Stock Market Picks: बाजार में कमाना है प्रॉफिट, एक्सपर्ट्स से जानें किन शेयरों में बनेगा डबल मुनाफा – stock market picks if you want to earn profit in the market know from experts which stocks will make double profit
Stock Market Picks: बाजार में लगातार तीसरे दिन खरीदारी का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी फ्लैट लेकिन बैंक निफ्टी में 300 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी आई। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रौनक देखने को मिल रही है। INDIA VIX 5% फिसला है। सरकारी बैंकों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट उछला है। इंडियन बैंक, BOI और बैंक ऑफ बड़ौदा 2% चढ़े। साथ ही रियल्टी और NBFCs में भी खरीदारी रही। वहीं ऑटो और मेटल शेयरों में आज हल्का दबाव देखने को मिला। APM गैस आवंटन में कटौती से गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। MGL करीब 6 परसेंट टूटकर वायदा का टॉप लूजर बना। साथ ही IGL का शेयर भी करीब 3 परसेंट नीचे गिरा। दोनों कंपनियों ने कहा-कम गैस से मुनाफे पर असर पड़ेगा। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।प्रकाश गाबा की पसंदOracle Financial Services -प्रकाश गाबा Oracle Financial Services के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 7750 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 8000 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।संबंधित खबरेंमानस जयसवाल की पसंदBHEL – मानस जयसवाल BHEL के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 218.50 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 228 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।राजेश सातपुते की पसंदCDSL (Fut)- राजेश सातपुते CDSL के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1190 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1280-1300 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।आशीष बहेती की पसंदMaruti Suzuki- आशीष बहेती Maruti Suzuki के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 11650 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 12100-12300 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।प्रशांत सावंत की पसंदDixon Tech- आशीष बहेती Dixon Tech के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 14700 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 15500 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।धर्मेश कांत की पसंदBank of India- आशीष बहेती Bank of India के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 140 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।