ट्रेंडिंग
Stock Market: 21 अप्रैल को कैसी रह सकती है बाजार की चाल - stock market outlook for 21st april 2025 w... इस देश में अब बच्चे नहीं देख पाएंगे TikTok, Facebook और Instagram, लेकिन YouTube को मिली छूट, जानें ... RBI ने तीन बड़े बैंकों पर लगाया भारी जुर्माना, क्या ग्राहकों पर भी होगा असर? - rbi fines pnb idfc ko... अब हर महीने की 28 तारीख को आएगा IIP आंकड़ा, टाइमलाइन घटाकर 28 दिन की गई - ministry of statistics and... Jio Financial Services Q4 Results: मार्च तिमाही में रेवेन्यू 18% बढ़ा, ₹0.50 के फाइनल डिविडेंड का ऐल... भारत की पब्लिक हेल्थ पॉलिसी में क्यों खेलों को शामिल करना चाहिए! - why sports should be included in ... Sunscreen War: एड, बयानबाजी, मुकदमा और फिर सुलह, HUL-Honasa के बीच खत्म हुआ सनस्क्रीन संग्राम - suns... फेडरल बैंक ने रिवाइज किया FD पर ब्याज, चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट - federal bank latest fixed dep... MI vs SRH Live Score IPL 2025: मुंबई के गेंदबाजों के सामने हैदराबाद की धीमी शुरुआत, तीन ओवर में बने ... अक्षय तृतीया से पहले रिकॉर्ड हाई पर सोना! लेकिन चांदी देगी ज्यादा फायदा, निवेश का बेस्ट टाइम, जानिये...

Stock Market Strategy: क्या आज फिर मचेगा बाजार में कोहराम, टैरिफ टेंशन के बीच बाजार में अब क्या होनी चाहिए निवेश रणनीति – stock market strategy will there be chaos in the market again today what should be the investment strategy in the market amid tariff tension

6

Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि इस बाजार में ओवरनाइट कोई पोजीशन बिना हेजिंग के नहीं लेकर जाएं। गिफ्ट निफ्टी को देखकर न तो खून जलाएं, न खुश हों। बाजार 9:15 पर खुलेगा और 3:30 पर ही बंद होगा। जो करना है आपको 9:15-3:30 ही करना है। ओवरनाइट पोजीशन सिर्फ वहां रखें जहां sectoral tailwind है। इस समय sectoral tailwind सिर्फ एक सेक्टर में है। वह सेक्टर है जहां कच्चा तेल रॉ मैटेरियल है। इसमें जोड़ दीजिए कंपनियां जिनका बहुत ज्यादा एक्सपोर्ट नहीं है। HPCL, BPCL, IOC, पेंट कंपनियां और इंटरग्लोब कुछ ऐसे नाम हैं। इन सब कंपनियों में आप फंसेंगे नहीं, भले ही ग्लोबल मार्केट खराब हो।उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी के लिए आज सबसे महत्वपूर्ण है 22,270 यानी कल का निचला स्तर है। अगर ये स्तर टूटा तो दिक्कत बढ़ेगी, वरना रिकवरी भी आ सकती है।यह है वर्चस्व की लड़ाईअनुज सिंघल ने कहा कि इस समय अमेरिका और चीन में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। इस लड़ाई में बाकी देश पिट रहे हैं। हमारी इकोनॉमी बड़ी है और काफी हद तक आत्मनिर्भर है। अगर हमने कुछ गड़बड़ नहीं की तो हम कम गिरेंगे, ज्यादा चलेंगे। टैरिफ से ज्यादा बड़ा संकेत आने वाला नतीजों का मौसम है। अगर सिर्फ टैरिफ की वजह से गिरे, तो हर गिरावट पर खरीदें। लेकिन अगर नतीजों में सुधार नहीं हुआ, तो दर्द बढ़ सकता है। आज बाजार को फिर से निचले स्तरों पर सपोर्ट मिलना चाहिए। आज हमारे पास काफी पॉजिटिव संकेत भी हैं। स्काईमेट ने कहा है कि मानसून सामान्य से ऊपर होगा। ब्रेंट क्रूड अब $60 के आसपास आ चुका है और आज है RBI की मॉनेटरी पॉलिसी भी है, रेट कट का तोहफा मिलना चाहिए।संबंधित खबरेंआज पॉलिसी से क्या उम्मीद करें?आवाज़ MPC में दरों में 25 bps कटौती पर 100% सहमति दिखी, लेकिन stance में बदलाव को लेकर राय अलग-अलग है। अगर पॉलिसी stance न्यूट्रल से बदलकर accommodative हुआ तो बड़ा पॉजिटिव होगा। दरों में कटौती से ज्यादा ध्यान पॉलिसी stance में बदलाव पर होगा। अगर stance न्यूट्रल ही रहा तो रेट कट इतना बड़ा ट्रिगर नहीं। टैरिफ पर RBI के रवैये पर सबसे ज्यादा चर्चा होगी। वैसे RBI के पास टैरिफ पर बोलने के लिए ज्यादा नहीं होगा।तो अब क्या करें निवेशक और ट्रेडर?अनुज सिंघल ने कहा कि राकेश झुनझुनवाला की एक बात मुझे याद आती है। राकेश जी कहते थे कि बाजार में आप शिवाजी मत बनिए। छत्रपति शिवाजी जैसा गुरदा बहुत कम लोगों में होता है। इस बाजार में अगर आप गलत शेयर में फंस गए, तो बुरी तरह फंसेंगे। मैं बार-बार आपको वोडाफोन आइडिया का उदाहरण देता रहूंगा। एक और उदाहरण देता हूं Stanley Lifestyle। अपने हाई से Stanley Lifestyle शेयर आधा हो चुका है । Exicom Tele याद है आपको? 70% गिर चुका है।ये कुछ ऐसे IPO थे जिनकी अब कोई बात नहीं करता। पिछले साल बहुत लोग इनके cheerleaders बने हुए थे। अब मुश्किल के वक्त इनकी कोई बात नहीं कर रहा है। इस समय पैसा सिर्फ अच्छे शेयरों में डालें। एक तरीका है- हर गिरावट पर निफ्टी का ETF लीजिए। अपनी SIP को बंद मत कीजिए। ये सबसे खराब समय SIP बंद करने का होगा। अगर आप ट्रेडर हैं, तो बिना हेज के ट्रेडिंग बिलकुल नहीं करें। रोज अपनी पोजीशन बदल सकते हैं तभी ट्रेड कीजिए।निफ्टी पर रणनीतिअनुज सिंघल का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 22,350-22,400 (ऑप्शन जोन) पर है। सबसे अहम सपोर्ट 22,250-22,300 (कल का निचला स्तर) पर है। पहले घंटे में कोई भी ट्रेड लेने से बचें। देखना जरूरी है कि क्या निफ्टी 22,350 के ऊपर टिक रहा है या नहीं। इस बाजार में गलत ट्रेड्स पर पैसा जबरदस्त टूटेगा । बाजार आपको सीधा 300-400 अंकों का झटका देगी। इस बाजार में आप SL नहीं लगा पाएंगे। जरूरी नहीं है कि हर बाजार में पैसा बनाना है।निफ्टी बैंक पर रणनीतिअनुज सिंघल ने कहा कि बैंक निफ्टी अभी भी ज्यादा मजबूत है। अगर रिकवरी आई तो बैंक ही लीड करेंगे। बैंक निफ्टी में ट्रेड पॉलिसी के बाद लेंगे। अगर 49,500-50,000 बचा तो बड़ा पॉजिटिव होगा। लेकिन बैंक निफ्टी में आपको SL काफी नीचे रखना होगा।(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.