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 6 सिक्स लगाए। वहीं राजस्थान के लिए अंतिम ओवरों में शुभम दुबे ने मात्र 11 गेंदों में 34 रन बनाए। इस छोटी सीए पारी में उन्होंने 1 चौका और चार छक्के लगाए। बता दें कि हैदराबाद-राजस्थान की इस भिड़ंत में दोनों टीमों ने 51 चौके और 30 सिक्स लगाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.