Tariff War: चीन के 84% के दांव पर डोनाल्ड ट्रंप का पारा हुआ और हाई, टैरिफ बढ़ाकर कर दिया 125% – donald trump has raised us tariff on china to 125 percent effective immediately
चीन की ओर से अमेरिकी सामानों पर 84 प्रतिशत टैरिफ की नई घोषणा से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और आगबबूला हो गए हैं। उन्होंने तुरंत प्रभाव से चीन पर अमेरिकी टैरिफ को 104 प्रतिशत से बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है।