ट्रेंडिंग
अयान मुखर्जी के पिता Deb Mukherjee का 83 साल की उम्र में निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर - film... Aamir Khan: दो शादी और पांच अफेयर...60 साल के हुए आमिर खान का 26 साल छोटी एक्ट्रेस से भी जुड़ चुका न... मारा गया दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी! ISIS सरगना अबू खदीजा स्‍पेशल ऑपरेशन में ढेर - iraqi prime m... अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शख्स ने रॉड से श्रद्धालुओं पर किया हमला, 5 घायल, 1 ICU में भर्ती - golden... Multibagger Stock: 3 साल में 7500% का बंपर रिटर्न, ₹1.5 लाख के बन गए ₹1 करोड़ - multibagger stock sh... Tata Projects के राइट्स इश्यू में हिस्सा लेगी Tata Sons, लगाएगी ₹1432 करोड़ - tata sons will invest ... Fed Fund Rates: इस साल ब्याज दरों में दो बार कटौती कर सकता है फेडरल रिजर्व, लेकिन सितंबर से ही मिल स... Ranya Rao Gold Smuggling Case: एक्ट्रेस रान्या राव को बड़ा झटका, सोना तस्करी मामले में जमानत याचिका ... कार्तिक आर्यन से लेकर रितेश-जेनेलिया और विक्की-कैटरीना तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने कुछ ऐसे सेलिब्रेट की ह... सोने ने पहली बार क्रॉस किया $3000 का मार्क, 2025 में $3050 डॉलर तक पहुंच जाएगा भाव - gold pierced th...

Tata Projects के राइट्स इश्यू में हिस्सा लेगी Tata Sons, लगाएगी ₹1432 करोड़ – tata sons will invest rs 1432 crore in the rights issue of tata projects

2

Tata Projects Rights Issue: टाटा संस, टाटा प्रोजेक्ट्स के राइट्स इश्यू में 1,432 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह बात बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट में कही गई है। टाटा प्रोजेक्ट्स का लक्ष्य अपने राइट्स इश्यू के तहत शेयरहोल्डर्स से 2,500 करोड़ रुपये जुटाना है। इस इश्यू को कंपनी के बोर्ड ने 13 मार्च को मंजूरी दी थी। टाटा प्रोजेक्ट्स की शुरुआत 1979 में हुई थी और यह टाटा ग्रुप की इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन फर्म है।कंपनी के 3 प्रमुख सेगमेंट हैं- एनर्जी और इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर, अर्बन इंफ्रा और सर्विसेज। टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस के पास टाटा प्रोजेक्ट्स में 57 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी हिस्सेदारी टाटा पावर और टाटा केमिकल्स सहित समूह की अन्य फर्मों के पास है।TCS से मिलने वाले डिविडेंड से निवेश करेगी टाटा संसटाटा संस वित्त वर्ष 2024-25 के पहले 9 महीनों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) से मिलने वाले डिविडेंड के जरिए टाटा प्रोजेक्ट्स में निवेश करेगी। TCS ने दिसंबर 2024 तिमाही के लिए 66 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड के साथ-साथ 10 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। इससे पहले की दो तिमाहियों में कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड जारी किया था। टाटा संस को चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में TCS से 24,931 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिलेगा।टाटा प्रोजेक्ट्स गुजरात के साणंद में अमेरिका की चिप कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी की सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट फैसिलिटी का निर्माण कर रही है। यह पिछले साल जुलाई में शुरू हुआ था। कहा जा रहा है कि एक बार तैयार हो जाने पर यह प्लांट दुनिया की सबसे बड़ी बैक-एंड सेमीकंडक्टर यूनिट होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.