Summer Holidays Chhattisgarh: 25 अप्रैल से शुरू होंगे समर वेकेशन, छत्तीसगढ़ में जून की तारीख तक बंद रहेंगे सभी स्कूल – school holiday in chhattisgarh all school will close due to summer vacation from 25 april 2025 till 15 june
School Holiday in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में समर वेकेशन का ऐलान हो गया है। राज्य सरकार ने भीषण गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां समय से पहले ऐलान कर दी हैं। छत्तीसगढ़ राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी कर बताया कि अब स्कूलों की छुट्टियां 25 अप्रैल से शुरू होकर 15 जून तक रहेंगी।पहले 1 से 15 मई थी छुट्टियों की तारीखपहले गर्मी की छुट्टियां 1 मई से 15 जून तक तय की गई थीं। हालांकि, लगातार तापमान बढ़ने और हेल्थ पर असर बढ़ने के कारण सरकार ने ये फैसला लिया है। यह आदेश सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर-सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा। हालांकि शिक्षकों के लिए यह आदेश लागू नहीं होगा।संबंधित खबरेंबढ़ते तापमान के कारण पहले ऐलान की छुट्टीराज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि राज्य में बढ़ती गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए, विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सभी शासकीय और गैर-शासकीय स्कूलों में 25 अप्रैल से 15 जून तक समर वेकेशन घोषित किया गया है। बच्चों से अनुरोध है कि तेज धूप से बचें, खूब पानी पिएं और घर में क्रिएटिव कामों में हिस्सा लें।छत्तीसगढ़ का मौसममौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा चुका है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले तीन दिनों तक उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में लू की स्थिति बनी रह सकती है। राज्य में सबसे अधिक तापमान रायपुर में दर्ज किया गया, जहां पारा 44.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभागों के जिलों में अगले पांच दिनों तक तापमान 43 से 45 डिग्री के बीच रहने की संभावना जताई गई है।Income Tax: महंगी घड़ी, कॉइन, पेंटिंग्स खरीदने पर अब लगेगा 1% TCS, जानिए क्या है इनकम टै