Stock Market Live Updates: सेंसेक्स 315अंक चढ़ा, निफ्टी 23450 के ऊपर, बैंक निफ्टी 51000 के निकला पार – live stock market today march 24 updates bse nse sensex nifty latest news welspun corp ncc mahindra and mahindra dr reddys share price
MARCH 24, 2025 / 8:26 AM ISTStock Market Live Updates:एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की बाजार पर रायएलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी में फॉलिंग ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट के बाद तेजी जारी है। इस साथ ही मार्केट सेंटिमेंट भी पॉजिटिव है। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान,निफ्टी को 21-वीक एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा,जो 23,382 पर स्थित है। 23,400 से ऊपर जाने पर निफ्टी में 200 अंकों की और बढ़त आ सकती है। इसके लिए अगला रेजिस्टेंस 23,600 पर है। 23,600 से सभी ऊपर एक स्पष्ट ब्रेकआउट रैली के दूसरे फेज को ट्रिगर कर सकता है। दूसरी ओर 23,400 से ऊपर जाने में विफल रहने पर निकट अवधि में निफ्टी में कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है।