Tahawwur Rana News Live Updates: तहव्वुर राणा से चुकाया जाएगा एक-एक हिसाब! भारत लाया जा रहा मुंबई हमलों का गुनहगार – tahawwur rana extradition live updates mumbai attack taj blast david coleman headley pakistan nia tihar jail
APRIL 10, 2025 / 12:29 PM ISTTahawwur Rana Extradition Live: इन शर्तों पर तहव्वुर राणा का किया गया प्रत्यर्पण तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने CNN-News18 को बताया कि राणा के प्रत्यर्पण के बारे में अमेरिकी अधिकारियों को सामान्य आश्वासन दिए गए हैं।इन लोगों ने कहा कि इन सामान्य आश्वासनों में ऐसी शर्तें शामिल हैं जैसे कि उसे जेल में सुरक्षा दी जाएगी, भारत में हिरासत के दौरान उसे प्रताड़ित नहीं किया जाएगा, आदि।शर्तों में यह भी शामिल है कि उस पर केवल उन्हीं अपराधों के लिए मुकदमा चलाया जाएगा, जिनके लिए उसे प्रत्यर्पित किया गया है।