‘बड़े शहर में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं’ बेंगलुरु में महिला से छेड़छाड़ की घटना पर राज्य गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कही ऐसी बात, मच गया बवाल! – bengaluru molestation woman cctv video state home minister g parameshwara remark create uproar such incidents keep happening in big cities
कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने सोमवार को कहा कि ‘बेंगलुरु जैसे बड़े शहर में यहां-वहां महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी घटनाएं होती रहती हैं’, हालांकि पुलिस की मुस्तैदी के कारण शहर में शांति है। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारे में बवाल मच गया, क्योंकि उन्होंने एक महिला से कथित छेड़छाड़ के मामले को लेकर ये बात कही। इस घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पिछले हफ्ते रात के अंधेरे में बेंगलुरु के BTM लेआउट में एक व्यक्ति एक महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए दिख रहा था।जी. परमेश्वर ने कहा कि जब भी ऐसी कोई घटना होती है, तो यह लोगों का ध्यान खींचती है। मंत्री ने कहा कि वह बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद को गश्त और सर्विलांस सिस्टम को मजबूत करने के लिए हर दिन निर्देश देते हैं। वह सुड्डागुंतेपल्या में एक सुनसान जगह पर एक महिला से छेड़छाड़ की घटना पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।मंत्री ने कहा, “बारिश हो या सर्दी, हर स्थिति में पुलिस चौबीसों घंटे काम कर रही है। यही वजह है कि बेंगलुरु में शांति है। बेंगलुरु जैसे बड़े शहर में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।”संबंधित खबरेंउन्होंने कहा कि वह नियमित रूप से पुलिस कमिश्नर को सतर्कता बरतने, बीट सिस्टम का नियमित रूप से पालन करने और निगरानी बढ़ाने के निर्देश देते हैं।परमेश्वर ने कहा, “मैं उनको (पुलिस आयुक्त से) निर्देश देता हूं हर इलाके में अनुशासित और प्रभावी तरीके से गश्त होनी चाहिए। हम कानून के मुताबिक कार्रवाई करते हैं। बीट सिस्टम को बेहद प्रभावी बनाया जाना चाहिए। इसीलिए मैंने पुलिस कमिश्नर को इस बारे में निर्देश दिया।”पुलिस के अनुसार, तीन अप्रैल सुबह भारती लेआउट में दो महिलाएं टहल रही थीं, तभी एक व्यक्ति उनके पास आया और उनमें से एक को दीवार की तरफ धकेला और उससे छेड़छाड़ की। इसके बाद वह वहां से भाग गया।पुलिस ने मारपीट, यौन उत्पीड़न और पीछा करने से जुड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन उन्हें महिला की पहचान नहीं पता है, क्योंकि वह शिकायत दर्ज कराने के लिए आगे नहीं आई है।इस घटना को लेकर बीजेपी ने सिद्धारमैया सरकार पर निशाना साधा है। विपक्षी पार्टी ने कहा है कि वायरल वीडियो ने शहर की कानून व्यवस्था की हकीकत को उजागर कर दिया है। उन्होंने दावा किया है कि बेंगलुरु महिलाओं के लिए “तेजी से असुरक्षित” होता जा रहा है।बीजेपी प्रवक्ता प्रशांत जी ने कहा, “यह बेहद असंवेदनशील टिप्पणी है। क्या वह महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न और अपराधों को सामान्य बना रहे हैं? वह जिम्मेदारी से भाग रहे हैं और जवाबदेह नहीं बनना चाहते हैं।”