Stock Market Holiday: ईद-उल-फितर पर किस दिन बंद रहेगा बाजार, 31 मार्च या फिर 1 अप्रैल? – stock market holiday will bse nse be closed for eid ul fitr on march 31 or april 1
Stock Market Holiday for Eid-ul-Fitr 2025: भारतीय शेयर बाजार ने वित्त वर्ष 2024-25 का समापन मजबूती के साथ किया। लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, शेयर बाजार ने वित्त वर्ष 2025 में 5 फीसदी का उछाल दर्ज किया। 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष यानी 2025-26 का आगाज होगा। लेकिन, उससे पहले निवेशक इस उलझन में हैं कि ईद-उल-फितर की छुट्टी किस दिन रहेगी।कई बड़े त्योहारों के उलट ईद-उल-फितर की तारीख निश्चित नहीं होती। चांद दिखने के बाद तय किया जाता है कि त्योहार किस दिन मनाया जाएगा। यही वजह है कि निवेशक समझ नहीं पा रहे हैं कि ईद-उल-फितर की छुट्टी 31 मार्च को होगी या फिर 1 अप्रैल को। कुछ का मानना है कि यह 31 मार्च को होगी, जबकि अन्य इसे 1 अप्रैल को मान रहे हैं।हालांकि, शेयर बाजार के अवकाश को लेकर कोई अनिश्चितता नहीं है। बीएसई और एनएसई दोनों के आधिकारिक अवकाश कैलेंडर के अनुसार, 31 मार्च 2025 को ईद-उल-फितर के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा। इसके अलावा, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट भी इस दिन कोई कामकाज नहीं होगा।ईद-उल-फितर 2025 पर सुबह बंद रहेगा MCXसंबंधित खबरेंईद-उल-फितर के मौके पर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) 2025 में सुबह के सत्र (9:00 बजे से 5:00 बजे तक) कामकाज बंद रहेगा। हालांकि, शाम को ट्रेडिंग शुरू होगी। यह शाम 5:00 बजे से रात 11:00 या 11:30 बजे तक खुला रहेगा। यह मार्च की दूसरी और आखिरी छुट्टी होगी। इससे पहले 14 मार्च को होली पर बाजार बंद था।2025 में शेयर बाजार की 14 छुट्टियां2025 में भारतीय शेयर बाजार कुल 14 दिनों तक बंद रहेगा। ये छुट्टियां अलग-अलग त्योहार और महत्वपूर्ण अवसरों के कारण होंगी।अप्रैल में तीन दिन बंद रहेगा शेयर बाजार 10 अप्रैल – महावीर जयंती 14 अप्रैल – डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती 18 अप्रैल – गुड फ्राइडे बाकी छुट्टियों की सूची 1 मई – महाराष्ट्र दिवस 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस 27 अगस्त – गणेश चतुर्थी 2 अक्टूबर – गांधी जयंती और दशहरा 21 अक्टूबर – दिवाली 22 अक्टूबर – दिवाली बलिप्रतिपदा 5 नवंबर – गुरुपर्ब 25 दिसंबर – क्रिसमस शेयर बाजार की ट्रेडिंग टाइमिंग और साप्ताहिक अवकाशबॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) सोमवार से शुक्रवार तक नियमित रूप से खुले रहते हैं। ट्रेडिंग का समय सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक होता है। वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है। इसके अलावा, यदि किसी राष्ट्रीय अवकाश या विशेष अवसर पर सरकारी छुट्टी घोषित होती है, तो उन दिनों भी ट्रेडिंग नहीं होती।यह भी पढ़ें : Stock Market Holiday April 2025: अप्रैल में 11 दिन बंद रहेंगे BSE और NSE, देखें पूरी लिस्ट