Stock Market: इन शेयरों पर फोकस से बनेगा पैसा, अच्छी कमाई कराएंगे आज के ये बिग स्टॉक्स – stock market money will be made by focusing on these stocks these big stocks of today will help you earn good money
मंथली एक्सपायरी के दिन कमजोर शुरूआत के बाद बाजार में रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी 23550 के करीब पहुंचा है। बैंक निफ्टी में करीब 350 प्वाइंट की मजबूती दिखा रहा है । ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।फोकस में अशोक लेलैंड (RED)अनुज सिंघल ने कहा कि प्रोमोटर हिंदुजा ने कंपनी का 10.21% हिस्सा गिरवी रखा। मैनेजमेंट ने कहा शेयर गिरवी रखे जाने की वजह नहीं जानते हैं। मैनेजमेंट से सवाल पूछा गया था क्या इंडसइंड बैंक के लिए शेयर गिरवी रखे गए। मैनेजमेंट ने गिरवी शेयरों पर किसी तरह की जानकारी नहीं दी।इंफोसिस पर फोकस (GREEN)अनुज सिंघल इंफोसिस पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका कहना है कि इनकम टैक्स विभाग से `2949 करोड़ का रिफंड मिलने की उम्मीद है। 2016-17 और 2019-20 के लिए रिफंड की उम्मीद है । रिफंड की रकम की कंपनी FY25 पर असर की समीक्षा करेगी। नैस्डेक और ट्रंप Trump tantrum का असर देखना होगा।फोकस में TATA TECH, KPIT(RED)ट्रंप के टैरिफ अटैक से ऑटो और IT पर असर संभव है। US ने विदेशी कारों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।अनुज सिंघल ने कहा कि चार्ट पर शेयर कमजोर है। डेली चार्ट पर डेथ क्रॉसओवर बना है। 50 DMA ने 200 DMA को ऊपर से काटा है। वायदा में शॉर्ट बिल्ड अप नजर आया है।चार्ट पर शेयर बेहद कमजोर है। शेयर मेक या ब्रेक स्थिति में पहुंचा है। सभी मूविंग एवरेज के नीचे फिसला है। मार्च 2020 की अहम ट्रेंडलाइन पर शेयर पहुंचा है। OI एक तिमाही के ऊपरी स्तर पर पहुंचा है। वायदा में शॉर्ट पोजिशन बनी ।Stock Market Strategy:क्या बाजार में डबल टॉप बन चुका है, अनुज सिंघल से जानें निवेशकों को क्या करना चाहिए(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।