ट्रेंडिंग
OTT Releases: इस हफ्ते OTT पर धमाल मचाने आ रही है ये फिल्में-सीरीज, सस्पेंस-थ्रिलर से लेकर ये फिल्मे... IPL 2025 के पहले मुकाबले में भिड़ेंगे KKR और RCB, जानें फ्री में कहां देख पाएंगे मुकाबला - ipl 2025 ... CSK vs MI IPL 2025 3rd Match Pitch Report:Chennai MA Chidambaram Stadium Pitch Chennai Pitch Report ... PM Kisan: क्या आप भी हैं ऐसे किसान? तो लौटाना पड़ेगा पीएम किसान का पैसा, सरकार हुई सख्त - pm kisan s... इन तीन कारणों से शेयर बाजार चमका - stock market see a rally today on 21st march 2025 watch video to ... सीनियर सिटीजन को भारतीय रेलवे देती है ये 5 सुविधाएं, क्या साल 2025 से मिलनी शुरू होगी ट्रेन किराये म... Reliance Industries की हुई Nauyaan Shipyard, 74% हिस्सेदारी की खरीद कंप्लीट - reliance industries st... UPI से करते हैं पेमेंट? इन नंबरों पर बंद हो जाएगी सर्विस, 1 अप्रैल से बदल रहे हैं नियम - upi payment... दिल्ली हाईकोर्ट जज के घर कैश नहीं...सिर्फ धुआं! फायर डिपार्टमेंट चीफ के बयान से मामले में आया नया मो... फॉर्म 16 नहीं होने पर भी क्लेम कर सकते हैं LTA, यहां जानिए पूरा प्रोसेस - claim lta without form 16 ...

Tamannaah-Vijay Breakup: ब्रेकअप के बाद पहली बाद छलका तमन्ना भाटिया का दर्द, इमोशनल पोस्ट शेयर कर कही ये बात – tamannaah bhatia speaks out for the first time after vijay varma breakup

1

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और अभिनेता विजय वर्मा के ब्रेकअप की खबरें इन दिनों चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि तमन्ना शादी के लिए तैयार थीं, लेकिन विजय फिलहाल अपने करियर पर फोकस करना चाहते थे। इसी वजह से दोनों के बीच अनबन बढ़ गई।इन अफवाहों के बीच तमन्ना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक कोट शेयर किया, जिसमें लिखा था, “चमत्कार का इंतजार मत करो, खुद एक चमत्कार बनाओ।” उनके इस पोस्ट को उनके और विजय के रिश्ते से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, अभी तक किसी ने इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तमन्ना शादी को लेकर काफी गंभीर थीं, लेकिन विजय फिलहाल शादी के मूड में नहीं थे। यही दोनों के बीच मतभेद की वजह बनी।सूत्रों के अनुसार, तमन्ना और विजय के बीच इस मुद्दे को लेकर अक्सर बहस होने लगी थी। तमन्ना अपने 35 साल की हैं और अब सेटल होना चाहती थीं, लेकिन विजय अपने करियर को प्राथमिकता देना चाहते थे।रिपोर्ट्स की मानें तो तमन्ना पर शादी का दबाव बढ़ रहा था, जिससे उनका धैर्य टूटने लगा। वहीं, विजय इस रिश्ते को समय देना चाहते थे और जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहते थे।तमन्ना और विजय की प्रेम कहानी 2022 में शुरू हुई थी। दोनों को लस्ट स्टोरीज 2 में एक साथ देखा गया था, जो जून 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी।कई महीनों तक अफवाहें उड़ने के बाद, तमन्ना ने जून 2023 में एक इंटरव्यू में अपने और विजय के रिश्ते को स्वीकार किया था। उनके फैंस इस खबर से काफी खुश हुए थे।विजय वर्मा ने बाद में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने रिश्ते को छुपाने की बजाय सबके सामने कबूल करना बेहतर समझा। उनका मानना था कि रिश्ते को छुपाने में बहुत मेहनत लगती है और वे किसी भी तरह की बंदिशों में नहीं रहना चाहते थे।अब जब ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही हैं, तो फैंस दोनों की चुप्पी को लेकर अटकलें लगा रहे हैं। लोग जानना चाहते हैं कि क्या वाकई दोनों अलग हो चुके हैं या ये सिर्फ एक अफवाह है।अभी तक तमन्ना या विजय की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ऐसे में सच क्या है, यह कहना मुश्किल है। लेकिन फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही दोनों इस पर खुलकर बात करेंगे।Story continues below Advertisement

Leave A Reply

Your email address will not be published.