Stocks to Watch: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर भी रहेगी तेजी? इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर – stocks to watch today hero motocorp zydus life lupin sonata software dalmia bharat paytm infosys angel one wipro in focus on 17 april on nifty weekly expiry sensex trump tariff
Stocks to Watch: लगातार तीन कारोबारी दिनों की तेजी के बाद गिफ्ट निफ्टी से आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले यानी बुधवार 16 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 309.40 प्वाइंट्स यानी 0.40% उछलकर 77044.29 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.47% यानी 108.65 प्वाइंट्स चढ़कर 23437.20 पर बंद हुआ था। तीन कारोबारी दिनों में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 21 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ा है। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजेइंफोसिस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, टाटा एलेक्सी, महिंद्रा ईपीसी इरिगेशन, इंडोसोलर और नेशनल स्टैंडर्ड (इंडिया) आज मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।संबंधित खबरेंइन कंपनियों के तिमाही नतीजे जारीWipro Q4 (Consolidated QoQ)मार्च तिमाही में आईटी कंपनी विप्रो का कंसालिडेटेड प्रॉफिट तिमाही आधार पर 6.6% बढ़कर ₹3,588.1 करोड़, आईटी सर्विसेज रेवेन्यू 0.7% बढ़कर ₹22,445.3 करोड़, आईटी सर्विसेज ईबीआईटी 0.7% उछलकर ₹3,927 करोड़ पर पहुंचा लेकिन ईबीआईटी मार्जिन 17.5% पर स्थिर रहा। इस दौरान टोटल बुकिंग्स कॉन्स्टैंट करेंसी के टर्म में 13.4% उछलकर $395.5 करोड़, आईटी सर्विसेज रेवेन्यू डॉलर के टर्म में 1.2% उछलकर $259.65 करोड़ पर पहुंच गया। अब आगे की बात करें तो कंपनी को उम्मीद है कि जून तिमाही में आईटी सर्विसेज रेवेन्यू तिमाही आधार पर $250.5-255.7 करोड़ के बीच हो सकती है। इसमें कॉन्स्टैंट करेंसी टर्म में 3.5%-1.5% की गिरावट दिख सकती है।आज सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं अक्मे फिनट्रेड (इंडिया) के स्प्लिट की एक्स-डेट है तो गारमेंट मंत्रा लाइफस्टाइल, सिल्फ टेक्नोलॉजीज और तिरुपति टायर्स के राइट्स की एक्स-डेट। वहीं रुषभ प्रिसिजन बियरिंग्स के रिजॉल्यूशन प्लान-सस्पेंशन की भी एक्स-डेट है।आज बिड़लासॉफ्ट, हिंदुस्तान कॉपर, इरेडा, मणप्पुरम फाइनेंस और नेशनल एलुमिनियम कंपनी में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।(यह स्टोरी अभी बढ़ाई जा रही है, और भी स्टॉक्स जोड़े जा रहे हैं, जिनमें आज अधिक हलचल दिख सकती है)