ट्रेंडिंग
Gold Smuggling Case: एक्ट्रेस रान्या राव के सौतेले पिता IPS रामचंद्र राव को तुरंत छुट्टी पर भेजा गया... MSSC: 31 मार्च तक का मौका फिर बंद हो जाएगी ये सरकारी स्कीम, महिलाएं उठाएं फायदा, मिलता है FD से भी ज... EPF से कब आप पैसा निकाल सकते हैं! - which conditions are applicable for premature withdrawal of reti... Bank Strike: 24-25 मार्च को बंद रह सकते हैं बैंक, यूनियंस की हड़ताल बनेगी वजह - two day nationwide s... Aamir Khan: कैसे शुरू हुई आमिर खान और गौरी स्प्रैट की लव स्टोरी? इंटरव्यू में खुद बताया पहली मुलाकात... FY25 के लिए एडवांस टैक्स की आखिरी किश्त भरने की डेडलाइन आज, अभी भी चूके तो जुर्माने के लिए रहें तैया... Bonus Share: 5 साल में 1726% रिटर्न, अब मिलने जा रहा है बोनस शेयर - dhanalaxmi roto spinners is givi... EPF का पैसा इमर्जेंसी पड़ने पर निकाल सकते हैं, जानिए कौन-कौन सी स्थितियां इमर्जेंसी में आती हैं - ep... गिरावट के बाद बाजार में आएगी अच्छी तेजी - share market may see highs after correction according to e... ईपीएफ में जमा पैसा टैक्स-सेविंग्स और इमर्जेंसी सिचुएशन में करता है आपकी मदद - epf balance helps you ...

Business Idea: शुरू करें आज के दौर का हॉट बिजनेस, हर महीने होगी अंधाधुंध कमाई – business idea mobile laptop repair centre low investment get good income know how to start

3

देश में डिजिटाइजेशन (digitization) बहुत तेजी से बढ़ रहा है। बहुत से काम ऑनलाइन होने लगे हैं। ऐसे में लैपटॉप (Laptop) और स्मार्टफोन (Smartphone) की डिमांड में तेजी आई है। भारत में इंटरनेट की पहुंच बढ़ने से ऑनलाइन सर्विस में काफी विस्तार हुआ है। शायद यही वजह है कि जो लैपटॉप कभी ऑफिस की शोभा बढ़ाता था। आज वो घर की जरूरत बन गया है। यह इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स (Electronic Gadgets) हैं समय के साथ खराब भी होते रहते हैं। लिहाजा इन्हें ठीक कराने के लिए हमें मोबाइल लैपटॉप रिपेयर सेंटर जाना पड़ता है। इन्हें ठीक करने के लिए स्किल्ड लेबर की आवश्यकता पड़ती है। लिहाजा मोबाइल लैपटॉप रिपेयर सेंटर खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।लैपटॉप और मोबाइल रिपेयरिंग हाथ का हुनर है। यह बिजनेस शुरू करने से पहले आपको इनके बारे में सारी जानकारियां होनी चाहिए। इसके अलावा ऑनलाइन भी लैपटॉप और मोबाइल रिपेयरिंग सीखा जा सकता है। लेकिन किसी संस्‍थान में जाना ज्‍यादा अच्‍छा रहता है। कोर्स करने के बाद अगर आप कुछ समय के लिए किसी रिपेयरिंग सेंटर पर काम कर लेंगे तो यह सोने पर सुहागा होगा।मोबाइल-लैपटॉप रिपेयरिंग का बिजनेस कैसे करें शुरू?संबंधित खबरेंजब आप लैपटॉप और मोबाइल रिपेयरिंग में पूरी तरह एक्सपर्ट हो जाएं। तब अपना रिपेयरिंग सेंटर खोल लेना चाहिए। लैपटॉप रिपेयरिंग सेंटर ऐसी जगह खोलना चाहिए जहां लोग आसानी से पहुंच सके। ऐसी जगह खोले जहां ज्यादा कंप्यूटर रिपेयरिंग सेंटर मौजूद न हों। अपने सेंटर के प्रचार के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं। इससे ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को पता चलेगा कि उनके आसपास ही रिपेयरिंग सेंटर खोला गया है। इससे ग्रहकों में इजाफा होने की संभावना है। लैपटॉप और मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर खोलने पर शुरुआत में आपको बहुत ज्‍यादा सामान रखने की जरूरत नहीं होगी। आपको खराब उपकरण ठीक करके ही देने हैं। इसलिए आपको बस कुछ जरूरी हार्डवेयर ही अपने पास रखने होंगे। मदर बोर्ड, प्रोसेसर, रैम, हार्ड ड्राइव और साउंड कार्ड जैसी चीजों को बड़ी मात्रा में रखने की आवश्‍यकता नहीं होगी। इसकी वजह ये है कि इन्‍हें आसानी से तुरंत भी मंगाया जा सकता है।लागत और कमाईलैपटॉप मोबाइल रिपेयर सेंटर खोलने के लिए बेहद कम निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं। शुरुआती दौर में आप इसे 30-50,000 रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं। शुरुआती दौर में बेहद कम उपकरणों के इसे बिजनेस को चला सकते हैं। जैसे जैसे आपका बिजनेस बढ़ता जाए। इसमें निवेश करते जाएं। दरअसल, मोबाइल और लैपटॉप रिपेयरिंग की फीस काफी ज्यादा रहती है। ऐसे में इस बिजनेस अच्छी कमाई कर सकते हैं। आप किसी कंपनी के साथ भी टाई अप कर सकते हैं। इससे भी हर महीने अच्छी कमाई हो जाएगी।Business Idea: मोबाइल से जुड़ा यह बिजनेस फौरन बना देगा अमीर, कम पैसे में किसी भी गली में करें शुरू

Leave A Reply

Your email address will not be published.