Suryoday Small Finance Bank ने बढ़ाई FD की ब्याज दरें, सीनियर सिटीजन को मिलेगा 9.10% का इंटरेस्ट – suryoday small finance bank fd rates senior citizen interest rate above 9 percent for senior citizen
Suryoday Small Finance Bank FD Rates: देश के बड़े बैंक जैसे SBI, HDFC और ICICI इन दिनों फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें घटा रहे हैं। लेकिन Suryoday Small Finance Bank (SSFB) ने इस ट्रेंड के उलट कदम उठाया है और FD की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम के पीरियड के लिए ब्याज दरों को 41 बेसिस पॉइंट (bps) तक बढ़ा दी है। इससे निवेशकों को ज्यादा रिटर्न मिलने का रास्ता खुला है।बैंक की नई दरों के मुताबिक अब आम ग्राहकों को FD पर 4% से लेकर 8.60% तक का ब्याज मिलेगा। वहीं सीनियर सिटीजन को 4.5% से लेकर 9.10% तक का फायदा मिलेगा। सबसे ज्यादा ब्याज दर 5 साल और 1001 दिन की FD पर मिल रही है, जहां आम ग्राहक को 8.60% और सीनियर सिटीजन को 9.10% ब्याज मिलेगा।अगर आप एक साल की FD करते हैं, तो आपको 7.90% और सीनियर सिटीजन को 8.40% ब्याज मिलेगा। 15 महीने तक की FD पर आम ग्राहक को 8.00% और सीनियर सिटीजन को 8.50% ब्याज मिलेगा। 18 महीने की FD पर ब्याज दर क्रमशः 8.25% और 8.75% है। अगर आप 30 से 36 महीने तक के लिए पैसा जमा करते हैं, तो यह दर 8.40% और 8.90% हो जाती है। वहीं, 10 साल तक की FD पर ब्याज दर आम ग्राहकों के लिए 7.25% और सीनियर सिटीजन के लिए 7.75% तय की गई है।संबंधित खबरेंRecurring Deposit (RD) पर भी बैंक ने आकर्षक ब्याज दरें दी हैं। जैसे 12 महीने की आरडी पर आम ग्राहक को 7.90% और सीनियर सिटीजन को 8.40% ब्याज मिलेगा। अगर आप 5 साल के लिए RD करते हैं तो यह दर आम ग्राहकों के लिए 8.60% और सीनियर सिटीजन के लिए 9.10% हो जाती है।निवेश की सुरक्षा के लिहाज से भी यह एक अच्छा विकल्प है क्योंकि बैंक की सभी फिक्स्ड डिपॉजिट DICGC बीमा के तहत आती हैं। इसका मतलब है कि हर जमाकर्ता को 5 लाख रुपये तक की सुरक्षा मिलती है। अगर आप सुरक्षित निवेश के साथ बेहतर ब्याज दर की तलाश में हैं, तो Suryoday Small Finance Bank की FD और RD योजनाएं आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। खासतौर पर सीनियर सिटीजन को इस समय का पूरा लाभ उठाना चाहिए, जब बाकी बैंक ब्याज दरें घटा रहे हैं। हालांकि, बैंक की रेटिंग निवेश करने से पहले जरूर चेक कर लें।Gold Rate Today: लगातार दूसरे दिन सोने में आई बड़ी गिरावट, जानिये मंगलवार 13 मई को