Stock Market Crash: शेयर बाजार में ₹10 लाख करोड़ डूबे, सेंसेक्स 930 अंक टूटकर बंद, निवेशक लहूलुहान – stock market update sensex crashes 930 points nifty below 23000 wiped out over rs 9 8 lakh crore market wealth
Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार आज 4 अप्रैल को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 1 फीसदी से अधिक क्रैश हो गए। ट्रंप के नए टैरिफ ऐलानों के बाद ग्लोबल लेवल पर ट्रेड वार शुरू होने की आशंका बढ़ गई है, जिससे निवेशक सहमे हुए हैं। स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी हाहाकार का आलम रहा। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स दोनों 3 फीसदी से अधिक टूट गए। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 10 लाख करोड़ रुपये डूब गए। सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। आईटी, फार्मा, एनर्जी, कमोडिटी, कैपिटल गुड्स और रियल्टी शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली।कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 930.67 अंक या 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 75,364.69 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 340.70 अंक या 1.47 फीसदी टूटकर 22,909.40 के स्तर पर बंद हुआ।निवेशकों के ₹9.78 लाख करोड़ डूबेबीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 4 अप्रैल को घटकर 403.55 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 3 अप्रैल को 413.33 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 9.78 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 9.78 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।संबंधित खबरेंसेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावटबीएसई सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी टाटा स्टील (Tata Steel) का शेयर 8.59 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं टाटा मोटर्स (Tata Motors), लार्सन एंड टुब्रो (L&T), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयरों में 3.83 फीसदी से लेकर 6.15% तक की गिरावट देखी गई।सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजीवहीं सेंसेक्स के बाकी 6 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)के शेयरों में 1.59 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद एचडीफएसी बैंक (HDFC Bank), नेस्ले इंडिया (Nestle India), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एशियन पेंट (Asian Paint) के शेयर 0.27 फीसदी से लेकर 1.30 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-2,800 शेयरों में रही गिरावटबॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,076 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,139 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,800 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 137 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 66 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 89 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।यह भी पढ़ें- Stock Market Crash: ₹9.5 लाख करोड़ स्वाहा… सेंसेक्स 930 अंक टूटा, इन 6 कारणों से शेयर बाजार क्रैश