Stock Market Holiday: आज महावीर जयंती के कारण बंद रहेगा शेयर बाजार, BSE-NSE में नहीं होगा कारोबार – stock market holiday share market will today 10 april 2025 thursday due to mahavir jayanti
Stock Market Holiday in April 2025: आज 10 अप्रैल को शेयर मार्केट बंद रहेगा। गुरुवार को महावीर जयंती के कारण स्टॉक मार्केट बंद रहने वाला है। आज NSE, BSE और MCX में कारोबार नहीं होगा। इस महीने अप्रैल में शेयर बाजार शनिवार-रविवार के अलावा तीन दिन बंद रहने वाला है। पहली छुट्टी आज महावीर जयंती की है। इन छुट्टियों के कारण दो लंबे वीकेंड का मौका भी आम लोगों को मिल रहा है।आज गुरुवार 10 अप्रैल को बंद रहेगा शेयर बाजारगुरुवार 10 अप्रैल को महावीर जयंती है। महावीर जयंती जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्मदिवस के रूप में मनाई जाती है। यह पर्व जैन समुदाय के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। यही कारण है कि स्टॉक मार्केट बंद रहेगा।संबंधित खबरेंअप्रैल 2025 में शेयर बाजार की छुट्टियांनेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) अप्रैल में इन तारीखों पर बंद रहेगा।10 अप्रैल (गुरुवार): महावीर जयंती14 अप्रैल (सोमवार): डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती18 अप्रैल (शुक्रवार): गुड फ्राइडेये सभी छुट्टियां इक्विटी, डेरिवेटिव्स और करेंसी ट्रेडिंग सेगमेंट्स पर लागू होंगी।आने वाले महीनों शेयर मार्केट कब-कब बंद रहेगा1 मई (गुरुवार): महाराष्ट्र दिवस15 अगस्त (शुक्रवार): स्वतंत्रता दिवस27 अगस्त (बुधवार): गणेश चतुर्थी2 अक्टूबर (गुरुवार): गांधी जयंती21-22 अक्टूबर (मंगलवार-बुधवार): दिवाली अवकाश5 नवंबर (बुधवार): प्रकाश पर्व25 दिसंबर (गुरुवार): क्रिसमसSBI ने बदले ATM से पैसे निकालने के नियम, अब बस इतनी बार फ्री निकाल पाएंगे एटीएम पैसा