ट्रेंडिंग
SIP में घटा निवेश तो HDFC AMC को लगा झटका, बिकवाली के दबाव में 2% से अधिक टूट गए शेयर - hdfc amc sha... US Inflation: इंडिया और अमेरिका में इनफ्लेशन में बड़ी गिरावट, जानिए यह क्यों आपके लिए है बड़ी खबर - ... Mutual Funds ने फरवरी में इन 10 शेयरों में लगाया सबसे अधिक पैसा, देखें पूरी लिस्ट - top 10 stocks wi... TATA steel news : जेपी मॉर्गन द्वारा टारगेट बढ़ाए जाने के बाद टाटा स्टील के शेयरों में 2% की तेजी - ... गिरावट में भी तनकर खड़ा है Gariel India का स्टॉक, अभी निवेश करने पर हो सकती है तगड़ी कमाई - gariel i... Travel Tips: आधे दाम में मिलेगी फ्लाइट टिकट, बस बुकिंग से पहले याद रखें ये 6 टिप्स - travel tips boo... एसेट मोनेटाइजेशन की रफ्तार तेज, BSNL और MTNL को मिले 13,000 करोड़ रुपए, 13% भागा MTNL  का शेयर - ass... IndusInd Bank में शॉक से बचे ये म्यूचुअल फंड्स, एक महीने पहले ही बेच दिए ₹1600 करोड़ के शेयर - indus... Bank Holiday: होली के दिन शुक्रवार को इन राज्यों में खुले रहेंगे बैंक, जानें RBI ने क्यों किया ऐसा -... Stock Market LIVE Updates : सेंसेक्स, निफ्टी की शुरुआती बढ़त खत्म, एमटीएनएल में 10% की तेजी - live s...

Stocks to Watch: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा – stocks to watch today infosys beml jubilant pharmova bharat electronics nacl industries yatra online swelect energy systems in focus on 13 march on nifty weekly expiry sensex

1

Stocks to Watch: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन आज गिफ्ट निफ्टी से मार्केट की ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। इसके अलावा अमेरिका के साथ-साथ भारत में महंगाई की रफ्तार की सुस्ती के आंकड़े भी सपोर्ट दे रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो बुधवार 12 मार्च को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 72.56 प्वाइंट्स यानी 0.10% फिसलकर 74029.76 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.12% यानी 27.40 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 22470.50 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।Stocks to Watch: इन शेयरों पर आज रहेगी निगाहेंइंफोसिस ने न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) पर लिस्टेड और अमेरिका के सबसे पुराने और बड़े फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस में शुमार सिटीजंस के साथ लंबे समय की रणनीतिक साझेदारी के विस्तार का ऐलान किया है।संबंधित खबरेंबीईएमएल ने सेमी-हाई-स्पीड और सबअर्बन पैसेंजर ट्रेन सेगमेंट्स के साथ-साथ मेट्रो और कम्यूटर रेल मार्केट में अवसरों का मिलकर पता लगाने के लिए सीमेंस इंडिया के साथ एक नॉन-बाइंडिंग एमओयू पर साइन किए हैं। इसके अलावा कंपनी ने स्वदेशी ड्रेजिंग सॉल्यूशंस को मजबूत करने के लिए ड्रैगफ्लो एसआरएल इटली फोर्ज के साथ एक एमओयू पर साइन किए हैं।जुबिलैंट फार्मोवा की अमेरिकी सब्सिडरी जुबिलैंट कैडिस्टा फार्मा को सैलिसबरी में अपने सॉलिड ओरल फॉर्म्यूलेशंस फैसिलिटी के लिए अमेरिकी दवा नियामक एफडी से वालंटरी एक्शन इंडिकेटेड (VAI) से एस्टैब्लिशमेंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट (EIR) मिला है। एफडीए ने इस फैसिलिटी की जनवरी में जांच-पड़ताल की थी। ईआईआर मिलने के बाद जांच सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है। हालांकि यहां से अभी किसी प्रोक्ट्स के बनाए जाने की उम्मीद नहीं है क्योंकि 18 अप्रैल 2024 से यहां मैन्युफैक्चरिंग का काम बंद है।भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने भारतीय वायु सेना को अश्विनी रडार की सप्लाई और सर्विसेज के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ 2,463 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट किया है। इसे मिलाकर कंपनी को इस वित्त वर्ष में कुल 17,030 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं।टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (ऑपरेशंस, कलिंगानगर) राजीव कुमार ने इस्तीफा दे दिया है जो 12 मार्च से प्रभावी हो गया है।वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कर्ज जुटाने की योजना पर विचार करने के लिए एनएचपीसी के बोर्ड की बैठक 19 मार्च को होगी।एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने अपनी सहायक कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी की 105 मेगावाट शाजापुर सौर परियोजना (यूनिट-1) में से क्षमता का दूसरा और अंतिम भाग (50 मेगावाट) सफलतापूर्वक चालू कर दिया है। 55 मेगावाट की पहली भाग क्षमता पहले ही 29 नवंबर 2024 से चालू हो चुकी है।फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस की सहायक कंपनी फर्स्टसोर्स ग्रुप यूएसए इंक ने एक नई पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस लिमिटेड कोलंबिया एसएएस बनाई है।कोरोमंडल इंटरनेशनल के एनएसीएल इंडस्ट्रीज में प्रमोटर केएलआर प्रोडक्ट्स से 76.7 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 820 करोड़ रुपये में 53% शेयरहोल्डिंग हासिल करने के लिए तैयार है। इसके अलावा कोरोमंडल ने एनएसीएल की 26% इक्विटी हासिल करने के लिए ओपन ऑफर लाने का भी प्रस्ताव रखा है।यात्रा ऑनलाइन के ग्रुप सीएफओ रोहन पुरुषोत्तमदास मित्तल ने इस्तीफा दे दिया है।एसपी अपैरल्स के बोर्ड ने सुंदरराजन शांता और सुंदरराजन चेंडुरान को 11 अगस्त 2025 से तीन साल के लिए फिर से कंपनी के ज्वाइंट एमडी के रूप में नियुक्त किया है।जाइडस की वेंचर कैपिटल इकाई जाइनेक्स्ट वेंचर्स यूएसए एलएलसी ने बायोफार्मास्युटिकल कंपनी इल्लेक्सकोर थेरेप्यूटिक्स (Illexcor Therapeutics) में निवेश का ऐलान किया है। इल्लेक्सकोर सिकल सेल डिजीज (SCD) के लिए ओरल इलाज का नया तरीका विकसित कर रही है।लेंडर्स के कंसोर्टियम ने जयप्रकाश एसोसिएट्स के बकाया कर्ज और वित्तीय संपत्तियां नेशनल एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी (NARCL) को सौंप दिया है।स्वेलेक्ट एनर्जी सिस्टम्स को अपने TOPCon बाई-फेसियल सौर पीवी मॉड्यूल के लिए 150 मेगावाट से अधिक के ऑर्डर मिले हैं। इसके अलावा स्वेलेक्ट ग्रुप ने इंडिया इंफ्राडेब्ट के साथ प्राइवेट प्लेसमेंट में नॉन-कंवर्टिबल डिबेंटर्स (एनसीडी) के जरिए 290 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है।रोलेटेनर्स के बोर्ड ने कंपनी के इक्विटी शेयरों में बदले जाने वाली 11.76 करोड़ वारंट्स के प्रिफरेंशियल इश्यू को वापस लेने और रद्द करने को मंजूरी दी है। बोर्ड ने इस इश्यू को 20 अप्रैल 2024 को मंजूरी दी थी।कर्ज जुटाने के लिए सैटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क अपनी सहायक कंपनी सैटिन हाउसिंग फाइनेंस की तरफ से लिए गए या लिए जाने वाले क्रेडिट फैसिलिटीज के बदले में तीसरे पक्ष को एक लेटर ऑफ कम्फर्ट या साइड लेटर जारी करेगी। इसकी सीमा मौजूदा 200 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 300 करोड़ रुपये की गई है। हालांकि कंपनी का कहना है कि डिफॉल्ट की स्थिति में यह सहायक कंपनी की ओर से भुगतान करने की गारंटी नहीं होगी।ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी एस1 रेंज की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए होली फ्लैश सेल ऑफर्स का ऐलान किया है। S1 Air पर 26,750 रुपये तक, S1 X+ (Gen 2) पर 22 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसकेअलावा S1 की बाकी रेंज पर 25 हजार तक का डिस्काउंट मिलेगा और 10,500 का अतिरिक्त बेनेफिट्स भी हासिल कर सकते हैं।आज सन टीवी नेटवर्क, जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (हुडको), ब्रिस्क टेक्नोविजन के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो दूसरी तरफ मेहाई टेक, शालीमार एजेंसीज और शांगर डेकोर के स्प्लिट की आज एक्स-डेट है।आज बीएसई, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान कॉपर, मणप्पुरम फाइनेंस और सेल में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

Leave A Reply

Your email address will not be published.