Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा के खिलाफ नरेंद्र मान होंगे विशेष पब्लिक प्रॉसिक्यूटर, कोर्ट में रखेंगे जांच एजेंसी का पक्ष – tahawwur rana extradition narender mann special public prosecutor in 26 11 mumbai attack case centre appoints
मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमलों के पीछे की साजिश से जुड़े एक अहम मामले में केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने एडवोकेट नरेंद्र मान को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ओर से केस की सुनवाई के लिए स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर नियुक्त किया है। इस बारे में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। तहव्वुर राणा की याचिका अमेरिका के सप्रीम कोर्ट में खारिज होने के बाद भारत में प्रत्यर्पण कर दिया गया है। भारतीय जांच एजेंसियां राणा को अमेरिका से भारत ला रही हैं। भारत आते ही राणा को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा।अपडेट जारी है…..