Stocks to Watch: सोमवार को Godrej Properties, UCO Bank, L&T समेत इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस – stocks to watch godrej properties uco bank in focus on monday
Stocks to Watch: इस हफ्ते शेयर बाजार में हलचल मचाने वाले बड़े नामों में गोडरेज प्रॉपर्टीज, यूको बैंक, और L&T शामिल हैं। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बेंगलुरु में ₹2,500 करोड़ की जमीन खरीदी है, यूको बैंक ने ₹2,000 करोड़ का QIP लॉन्च किया है, और L&T ने ₹12,000 करोड़ तक की लोन अप्रूवल दी है। इसके अलावा, L&T में नेतृत्व परिवर्तन, IRCON के खिलाफ मध्यस्थता दावा और NCC व MSTC को मिले नए प्रोजेक्ट भी बाजार में हलचल ला सकते हैं।गोदरेज प्रॉपर्टीजकंपनी ने बेंगलुरु में 10 एकड़ जमीन खरीदी है। इस आवासीय परियोजना से ₹2,500 करोड़ का संभावित राजस्व मिलने की उम्मीद है।बिहार मेडिकल सर्विसेज और इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्प से ₹1,480.34 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला।यूको बैंकबैंक ने ₹2,000 करोड़ का QIP (Qualified Institutional Placement) लॉन्च किया है। इश्यू प्राइस ₹34.27 प्रति शेयर तय की गई, जो शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस से 9.19% कम और फ्लोर प्राइस से 5% कम है।यूनियनों ने कर्मचारियों से काम पूरी तरह से फिर से शुरू करने को कहा। जनवरी 2024 में मजदूरी समझौते को लेकर कर्मचारियों ने काम धीमा कर दिया था, लेकिन अब सभी प्रोजेक्ट फिर से सामान्य रूप से चालू हो गए हैं।सुब्रमणियन शर्मा को 2 अप्रैल से डिप्टी एमडी और प्रेसिडेंट के रूप में प्रमोट किया गया। कंपनी के बोर्ड ने ₹12,000 करोड़ तक के लॉन्ग टर्म लोन को मंजूरी दी।अपोलो हॉस्पिटल्सकंपनी की सहायक इकाई ने केमेड में 11.2% हिस्सेदारी ₹625.23 करोड़ में खरीदी।कोनार्च एसोसिएट्स ने कंपनी के खिलाफ ₹158.89 करोड़ का मध्यस्थता दावा किया।कंपनी को कोल इंडिया से कोयला और कोयला उत्पादों के लिए ई-नीलामी सेवाएं प्रदान करने का दो साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला।इसकी सहायक कंपनी PFC Consulting ने NES धाराशिव ट्रांसमिशन और NES नवी मुंबई ट्रांसमिशन नामक दो SPV (Special Purpose Vehicles) को शामिल किया।यह भी पढ़ें : Dividend Stocks: अगले हफ्ते इन कंपनियों के शेयर होंगे एक्स-डिविडेंड, जानें पूरी डिटेल