ट्रेंडिंग
Business Idea: इस सुपरहिट बिजनेस में है 5 गुना मुनाफा, फटाफट करें शुरू, होगी बंपर कमाई - business id... 1 मई 2025 से ATM से पैसे निकालना होगा महंगा, HDFC, PNB और IndusInd Bank ने जारी किए नए चार्ज - new r... Bank Holiday: आज इन राज्यों में परशुराम जयंती के कारण बंद रहेंगे बैंक, यहां खुलेंगी ब्रांच, चेक करें... 1 मई से ATM से पैसा निकालना महंगा - how much charges will be increased by rbi on atm transaction and... होम लोन लेकर घर खरीदें या किराए पर रहें! - which is better buy home on a home loan or rent one watch... Ayushman Vay Vandana: दिल्ली में बुजुर्गों को मुफ्त में मिलेगा ₹10 लाख का हेल्थ कवर, जानें लाभ उठाने... 53,984 रुपये की होम लोन EMI या 53,984 का SIP? जानिये घर खरीदने के लिए क्या है बेस्ट! - buying a hous... Gold Rate Today: क्या आपको भी लगता है कि गोल्ड 140000 प्रति 10 ग्राम तक नहीं जाएगा? तो यह रिपोर्ट पढ... Gold: क्या आप पुराने बिना हॉलमार्क वाले सोने के गहने बेच सकते हैं? यहां जानिये नए नियम - gold price ... खुशखबरी! इस महीने से बढ़ जाएगी आपकी इनहैंड सैलरी, टैक्स रिबेट और नए स्लैब से मिलेगा फायदा - in hand ...

Stock Market Today: सेंसेक्स लुढ़का, फिर भी निवेशकों की ₹3 लाख करोड़ से अधिक बढ़ गई संपत्ति, इन शेयरों ने दिखाया दम – share market today investors wealth jumps 3 lakh crore as midcap smallcap stock outperformes sensex nifty

23

Share Market Today: सेंसेक्स और निफ्टी आज 20 फरवरी को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। लेकिन छोटे और मझोले शेयरों में निचले स्तर पर आज जमकर खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.18 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.32 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज 3 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक बढ़ गई। सेक्टोरल इंडेक्स के मोर्चे पर मिला-जुला रुझान रहा। निफ्टी बैंक और निफ्टी प्राइवेट बैंक में आधे प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। हालांकि दूसरी ओर ऑयल एंड गैस, ऑटो, मेटल, रियल्टी और पीएसयू बैंक के शेयरों में तेजी रही और सभी 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए।कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 203.22 अंक या 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 75,735.96 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 19.75 अंक या 0.086 फीसदी लुढ़ककर 22,913.15 के स्तर पर बंद हुआ।निवेशकों ने ₹3.09 लाख करोड़ कमाएबीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 20 फरवरी को बढ़कर 404.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 19 फरवरी को 401.78 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.09 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.09 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।संबंधित खबरेंसेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजीबीएसई सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें एनटीपीसी (NTPC) के शेयरों में 3.32 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), टाटा स्टील (Tata Steel) और टाटा मोटर्स (Tata Motors)के शेयर 1.33 फीसदी से लेकर 3.01 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावटवहीं सेंसेक्स के बाकी 17 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी एचडीफएसी बैंक (HDFC Bank) का शेयर 2.35 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एचसीएल टेक (HCL Tech) और आईटीसी (ITC) के शेयरों में 1.06 फीसदी से लेकर 1.81% तक की गिरावट देखी गई।सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-2,669 शेयरों में रही तेजीबॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,053 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,669 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,273 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 111 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 56 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 155 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।यह भी पढ़ें- BEL Share Price: नवरत्न कंपनी का शेयर 3% उछला, ₹1292 करोड़ के ऑर्डर्स से मिला बूस्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.