ट्रेंडिंग
10वीं में आए इतने मार्क्स तो सरकार देगी छात्राओं को स्कूटी, जानिये कौनसी है ये योजना - rajasthan kal... नौकरी जाने का डर सताता रहता है तो तुरंत ये कीजिए - what should you do if you are always afraid of be... EPFO 3.0 जल्द होगा लॉन्च: ATM से निकलेगा पैसा, चुटकियों में होगा क्लेम सेटलमेंट - epfo 3 0 to launch... UPI New Rule: 1 अगस्त से लागू होंगे UPI के नए नियम, ऐसे यूजर्स को हो सकती है बड़ी दिक्कत - upi new ru... अयोध्या में धड़ाधड़ जमीन खरीद रहे हैं अमिताभ बच्चन, खरीदा चौथा प्लॉट, कीमत जान हो जाएंगे हैरान - ami... Jio ने लॉन्च किये 5 नए प्लान, कीमत 48 रुपये से शुरू, यहां जानियें प्लान्स के फायदे - jio gaming plan... सस्ते लोन वाले KCC को लेकर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, झूम उठेंगे किसान - kisan credit card cabinet exte... EPFO 3.0 प्लेटफॉर्म लॉन्च होते ही आप एटीएम से निकाल सकेंगे ईपीएफ के पैसे, लेकिन क्या यह समझदारी होगी... Gold Rate Today: दिल्ली में महंगा हुआ सोना! जानिये क्यों मंहगा हो रहा है गोल्ड - gold rate today del... New Pension Rules: PSU कर्मचारियों से छीनी जा सकती है पेंशन, नियमों में हुआ बदलाव - new pension rule...

सिस्टमैटिक ट्रांसफ़र प्लान (STP): निवेश की राशि बढ़ाते रहने के लिए एकमुश्त पैसे को म्युचुअल फंड में ट्रांसफर करने का स्मार्ट तरीका – stp a smart way to transfer lump sum money into mutual funds to keep growing your investment wealth

3

अगर आपको अचानक कोई बड़ी राशि मिलती है – जैसे प्रॉपर्टी बेचने से या विरासत के रूप में, तो उसे संभालना मुश्किल हो सकता है। इन पैसों को एक साथ शेयर बाज़ार में लगाने का विकल्प रोमांचक है, लेकिन इसमें बाज़ार के उतार-चढ़ाव का जोखिम भी जुड़ा है। यहां काम आता है सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान (STP) – एक स्मार्ट और अनुशासित तरीका। इससे आप अपनी रकम को धीरे-धीरे म्यूचुअल फंड योजनाओं में ट्रांसफर कर सकते हैं, ताकि जोखिम से दूर रहते हुए आपके पैसे बढ़ते रहें।सिस्टमैटिक ट्रांसफ़र प्लान (STP) क्या होते हैं?STP एक ऐसी निवेश रणनीति है, जिसके जरिए आप एक ही फंड हाउस के भीतर किसी एक म्युचुअल फंड योजना से दूसरी योजना में नियमित अंतराल पर एक निश्चित राशि ट्रांसफर कर सकते हैं। आम तौर पर यह ट्रांसफर कम जोखिम वाले डेट या लिक्विड फंड से ज्यादा जोखिम वाले इक्विटी फंड में होता है। यह तरीका बाजार की अस्थिरता में एकमुश्त निवेश के जोखिम से बचाता है। साथ ही, आपको धीरे-धीरे और नियंत्रित तरीके से बाज़ार में प्रवेश करने का मौका देता है।संबंधित खबरेंSTP कैसे काम करता है?● शुरुआती निवेश: सबसे पहले आप अपनी पूरी रकम को किसी सुरक्षित, कम उतार-चढ़ाव वाले फंड में लगाते हैं, जैसे डेट फंड या लिक्विड फंड।● नियत अंतराल पर ट्रांसफर: आप एक प्लान सेट करते हैं जिसमें इस फंड से एक तय राशि को हर हफ्ते, महीने या तिमाही में इक्विटी फंड में डाला किया जाता है।● ऑटोमैटिक प्रोसेस: यह ट्रांसफर अपने-आप आपके चुने हुए तय समय पर होता रहता है। इस दौरान बची हुई राशि डेट फंड में बनी रहती है। शेष राशि पर तब तक रिटर्न मिलता रहता है, जब तक वह पूरी तरह से इक्विटी फंड में नहीं चली जाती।STP के प्रमुख फायदे● निवेश की लागत औसत करना: नियमित अंतराल पर निवेश करके आप कम कीमतों पर अधिक यूनिट खरीदते हैं और जब कीमतें ज़्यादा हों, तो कम राशि खरीदते हैं। इससे औसत खरीद मूल्य कम होता है और बाज़ार की अस्थिरता का असर सीमित होता जाता है।● जोखिम कम करना: एकमुश्त निवेश की तुलना में, STP आपको बाज़ार में धीरे-धीरे प्रवेश कराता है। इससे गलत समय पर निवेश का जोखिम कम होता है और इक्विटी मार्केट में आप सुरक्षित तरीके से घुसते हैं।● लगातार रिटर्न: जब तक आपकी राशि इक्विटी फंड में नहीं जाती, तब तक वह डेट फंड में रिटर्न कमाती रहती है। अक्सर यह रकम सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज़ से ज्यादा होती है।● अनुशासित निवेश: STP में पैसे ऑटोमैटिक ट्रांसफ़र (स्वचालित तरीके से निकलना) से आपके पैसे निवेश योजनाओं में लगे रहते हैं। यह निवेश का अनुशासित तरीका है। इससे भावनाओं या जल्दबाज़ी में फैसला लेने से बचते हैं।● पोर्टफ़ोलियो को संतुलित बनाना: जब आप अपने आर्थिक लक्ष्य के करीब होते हैं, तो STP का इस्तेमाल इक्विटी से डेट फंड की ओर पैसा शिफ्ट करने में भी किया जा सकता है। इससे जोखिम सीमित होता जाता है और आपका लाभ सुरक्षित रहता है।STP कितनी तरह के होते हैं● फिक्स्ड STPहर बार एक निश्चित राशि ट्रांसफर करता है, जिससे निवेश में स्थिरता रहती है।● फ्लेक्जिबल STPबाजार की स्थिति या आपकी जरूरत के अनुसार ट्रांसफर राशि को घटाया या बढ़ाया जा सकता है।● कैपिटल एप्रिसिएशन STPइसमें आपके स्रोत फंड से लाभ (ग्रोथ) की राशि ट्रांसफ़र की जाती है। ऐसे में मूलधन सोर्स फंड में बना रहता है और कमाई करता रहता है।STP सेट-अप कैसे करें1. एक सोर्स फंड (आमतौर पर डेट या लिक्विड फंड) और एक टारगेट फंड चुनें (आमतौर पर इक्विटी फंड), दोनों एक ही फंड हाउस के होने चाहिए।2. ट्रांसफर की राशि और इसका समय तय करें (साप्ताहिक, मासिक या त्रैमासिक)।3. STP को अपने AMC के पोर्टल से ऑनलाइन या फंड हाउस के ऑफिस में फ़ॉर्म जमा करके ऑफलाइन शुरू करें।4. समय-समय पर अपने निवेश की समीक्षा करें और ज़रूरत पड़ने पर अपने लक्ष्य या बाजार की स्थिति के हिसाब से योजना में बदलाव करें।अगर आपके पास एकमुश्त राशि है और आप उसे बिना जोखिम उठाए समझदारी के साथ निवेश करना चाहते हैं, तो सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान (STP) एक बेहतरीन विकल्प है। अपने पैसे को डेट फंड से इक्विटी फंड में धीरे-धीरे ट्रांसफ़र करके आप निवेश की लागत औसत करते हैं। साथ ही, जोखिम को सीमित करते हुए अनुशासित निवेश के रास्ते पर चलते हैं। जब तक आपका पैसा पूरी तरह से ट्रांसफ़र नहीं होता है, तब तक उस पर आपको रिटर्न भी मिलता रहता है। अगर आप “Nivesh Ka Sahi Kadam” उठाना चाहते हैं, तो STP को ज़रूर अपनाएं। अपने लंबे समय के लिए तय लक्ष्यों को सुरक्षित और स्मार्ट तरीके से पूरा करें।यह वीडियो देखें और जानें कि सिस्टमैटिक ट्रांसफ़र प्लान कैसे आपके एकमुश्त निवेश को सुरक्षित और स्मार्ट तरीके से बढ़ा सकता है।अधिक जानकारी के लिएडिसक्लेमर: म्युचुअल फंड निवेश बाज़ार जोखिम के अधीन है। निवेश का फ़ैसला लेने से पहले स्कीम से जुड़े सभी दस्तावेज़ ध्यान से पढ़ें। किसी फंड का अतीत में किया प्रदर्शन भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.