ट्रेंडिंग
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में ज... SBI ने बंद की अमृत कलश FD, अब लेकर आई 444 दिनों की अमृत वृष्टि स्कीम, मिलेगा 7.85% इंटरेस्ट - sbi am... Asian Market : जापान का निक्केई 6% उछला, US टेक शेयरों में आए जोश से डेढ़ साल के निचले स्तर से उबरा ... Bank Holiday: परसों गुरुवार को बंद रहेंगे बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है 10 अप्रैल की छुट्टी - bank... Water Apple for Diabetes: वॉटर एप्पल का आज से करें सेवन, ब्लड शुगर होगा डाउन, दिल को भी मिलेगा आराम ... Business Idea: सरकारी मदद से शुरू करें मुर्गी पालन का बिजनेस, फौरन बन जाएंगे करोड़पति - business ide... Weather News Today: 8 अप्रैल को देश के इन हिस्सों में बदलेगा मौसम का मिजाज, यहां पड़ेगी बारिश की फुह... Aaj Ka Rashifal: कैसा बीतेगा आपका आज का पूरा दिन, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे - aaj ka rashifal ... 08 April 2025 Panchang: आज है चैत्र शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय  ... चीन के पलटवार पर भड़के ट्रंप, कहा- कल तक हटाए टैरिफ, नहीं तो फिर देंगे 50% का झटका - trump threatens...

Tahawwur Rana: 26/11 का आरोपी तहव्वुर राणा आएगा भारत, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये बड़ा फैसला – us supreme court denied 2611 accused tahawwur rana final legal appeal against extradition to india

4

Tahawwur Rana : 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को लेकर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है। अमेरिकी कोर्ट ने उसकी भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है। इस तरह अब उसको भारत लाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। बता दें कि तहव्वुर राणा ने भारत प्रत्यर्पण से बचने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। अब राणा को भारत लाए जाने का रास्ता साफ हो गया है, जहां उस पर निर्दोष लोगों की हत्या की साजिश रचने का मुकदमा चलेगा।26/11 का आरोपी तहव्वुर राणा आएगा भारतबता दें कि तहव्वुर राणा को 2009 में अमेरिका में आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उस पर डेनमार्क के अखबार जाइलैंड्स-पोस्टेन पर हमले की साजिश रचने का आरोप भी था, जो नाकाम रही। इसके अलावा, उसे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को सहयोग देने का दोषी भी पाया गया था। अमेरिका में सजा पूरी करने के बाद भारत ने राणा के प्रत्यर्पण की मांग की थी, ताकि उस पर 2008 के मुंबई हमलों में भूमिका को लेकर कानूनी कार्रवाई की जा सके। फरवरी 2025 में, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी और उसे “दुनिया के सबसे खतरनाक साजिशकर्ताओं में से एक” बताया था।संबंधित खबरेंमुंबई हमले में तहव्वुर राणा का हाथअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था, “तहव्वुर राणा भारत वापस जाएगा, जहां उसे अपने अपराधों के लिए न्याय का सामना करना पड़ेगा।” उन्होंने यह भी साफ किया कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मिलकर काम करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मुंबई पुलिस ने 26/11 हमलों से जुड़े 405 पन्नों के आरोपपत्र में तहव्वुर राणा को एक आरोपी के तौर पर पहचाना था। उस पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने का आरोप है।मुंबई पुलिस के मुताबिक, राणा ने 26/11 हमलों के मुख्य साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली की मदद की थी। हेडली ने हमले से पहले मुंबई में जाकर विभिन्न ठिकानों की रेकी की थी। मुंबई हमलों के एक साल से भी कम समय बाद, अमेरिका के शिकागो शहर में राणा को एफबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। करीब पंद्रह साल पहले तहव्वुर राणा शिकागो में एक ट्रैवल एजेंसी चला रहा था। उसी दौरान उसने अपने साथी डेविड कोलमैन हेडली के साथ मिलकर मुंबई में उन जगहों और लैंडिंग ज़ोन की पहचान की, जहां 26/11 हमले किए जाने थे।जांचकर्ताओं का कहना है कि मुंबई पर हमला करने वाले पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जिन नक्शों और योजनाओं का इस्तेमाल किया, उन्हें तैयार करने में राणा की भी भूमिका थी। राणा और हेडली पर आतंकवादी साजिश में मदद करने का गंभीर आरोप है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.