ट्रेंडिंग
Florida Shooting: अमेरिका के फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में अंधाधुंध गोलीबारी, 2 की मौत, कई घायल - florida... Bank Holiday: गुड फ्राइडे के बावजूद इन राज्यों में खुले रहेंगे बैंक, जानें कारण - bank holiday good ... Share Market Holiday: आज शुक्रवार को गुड फ्राइडे के कारण बंद रहेगा शेयर बाजार, नहीं होगी ट्रेडिंग - ... गूगल पर डिजिटल विज्ञापन में एकाधिकार के आरोप साबित, अब टूट सकता है विज्ञापन बिजनेस - google antitrus... 18 April 2025 Panchang: आज है वैशाख कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय - ... Aaj Ka Rashifal: आज के दिन कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे - aaj ka rashi... ITC ने ऑर्गेनिक फूड मार्केट में दबदबे के लिए की बड़ी डील, क्या शेयरों में दिखेगा एक्शन? - itc acquir... ₹50 crore Dog: 50 करोड़ का कुत्ता खरीदने वाले के घर पहुंची ED, हुआ चौंकाने वाला खुलासा - ed raid hou... Wipro का रेवेन्यू घटा जानिए क्या करें निवेशक! - wipro s revenue decreased in jan to march quarter q4... अगले हफ्ते किन शेयरों में दिखेगा तगड़ा एक्शन?

Business Idea: शुरू करें पुरानी कार खरीदने-बेचने का बिजनेस, हर महीने लाखों रुपये कमाएं – business idea second hand car buying selling earn good profit know details

4

अगर आप भी कोई बिजनेस करने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक बेहतर बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। इसके जरिए आप बंपर कमाई कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं सेकेंड हैंड कार के बिजनेस (Used Car Buying And Selling Business) के बारे में। भारत में इन दिनों वाहनों की मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। हर कोई अपनी कार खरीदना चाहता है। किसी के पास ज्यादा पैसे नहीं होते हैं तो वो पुरानी कार खरीदने की कोशिश करते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसके अंदर कार खरीदने वाला बिजनेस कमीशन देता है और कार बेचने वाले से भी कमीशन मिलता है।इसमें बहुत से लोग ऐसी डील के लिए आते हैं। जिनको या तो कार खरीदनी है या फिर बेचनी है। यह छोटे बजट का बिजनेस है। जिसे आप आसानी से घर बैठे शुरू कर सकते हैं। वैसे भी लोन लेकर भी नई कार खरीदना आसान नहीं है। इसकी वजह ये है कि भारी ब्याज देखकर कस्टमर्स नई कार का प्लान का इरादा छोड़ देते हैं। ऐसे में कस्टमर्स के लिए सेकेंड हैंड या पुरानी कारें (Second Hand Car) अच्छा ऑप्शन बन गई हैं।सेकेंड हैंड कार बिजनेस की लागतसंबंधित खबरेंअगर आप इस बिजनेस को बड़े लेवल पर शुरू करते हैं तो 2 लाख रुपये तक की जरूरत पड़ सकती है। वहीं, अगर आप छोटे लेवल पर इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो 5,000 रुपये में शुरू कर सकते हैं। जितने पैसे आप लगाएंगे उससे ज्यादा कमाई होती है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक दुकान की जरूरत पड़ेगी। जिसे आप किराए पर भी ले सकते हैं। अगर आपके पास खुद की जगह है तो यह और बेहतर होगा। जैसे-जैसे आपकी कमाई बढ़ती जाए आप पुरानी कार खरीदकर अपना स्टॉक बढ़ाते जाएं। आप बड़े शहरों से सस्ते दाम पर पुरानी कारें खरीदकर छोटे शहरों मं अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं।मार्केट की अच्छी रिसर्च करेंपिछले कुछ सालों से पुरानी कारों की डिमांड काफी बढ़ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2019 में इंडियन यूज्ड कार इंडस्ट्री की वैल्यू करीब 1.98 लाख करोड़ रुपये थी। साल 2020 से 2025 के बीच इसके 15.12 फीसदी के ग्रोथ रेट से बढ़ने की उम्मीद है। अपना बिजनेस शुरू करने से पहले मार्केट और कस्टमर्स की रिसर्च जरूर करें। इससे आपको पुरानी कारों की डिमांड और संभावित मुनाफे का अंदाजा हो जाएगा।सेकेंड हैंड कार बिजनेस से कमाईइस बिजनेस में 80 फीसदी से 90 फीसदी तक मुनाफा कमा सकते हैं। कुल मिलाकर इस बिजनेस के जरिए मोटी कमाई करने की पूरी संभावना है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लोकेशन बेहतर होना चाहिए। इससे आप मंथली आराम से 4 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं।Business Idea: करोड़पति बनना है तो शुरू करें यह बिजनेस, दुनिया भर में बंपर डिमांड

Leave A Reply

Your email address will not be published.