ट्रेंडिंग
Gold Rate Today: ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ पर कोर्ट की रोक से फिसला सोना, निवेशकों को शॉर्ट टर्म निव... Gold Rate Today: लगातार दूसरे दिन सोने में आई बड़ी गिरावट! जानिये गुरुवार 29 मई को कितना सस्ता हुआ ग... Retirement Business Ideas: रिटायरमेंट के बाद भी जेब रहेगी फुल, अपनाएं ये 5 स्मार्ट बिजनेस आइडिया - 5... Bank Holiday: आज इस राज्य में बंद रहेंगे सभी बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है छुट्टी - bank holiday t... 10वीं में आए इतने मार्क्स तो सरकार देगी छात्राओं को स्कूटी, जानिये कौनसी है ये योजना - rajasthan kal... नौकरी जाने का डर सताता रहता है तो तुरंत ये कीजिए - what should you do if you are always afraid of be... EPFO 3.0 जल्द होगा लॉन्च: ATM से निकलेगा पैसा, चुटकियों में होगा क्लेम सेटलमेंट - epfo 3 0 to launch... UPI New Rule: 1 अगस्त से लागू होंगे UPI के नए नियम, ऐसे यूजर्स को हो सकती है बड़ी दिक्कत - upi new ru... अयोध्या में धड़ाधड़ जमीन खरीद रहे हैं अमिताभ बच्चन, खरीदा चौथा प्लॉट, कीमत जान हो जाएंगे हैरान - ami... Jio ने लॉन्च किये 5 नए प्लान, कीमत 48 रुपये से शुरू, यहां जानियें प्लान्स के फायदे - jio gaming plan...

स्टेप-अप SIP: जीवन में आगे बढ़ने के साथ, बढ़ाएं अपना निवेश – step up sip grow your investments as you move ahead in life

5

नए अवसर, बड़े सपने और बदलती जीवनशैली के साथ जीवन आगे बढ़ते रहने की कहानी है। जैसे-जैसे आपकी आय बढ़ती है, वैसे-वैसे आपकी ख्वाहिशें और खर्च भी बढ़ते हैं। क्या आपकी निवेश रणनीति भी इसी रफ्तार से आगे बढ़ रही है? जिस तरह आप अपने सपनों की नई बाइक खरीदते हैं, या बेहतर घर में शिफ्ट होते हैं, उसी तरह जरूरी है कि आप अपने SIP (सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान) को भी अपग्रेड करें ताकि, वो आपके बदलते जीवन के साथ कदम से कदम मिला सके। आइए समझते हैं कि स्टेप-अप SIP (SIP राशि को बढ़ाना) क्या है और कैसे यह आपको वित्तीय रूप से आगे बनाए रखने में मदद करता है।स्टेप-अप SIP क्या है?स्टेप-अप SIP (जिसे टॉप-अप SIP भी कहा जाता है) एक ऐसी सुविधा है जिसमें आप अपने SIP निवेश को तय अंतराल पर (सालाना या अर्धवार्षिक) एक निश्चित राशि या प्रतिशत के हिसाब से बढ़ा सकते हैं। इसका मतलब है कि हर महीने एक ही राशि निवेश करने की बजाय, आप जैसे-जैसे कमाते हैं, वैसे-वैसे अपना निवेश भी बढ़ाते हैं।संबंधित खबरेंआपको स्टेप-अप SIP क्यों करनी चाहिए?1. आपकी बढ़ती आय और खर्चों के साथ तालमेलजब आपकी सैलरी बढ़ती है या प्रमोशन होता है, तो आपकी जीवनशैली भी बेहतर होती है। शायद आप नई बाइक खरीदते हैं, बेहतर फ्लैट में शिफ्ट होते हैं, या खूब घूमते हैं। ऐसे में खर्च बढ़ता है और आर्थिक लक्ष्य भी बड़े हो जाते हैं। SIP को स्टेप-अप करके आप यह सुनिश्चित करते हैं कि आपकी बढ़ती आय और आकांक्षाओं के साथ आपके निवेश का तालमेल बना रहे।2. महंगाई को मातहर साल महंगाई की वजह से जीवन-यापन में होने वाला खर्च बढ़ता रहता है। अगर आपकी SIP की राशि एक समान ही रहती है, तो भविष्य में वह आपकी ज़रूरतों, लक्ष्यों को पूरा नहीं कर पाएगी। SIP बढ़ाने से आपका निवेश तेज़ी से बढ़ता है और आप महंगाई के असर से बेपरवाह रह सकते हैं।3. बड़े लक्ष्य जल्दी हासिल करेंस्टेप-अप SIP के ज़रिए आप अपने आर्थिक लक्ष्यों को जल्दी हासिल कर सकते हैं। इसकी मदद से आप बड़े सपनों जैसे लग्ज़री कार, विदेश यात्रा या रिटायरमेंट के लिए बड़ी रकम को भी बिना किसी आर्थिक तनाव के हसिल कर सकते हैं।4. चक्रवृद्धि ब्याज़ की ताकत का जादूहर साल SIP की राशि थोड़ी सी भी बढ़ाने पर लंबे समय में आपकी संपत्ति में बड़ा फ़र्क देखने को मिल सकता है। जितनाी जल्दी और जितना अधिक आप निवेश करते हैं, रिटर्न उतना ही ज़्यादा होता है। इसी को चक्रवृद्धि ब्याज़ की ताकत कहते हैं।स्टेप-अप SIP कैसे काम करता है?मान लीजिए आप 5,000 रुपये प्रति माह की SIP शुरू करते हैं, जिसमें हर साल 1,000 रुपये स्टेप-अप करते हैं।● पहले साल में, आप 5,000 रुपये/माह निवेश करते हैं ● दूसरे साल में, यह 6,000 रुपये/माह हो जाता है ● तीसरे साल में, 7,000 रुपये/माह, और यह इसी तरह आगे बढ़ता है।इस तरह धीरे-धीरे बढ़ती SIP आपकी बढ़ती सैलरी के साथ मेल खाती है। जैसे-जैसे आपका वेतन बढ़ता है, आपका निवेश भी बढ़ता है और आपकी जेब पर भी एकसाथ ज्यादा बोझ नहीं पड़ता।स्टेप-अप SIP यह सुनिश्चित करने का एक आसान, लेकिन असरदार तरीका है कि आपका निवेश आपकी ज़िंदगी की गति के साथ आगे बढ़े। जैसे-जैसे आपकी आमदनी और ज़रूरतें बढ़ती हैं आप अपनी SIP को बढ़ाकर नए सपनों और आर्थिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए बेहतर ढंग से तैयार होंगे। तो, क्या आप Nivesh Ka Sahi Kadam उठाने के लिए तैयार हैं?वीडियो देखें और जानें कि अपनी SIP को बढ़ाकर आप अपने सपनों के करीब कैसे पहुंच सकते हैं, और mutual funds sahi hai इस बारे में समझें।ज़्यादा जानकारी के लिए यहां देखेंडिसक्लेमर: म्युचुअल फंड निवेश बाज़ार जोखिम के अधीन है। निवेश का फ़ैसला लेने से पहले स्कीम से जुड़े सभी दस्तावेज़ ध्यान से पढ़ें। किसी फंड का अतीत में किया प्रदर्शन भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.