ट्रेंडिंग
04 April 2025 Panchang: आज है चैत्र शुक्ल पक्ष की सप्तमी  तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय ... RBI 9 अप्रैल को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी कर सकता है, जानिए इसकी वजह - rbi may cut repo... Trump Tariffs Impact: अमेरिकी बाजार में हाहाकार! S&P 500 4% से ज्यादा लुढ़का, 2 लाख करोड़ डॉलर स्वाह... PPF अकाउंट होल्डर्स के लिए Good News! नॉमिनी बदलने पर नहीं लगेगा चार्ज - good news for ppf account h... BIMSTEC Summit 2025: थाईलैंड में डिनर के दौरान एक साथ बैठे पीएम मोदी और बांग्लादेश सरकार के प्रमुख म... Airport Rules change: फ्लाइट में हैंडबैग में नहीं रख सकते ये दवाई! बदल गए हैं एयरपोर्ट के नियम - air... Trump Reciprocal Tariffs: ट्रंप ने इस फार्मूले से तय किए चीन पर 34% और भारत पर 27% टैरिफ रेट - how t... होम रेनोवेशन लोन : कैसे करें अप्लाई? जानिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और कौन से डाक्यूमेंट्स की पड़ेगी ... ट्रंप के टैरिफ से गोल्ड महंगा होगा या सस्ता! - how will trump s reciprocal tariffs impact your inves... IDBI Bank ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा! बढ़ाया स्पेशल एफडी में निवेश का समय - idbi bank extend ...

Stocks to Watch: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर संभलकर, इन शेयरों पर रखें नजर – stocks to watch today south indian bank maruti suzuki pnb dabur in focus on 3 april nifty weekly expiry sensex amid us president donald trump announcement of reciprocal tariff

1

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन भारी गिरावट के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ बम फोड़ दिया है जिसका असर आज मार्केट पर दिख सकता है। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन था। खरीदारी के माहौल में दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 592.93 प्वाइंट्स यानी 0.78% उछलकर 76617.44 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.72% यानी 166.65 प्वाइंट्स की तेजी के साथ 23332.35 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक स्टॉक की लिस्टिंग के साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।प्रोविजनल तिमाही कारोबारी आंकड़ेमार्च तिमाही में डॉबर के मॉडर्न ट्रेड, ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स की ग्रोथ रफ्तार बनी रही तो आम ट्रेड में दबाव बना रहा। एफएमसीजी वॉल्यूम का भी रुझान सुस्त बना रहा। MENA (मिडिल ईस्ट एंड नॉर्थ अफ्रीका) क्षेत्र, इजिप्ट, बांग्लादेश में मजबूत परफॉरमेंस के आसार हैं तो कॉन्स्टैंट करेंसी टर्म में इंटरनेशनल बिजनेस की ग्रोथ दोहरे अंकों में दिख सकती है। घरेलू कारोबार की बात करें तो ‘होममेड’ और ‘बादशाह’ का फूड बिजनेस बेहतर बना रहा और इसकी ग्रोथ दोहरे अंकों में होने की उम्मीद है। हालांकि डाबर का मानना है कि देर से आने और कम समय तक सर्दियों के चलते और शहरों में सुस्ती के चलते भारत में एफएमसीजी बिजनेस 5-9 फीसदी के बीच रह सकता है। कंसालिडेटेड रेवेन्यू फ्लैट रह सकता है। वहीं मंहगाई और ऑपरेटिंग डीलेवरेज के चलते ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 1.50-1.75 फीसदी सिकुड़ सकता है।संबंधित खबरेंPunjab National Bank Q4 (YoY)मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर पंजाब नेशनल बैंक का ग्लोबल बिजनेस 14% बढ़कर 26.83 लाख करोड़ रुपये, डोमेस्टिक बिजनेस 13.2% उछलकर 25.77 लाख करोड़ रुपये, ग्लोबल डिपॉजिट्स 14.3% उछलकर 15.66 लाख करोड़ रुपये, डोमेस्टिक डिपॉजिट्स 13.3% उछलकर 15.10 लाख करोड़ रुपये, ग्लोबल एडवांसेज 13.6% बढ़कर 11.17 लाख करोड़ रुपये और डोमेस्टिक एडवांसेज 13.2% उछलकर 10.67 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।South Indian Bank Q4 (YoY)मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर साउथ इंडियन बैंक का ग्रॉस एडवांसेज 9.97% बढ़कर 88,447 करोड़ रुपये, रिटेल डिपॉजिट 7.44% उछलकर 1.05 लाख करोड़ रुपये, टोटल डिपॉजिट 5.5% बढ़कर 1.07 लाख करोड़ रुपये और सीएएसए 3.17% उछलकर 33,730 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।ESAF Small Finance Bank Q4 (YoY)मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक टोटल डिपॉजिट्स 17.16% उछलकर 23,277 करोड़ रुपये, टर्म डिपॉजिट्स 13.84% बढ़कर 17,493 करोड़ रुपये, ग्रॉस एडवांसेज 1.08% उछलकर 18,975 करोड़ रुपये और टोटल लोन बुक 0.92% बढ़कर 19,839 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर हिंदुस्तान जिंक का माइन्ड मेटल प्रोडक्शन 4% बढ़कर 3.1 लाख टन पर पहुंच गया लेकिन बिक्री योग्य मेटल का प्रोडक्शन 1% गिरकर 2.7 लाख टन और रिफाइंड जिंक का प्रोडक्शन 3% गिरकर 2.14 लाख टन पर आ गया। इस दौरान रिफाइंड लेड का प्रोडक्शन 6% उछलकर 56,000 टन पर पहुंच गया।Punjab & Sind Bank FY25 (YoY)मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर पंजाब एंड सिंध बैंक का टोटल बिजनेस 11.9% बढ़कर 2.30 लाख करोड़ रुपये, टोटल डिपॉजिट 8.68% उछलकर 1.30 लाख करोड़ रुपये, सीएएसए डिपॉजिट्स 5.39% बढ़कर 40,796 करोड़ रुपये और ग्रॉस एडवांसेज 16.39% उछलकर 1 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।Central Bank of India FY25 (YoY)मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का टोटल बिजनेस 10.75% बढ़कर 7.05 लाख करोड़ रुपये, टोटल डिपॉजिट 7.18% उछलकर 4.13 लाख करोड़ रुपये और ग्रॉस एडवांसेज 16.20% उछलकर 2.92 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर एमओआईएल का मैंगनीज अयस्क उत्पादन 2.7% बढ़कर 18.02 लाख टन, मैंगनीज अयस्क की बिक्री 3.3% उछलकर 15.87 लाख टन और फेरो मैंगनीज प्रोडक्शन 18% बढ़कर रिकॉर्ड 12,000 टन पर पहुंच गया। एक्स्पोलेरटरी कोर ड्रिलिंग भी 22% बढ़कर 1,07,530 मीटर पर पहुंच गई।Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहेंमारुति सुजुकी इंडिया की योजना 8 अप्रैल से 7 मॉडल्स के कार की कीमतें बढ़ाने की है।सेबी ने एचडीएफसी बैंक पर कस्टोडियन एक्टिविटीज से जुड़े कुछ नियमों का पालन नहीं करने को लेकर एडमिनिस्ट्रेटिव वार्निंग लेटर जारी किया है।भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने आकाश मिसाइल सिस्टम के मेंटेनेंस के लिए भारतीय वायु सेना के साथ 593.22 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट किया है। इसे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने ही सप्लाई किया था।किर्लोस्कर ऑयल इंजन को मेक-आई योजना के तहत 6MW क्षमता के मध्यम गति वाले समुद्री डीजल इंजन के डिजाइन और विकास के लिए भारतीय नौसेना से 270 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।एल्प्रो इंटरनेशनल ने पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में अपनी शेष हिस्सेदारी (1.63 करोड़ इक्विटी शेयरों में से) 134.4 करोड़ रुपये में बेच दी।Interarch Building Productsइंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स को एक नए ग्राहक से 30,000 मीट्रिक टन के कार्य सहित 300 करोड़ रुपये से अधिक के खरीद ऑर्डर के लिए लेटर ऑफ इंटेंट मिला है। ऑर्डर में प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग सिस्टम का डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई और निर्माण शामिल है।वीवीआईपी इंफ्राटेक को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में सरकारी विभागों से 414 करोड़ रुपये के इंफ्रास्ट्रक्चर का काम मिला है।Mahindra Lifespace Developersमहिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स को लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स, अंधेरी वेस्ट, मुंबई में दो आवासीय सोसायटियों के रीडेवलपमेंट का काम मिल सकता है। यह प्रोजेक्ट 1,200 करोड़ रुपये का है।जीई पावर इंडिया को तालचेर साइट के लिए जनरेटर पार्ट्स की सप्लाई के लिए एनटीपीसी से 38.2 करोड़ रुपये के खरीद ऑर्डर मिले हैं।Authum Investment & Infrastructureऑथम इंवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर ने वास इंफ्रा को 86.04 करोड़ रुपये में अधिग्रहण के लिए सफल रिजॉल्यूशन प्लान किया है।लुपिन की सहायक कंपनी लुपिन हेल्थकेयर (यूके) ने 1.23 करोड़ ब्रिटिश पौंड में रेनसाइंस फार्मा, यूनाइटेड किंगडम की पूरी शेयर कैपिटल के अधिग्रहण करने के लिए डेफिनिटिव एग्रीमेंट किया है।रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आंध्र प्रदेश के कनिगिरी में पहले रिलायंस कंप्रेस्ड बायो-गैस (सीबीजी) प्लांट की नींव रखी। यह प्लांट 139 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश के साथ विकसित किया जा रहा है। आंध्र प्रदेश में 65,000 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ 500 प्रोजेक्ट्स की सीरीज में यह पहली है।अमित सिंह ने व्यक्तिगत कारणों से 30 मई से पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के मुख्य लोक अधिकारी (कार्य प्रमुख) के पद से इस्तीफा दे दिया है। 31 मई से उनकी जगह सतीश कुमार सिंह लेंगे।Caplin Point Laboratoriesकैपलिन प्वाइंट लैबोरेटरीज की सहायक कंपनी कैपलिन प्वाइंट फार ईस्ट, हांगकांग के बोर्ड सदस्यों ने सभी शेयरों की खरीद के जरिए नियोएथिकल्स चिली स्पा में निवेश को मंजूरी दे दी।शैलेंदर सिंह बिड़ला ने 7 अप्रैल से आस्क ऑटोमोटिव के सीईओ (ऑपरेशंस)-एल्युमिनियम लाइटवेटिंग प्रिसिजन सॉल्यूशंस (एएलपीएस) और केबल डिवीजन के पद से इस्तीफा दे दिया है।बोरोसिल के बोर्ड ने कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी स्टाइलनेस्ट इंडिया के जरिए राजस्थान में वैक्यूम-इंसुलेटेड स्टेनलेस-स्टील फ्लास्क, बोतलों और कंटेनरों के लिए एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट सेटअप करने को मंजूरी दे दी है। इस पर 40 करोड़ रुपये का खर्च होने का अनुमान है।टीसी नीदरलैंड के बोर्ड ने टाटा कम्युनिकेशंस की प्रत्यक्ष रूप से पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस इंटरनेशनल पीटीई (टीसी सिंगापुर) से 1.67 करोड़ यूरो के अपने शेयरों को वापस खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। टीसी नीदरलैंड्स शेयर बायबैक के बाद टाटा कम्युनिकेशंस की प्रत्यक्ष रूप से पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी।Chennai Petroleum Corporationसरकार ने 2 अप्रैल से एच शंकर को चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन का एमडी नियुक्त किया है। नियुक्ति के समय एच शंकर कंपनी के टेक्निकल डायरेक्टर थे और एमडी का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे।हिंदुस्तान कॉपर ने सहयोग और सूचना के आदान-प्रदान के लिए कॉरपोरेशन नेशनल डेल कोबरे डी चिली (Corporacion Nacional Del Cobre De Chile-CODELCO)) के साथ एक समझौता किया है।फोर्टिस हेल्थकेयर ने फोर्टिस मार्क्स के लिए सफल बोली लगाई है।सिम्प्लेक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर ने नॉन-असाइनी लेंडर्स के साथ एकमुश्त समझौता किया है। इस समझौते में नॉन-असाइनी लेंडर्स के 14.56% में से 6.27% को शामिल किया गया है।दयाशंकर पटेल ने व्यक्तिगत कारणों से 15 अप्रैल से बजाज हेल्थकेयर के मुख्य वित्तीय अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है।ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स की सहायक कंपनी इकोहोल्ड एनवी ने 31 मार्च से 2.2 लाख डॉलर में इको वर्ल्डवाइड (जापान) में अतिरिक्त 10% हिस्सेदारी हासिल कर ली है। अधिग्रहण के बाद इकोहोल्ड एनवी के पास इको वर्ल्डवाइड (जापान) में 100% हिस्सेदारी है।धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स के बोर्ड ने कंपनी का नाम धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स से दिविजा बायो ऑर्गेनिक्स में बदलने को मंजूरी दे दी है। हालांकि इसके लिए अभी शेयरधारकों की मंजूरी भी लेनी होगी।बल्क डील्सपीजी फॉइल्स ने श्री अहिंसा नेचुरल्स के 5.76 लाख शेयर, जेनेसिस ग्रैंड जनरल ट्रेडिंग एलएलसी ने 2.16 लाख शेयर और वरदा ट्रेडिंग ने 140 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 3.6 लाख शेयर खरीदे हैं। वहीं वीबीक्यूब वेंचर्स फंड ने इसी भाव पर 1.32 लाख शेयर बेचे हैं। इसके शेयरों की 2 अप्रैल को एनएसई एसएमई पर एंट्री हुई थी।एजिस इन्वेस्टमेंट फंड ने 499.94 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर ब्राइट आउटडोर मीडिया के अतिरिक्त 2.7 लाख शेयर खरीदे। वहीं आशीष पन्नालाल नंदा 499.86 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर अपने पास के सभी 2.7 लाख शेयर बेच दिए।आज आईडेटिएक्सवेब के शेयरों की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।आज यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो एसएएल ऑटोमोटिव के बोनस की एक्स-डेट है।डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

Leave A Reply

Your email address will not be published.