ट्रेंडिंग
Online Aadhaar Apply: घर बैठे बनवा सकते हैं आधार कार्ड, जानिए पूरा ऑनलाइन प्रोसेस - aadhaar card onl... Life Insurance Claim: डेथ के बाद इंश्योरेंस क्लेम पर टैक्स लगता है या नहीं? क्या कहते हैं नियम - lif... EPFO: कर्मचारी बिना इंटरनेट के चेक कर सकते हैं अपना PF बैलेंस, सिर्फ मिस्ड कॉल और SMS के जरिये जानिय... वोडाफोन आइडिया 15 मई से दिल्ली-NCR में शुरू करेगी 5G सेवाएं, मात्र इतने रुपये में दे रहा अनलिमिटेड ड... जियो ने लॉन्च किये 2 सुपरहिट प्लान! सिर्फ 155 रुपये मंथली खर्च में पूरे साल कर सकेंगे बात - jio laun... Gold Price Today: दिल्ली में 650 रुपये सस्ता हुआ सोना, चेक करें आज क्या रहा सोने-चांदी का भाव - gold... Explainer: न्यू टैक्स रीजीम में कैसे टैक्स फ्री होगी ₹14.65 लाख तक की सैलरी? समझिए पूरा कैलकुलेशन - ... Canara Robeco MF ने लॉन्च किया नया मल्टी एसेट फंड, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए? - canara robeco mf ... PSU बैंकों ने होम लोन का इंटरेस्ट घटाने में दिखाई फुर्ती, इन प्राइवेट बैंकों ने ग्राहकों को रेपो रेट... REIT और InvITs में निवेश का आकर्षण बढ़ा, सेबी ने बदले डिसक्लोजर्स के नियम - reit invits become more ...

Tariff War: ट्रंप ने दी 90 दिन की राहत तो EU भी पड़ा नरम, 90 दिनों के लिए टालेगा अमेरिकी सामान पर टैरिफ – eu will delay for 90 days the implementation of its counter tariffs against the us after trump 90 day relief in reciprocal tariffs

9

रेसिप्रोकल टैरिफ में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से 90 दिन की राहत के ऐलान के बाद यूरोपियन यूनियन भी अमेरिका के खिलाफ अपने जवाबी टैरिफ को लागू किया जाना 90 दिनों के लिए टाल रहा है। ट्रंप ने पिछले महीने यूरोपियन यूनियन के देशों की ओर से अमेरिका में होने वाले स्टील और एल्यूमीनियम एक्सपोर्ट्स पर 25 प्रतिशत के टैरिफ की घोषणा की थी। इसके अलावा कारों और कुछ ऑटो पार्ट्स पर भी 25% टैरिफ लगाया है।इसके जवाब में EU ने लगभग 21 अरब यूरो (23.2 अरब डॉलर) के अमेरिकी सामानों पर टैरिफ लगाने को मंजूरी दी। ये टैरिफ अप्रैल, मई और दिसंबर में 3 किस्तों में लागू करने की तैयारी है, जिसमें से पहली किस्त 15 अप्रैल को लागू होने वाली है।9 अप्रैल को ट्रंप ने घोषणा की कि वह चीन के अलावा अन्य देशों को रेसिप्रोकल टैरिफ में तुरंत प्रभाव से 90 दिन के लिए राहत दे रहे हैं। इन 90 दिनों के दौरान उन देशों पर 10 प्रतिशत का रेसिप्रोकल टैरिफ लगेगा। वहीं चीन के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने तुरंत प्रभाव से अमेरिकी टैरिफ को 104 प्रतिशत से बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है।संबंधित खबरेंटैरिफ लागू होते ही उन्हें सस्पेंड कर देगा EUब्लूमबर्ग के मुताबिक, मामले की जानकारी रखने वालों का कहना है कि ट्रंप की राहत वाली घोषणा के बाद यूरोपियन यूनियन ने फैसला किया है कि वह टैरिफ के लागू होने पर उन्हें तुरंत सस्पेंड कर देगा। बुधवार को यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों में से ज्यादातर ने अमेरिका के खिलाफ एक्शन के पक्ष में मतदान किया था। यूरोपीय आयोग की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि वह अमेरिका के साथ बातचीत को एक मौका देना चाहती हैं। उन्होंने X पर लिखा, “अगर बातचीत संतोषजनक नहीं होती है, तो हमारे जवाबी उपाय लागू होंगे। आगे के जवाबी उपायों पर तैयारी जारी है। जैसा कि मैंने पहले कहा है, सभी विकल्पों पर विचार हो रहा है।”अमेरिका ने लगभग सभी यूरोपीय निर्यातों पर यूनिवर्सल 20% टैरिफ लगाया है। ट्रंप ने कहा है कि वह लकड़ी, सेमीकंडक्टर चिप्स और दवा उत्पादों पर अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा करेंगे। उनके सभी नए टैरिफ यूरोपीय संघ के लगभग 380 अरब यूरो के सामान को प्रभावित कर रहे हैं।अपने ‘सुंदर बालों’ के लिए ट्रंप ने बदला बाइडेन प्रशासन का नियम; अब बेहिसाब बहेंगे शॉवरअमेरिकी राष्ट्रपति ने बार-बार अमेरिका के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदार EU पर हमला करते हुए कहा है कि इसका गठन अमेरिका को परेशान करने के लिए किया गया था। इस ब्लॉक का ट्रेड-इन-गुड्स सरप्लस एक अनुचित संबंध का सबूत है। विश्व व्यापार संगठन के आंकड़ों के अनुसार, 2023 में EU की ट्रेड वेटेड एवरेज टैरिफ रेट 2.7% थी। ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा, “वे ऐसे नियम और रेगुलेशंस लेकर आते हैं, जो केवल एक कारण से डिजाइन किए गए हैं: कि आप उन देशों में अपना प्रोडक्ट नहीं बेच सकते। और हम ऐसा नहीं होने देंगे।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.