ट्रेंडिंग
MI vs RCB Live Score, IPL 2025: जसप्रीत बुमराह की वापसी, मुंबई ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी RCB... EPFO ने कैसे आसान किया PF का पैसा ऑनलाइन निकालने का प्रोसेस, समझिए पूरी डिटेल - epfo pf online withd... दिल्ली मेट्रो में युवक ने ग्लास में पी शराब और अंडे भी खाया! वीडियो वायरल होने के बाद सामने आई ये सच... Gold Crash: शेयर मार्केट क्रैश, गोल्ड में गिरावट! चढ़ने के समय भी गिर रहा है सोना, आखिर क्यों? - sha... IT शेयर इस साल अब तक 25% से ज्यादा टूटे, क्या अमेरिकी टैरिफ के बाद और खराब होने वाली है हालत? - it s... Stock Market Fall: आखिर Nifty Metal Index क्यों ज्यादा गिरा? आज 10 लाख रुपये का निवेश कहां करने पर होगी छप्परफाड़ कमाई? जानिए एक्सपर्ट का जवाब - stock markets wh... Breaking News: आम लोगों को झटका! सरकार ने 50 रुपये महंगा किया LPG सिलेंडर - lpg price hike governmen... Breaking News: सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपये बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी, क्या आम लोगों को लगेगा झटका? -... Mumbai Weather Forecast: बारिश के बाद उमस और गर्मी ने मुंबई को अप्रैल में ही किया बेहाल, IMD ने जारी...

Stock Markets: मार्केट जब धड़ाम होता है तभी निवेश करने से मोटा पैसा बनता है, जानिए अभी आपको क्या करना चाहिए – stock markets fall when markets crash you get opportunity to invest know what should you do now

1

इंडियन स्टॉक मार्केट्स में 7 अप्रैल को आई गिरावट ने निवेशकों को हैरान कर दिया है। खासकर नए निवेशकों को इस गिरावट से बड़ा झटका लगा है। एक झटके में इंडियन मार्केट्स 10 महीने के निचले स्तर पर आ गए हैं। खास बात यह कि निफ्टी 22000 के सपोर्ट लेवल से नीचे चला गया है। यह मार्केट के गंभीर संकट में फंसने का संकेत है। सवाल है कि इनवेस्टर्स को अभी क्या करना चाहिए?ऐसी गिरावट का मौका 5-10 साल में एक बार आता हैएक्सपर्ट्स का कहना है कि यह निवेश का शानदार मौका है। ऐसा मौका 5-10 में सालों में एक बार आता है। इससे पहले साल 2020 में मार्च में ऐसा मौका आया था, जब कोविड की महामारी ने दस्तक दी थी। तब जिन निवेशकों ने मार्केट में निवेश किया था, आज वे रुपये के ढेर पर बैठे हुए हैं। कई निवेशकों का पैसा तो 7-8 गुना तक हो गया। 7 अप्रैल की गिरावट (Market Crash) भी निवेशकों के लिए एक बड़ा मौका है। उन्हें डरने की जगह इस मौके का फायदा उठाने के बारे में सोचना चाहिए।संबंधित खबरेंयह लंबी अवधि के लिए निवेश करने का सही मौकाब्रोकरेज फर्म जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट वीके विजय कुमार ने कहा, “दुनियाभर में स्टॉक मार्केट्स में गिरावट देखने को मिली है। यह कोई नहीं बता सकता कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी के बाद क्या होगा। अभी निवेशकों के लिए देखो और इंतजार करो की पॉलिसी बेस्ट रहेगी।” उधर, मास्टर कैपिटल सर्विसेज का विष्णु कांत उपाध्याय का कहना है कि शॉर्ट टर्म में मार्केट में उतारचढ़ाव जारी रह सकता है। ऐसे में लंबी अवधि के लिहाज से यह निवेश करने का सही मौका है।निवेशकों को ये बातें समझने की जरूरतवीएसआरके कैपिटल गे डायरेक्टर स्वप्निल अग्रवाल ने कहा कि निवेशकों को कुछ बातें ध्यान में रखने की जरूरत है। पहला, ट्रंप का यह टैरिफ ज्यादा समय तक जारी रहने वाला नहीं है। दूसरा, इंडिया अपेक्षाकृत मजबूत स्थिति में है। इसकी वजह यह है कि अमेरिका को इंडिया का निर्यात बहुत ज्यादा नहीं है। इसकी इंडिया की जीडीपी में सिर्फ 2 फीसदी हिस्सेदारी है। तीसरा, इंडिया ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहा है। उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच इस मसले पर जल्द डील हो सकती है।यह भी पढ़ें: Fiem Industries Stocks: एक साल पहले के भाव पर मिल रहा यह शेयर, ऐसा मौका दोबारा नहीं मिलेगाम्यूचुअल फंड के रास्ते करे मार्केट में निवेशMirae Asset Capital के मनीष जैन ने कहा कि इंडिया की लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी पर किसी तरह का असर नहीं पड़ा है। FY25 में इंडिया की जीडीपी 6.5 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है। स्वप्निल अग्रवाल का कहना है कि अभी इनवेस्टर्स नया SIP शुरू कर सकते हैं। इससे लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार करने में मदद मिलेगी। शेयरों या म्यूचुअल फंड्स में निवेश से तब मोटी कमाई होती है, जब बड़ी गिरावट के मौके पर निवेशक एंट्री करते हैं। हर बड़ी गिरावट के बाद मार्केट रिकवर करता है। 2020 का मार्च इसका उदाहरण है, जब कोविड की वजह से मार्केट धड़ाम हो गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.