Stock Market Holiday: अगले हफ्ते सिर्फ 3 दिन खुलेगा शेयर बाजार, सोमवार और शुक्रवार को बंद रहेगा स्टॉक मार्केट – stock market holiday next share market will open only 3 days monday friday share market will be close

4

Stock Market Holiday: अगले हफ्ते शेयर बाजार सिर्फ 3 दिन खुलेगा। स्टॉक मार्केट में मंगलवार से गुरुवार तक ट्रेडिंग होगी। सोमवार 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल शुक्रवार को गुड फ्राइडे के मौके पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों दिन बंद रहेंगे। इसका मतलब है कि हफ्ते में केवल 15, 16 और 17 अप्रैल यानी मंगलवार से गुरुवार तक ही बाजार खुले रहेंगे।अंबेडकर जयंती और गुड फ्राइडे के कारण सोमावर और शुक्रवार को इक्विटी, डेरिवेटिव्स, करेंसी मार्केट, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (EGR) जैसे सभी सेगमेंट्स में ट्रेडिंग नहीं होगी। निवेशकों और ट्रेडर्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने ट्रेडिंग प्लान को इस सप्ताह के कम सत्रों को ध्यान में रखते हुए तैयार करें।14 अप्रैल 2025 (सोमवार) को डॉ. बी.आर. अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी, जो भारतीय संविधान के निर्माता की जयंती है। इस दिन ट्रेडिंग पूरी तरह बंद रहेगी और अगला सत्र 15 अप्रैल मंगलवार को शुरू होगा।संबंधित खबरें18 अप्रैल, 2025 (शुक्रवार) को गुड फ्राइडे के कारण सप्ताह की दूसरी छुट्टी होगी, जिससे हफ्ते की शुरुआत और अंत, दोनों ही दिन बाजार बंद रहेंगे।NSE की अप्रैल 2025 की छुट्टियां10 अप्रैल (गुरुवार): श्री महावीर जयंती (पहले ही मनाई जा चुकी है)14 अप्रैल (सोमवार): डॉ. बी.आर. अंबेडकर जयंती18 अप्रैल (शुक्रवार): गुड फ्राइडेआगे कब-कब बंद रहेगा शेयर बाजार1 मई (महाराष्ट्र दिवस), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 27 अगस्त (गणेश चतुर्थी), 2 अक्टूबर (गांधी जयंती), 21–22 अक्टूबर (दिवाली), 5 नवंबर (प्रकाश गुरुपर्व), और 25 दिसंबर (क्रिसमस) में शेयर बाजार बंद रहेगा। निवेशकों के लिए यह जरूरी है कि वे अपनी रणनीतियों को इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए तय करें ताकि बाजार में किसी भी तरह की अनिश्चितता से बचा जा सके।8th Pay Commission: सरकार CGHS के बदले लाएगी नई हेल्थकेयर स्कीम! केंद्रीय कर्मचारि

Leave A Reply

Your email address will not be published.