ट्रेंडिंग
Multibagger Stock: 5 साल में 4000% रिटर्न, 2 साल में 1188% चढ़ी कीमत; अब NSE पर लिस्ट होने की तैयारी... Bank Holiday: कल गुरुवार को बंद रहेंगे सभी बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है 10 अप्रैल की छुट्टी - ban... US Markets: टैरिफ में 90 दिन की राहत से अमेरिकी शेयर बाजार झूमा, Dow Jones में 5 साल की सबसे बड़ी रै... Aadhar New App: अब होटल या यात्रा में आधार फोटोकॉपी की जरूरत नहीं, नया ऐप करेगा काम आसान - aadhaar v... IndiGo ने दुनिया की सबसे मूल्यवान एयरलाइन बनकर रचा इतिहास, शेयरों पर भी दिखा असर - indigo most valua... बैंक ऑफ बड़ौदा ने लॉन्च की नई FD योजना! BoB Square Drive स्कीम 444 दिनों में देगी 7.75% इंटरेस्ट - b... Tariff War: चीन के 84% के दांव पर डोनाल्ड ट्रंप का पारा हुआ और हाई, टैरिफ बढ़ाकर कर दिया 125% - dona... April Long Weekend: कल 10 अप्रैल से शुरू हो रहा है 5 दिनों का लॉन्ग वीकेंड! तुरंत प्लान बनाने के लिए... Stock Market: 11 अप्रैल को कैसी रह सकती है बाजार की चाल - stock market outlook for 11th april 2025 w... मुंबई में CNG और PNG हुई महंगी, अब चुकाना होगा इतना ज्यादा दाम - cng and png price hike in mumbai ch...

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर – stock market today-top 10 news-market outlook for april 07-trends in the gift nifty

6

Market overview : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के 7 अप्रैल को गैप-डाउन खुलने की संभावना है। गिफ्ट निफ्टी आज सुबह कुछ समय पहले 22,167.50 के आसपास लाल निशान में कारोबार करते हुए कुछ ऐसे ही संकेत दे रहा था। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो 4 अप्रैल को बेंचमार्क इंडेक्स लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में दबाव में रहे थे। ट्रम्प के टैरिफ के कारण, निफ्टी 23,000 से नीचे फिसल गया था और सेंसेक्स में 900 अंकों से अधिक की गिरावट देखने को मिली थी। बीएसई मिड और स्मॉलकैप दोनों 3 फीसजी से अधिक नीचे बंद हुए थे। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 930.67 अंक या 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 75,364.69 पर और निफ्टी 345.65 अंक या 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 22,904.45 पर बंद हुआ। फार्मा इंडेक्स सहित सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।गिफ्ट निफ्टीसंबंधित खबरेंगिफ्ट निफ्टी 22056 के आसपास भारी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है, जो दिन की शुरुआत गिरावट के साथ होने का संकेत दे रहा है। फिलहाल यह 906.50 अंक यानी 3.95 फीसदी की गिरावट के साथ 22,056.00 के आसपास नजर आ रहा हैएशियाई बाजारसोमवार को एशियाई शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखन को मिल रही है। ग्लोबल ट्रेड वॉर की आशंका के कारण वॉल स्ट्रीट वायदा में भारी गिरावट आई। निवेशकों का अनुमान है कि मंदी के बढ़ते जोखिम के कारण मई की शुरुआत में ही अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती हो सकती है। गिफ्ट निफ्टी 906.50 अंक यानी 3.95 फीसदी की गिरावट के साथ 22,056.00 के आसपास नजर आ रहा है। निक्केई में 2,188.74अंक यानी 6.93 फीसदी की गिरावट दिख रही है। स्ट्रेट टाइम्स में 7.02 फीसदी और हैंगसेंग में 9.62 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। ताइवान के बाजार 9.69 फीसदी नीचे आ गए हैं। कोस्पी 4.69 फीसदी टूट गया है। शांघाई कम्पोजिट भी करीब 6 फीसदी नीचे है।अमेरिकी बाजारों में कमजोरीशुक्रवार को वॉल स्ट्रीट में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। नैस्डैक कंपोजिट बेयर मार्केट के दौर में चला गया है। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में भी बड़ा करेक्शन हुआ। बढ़ते ट्रेडवॉर ने महामारी के बाद से बाजार को सबसे बड़ा नुकसान पहुंचाया है। नैस्डैक शुक्रवार को 962.82 अंक या 5.82% गिरकर 15,587.79 पर बंद हुआ था। वहीं, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 2,231.07 अंक या 5.50% गिरकर 38,314.86 अंक पर आ गया। जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स 322.44 अंक या 5.97% गिरकर 5,074.08 अंक पर बंद हुआ थाजो 11 महीनों में इसका सबसे निचला स्तर है।FII और DII फंड फ्लोविदेशी संस्थागत निवेशक 4 अप्रैल को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में नेट सेलर बने रहे और उन्होंने 3483 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर,पिछले पांच दिनों तक शुद्ध बॉयर बने रहने के बाद, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी इसी दिन 1720 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।यूएस बॉन्ड यील्ड में गिरावटअमेरिका का 10 ईयर ट्रेजरी यील्ड 155 बेसिस प्वाइंट घटकर 4 फीसदी पर आ गया है। 2 ईयर ट्रेजरी यील्ड 155 बेसिस प्वाइंट घटकर लगभग 3.5 फीसदी पर आ गया है।डॉलर इंडेक्सअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दुनिया पर टैरिफ लगाए जाने के बाद सोमवार को निवेशकों ने डॉलर की बिकवाली की और येन तथा स्विस फ्रैंक जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में पैसा लगाया। विभिन्न मुद्राओं के मुकाबले डॉलर 0.2 फीसदी से अधिक गिरकर 102.7 पर आ गया,जबकि पिछले सप्ताह इसमें 1 फीसदी की गिरावट आई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.