ट्रेंडिंग
Gold Price Today: सोना एक हफ्ते में ₹540 सस्ता, चेक करें 10 बड़े शहरों का लेटेस्ट रेट - gold price t... Lemon For Diabetes: शुगर के लिए संजीवनी है नींबू, डाइट में करें शामिल, फौरन मिलेगा आराम - lemon for ... Business Idea: इस पेड़ की दुनिया भर में है डिमांड, भर जाएगी पैसों की झोली, यहां के किसान हो गए मालाम... Hyundai: सनरूफ वाली इस SUV पर कंपनी दे रही बंपर डिस्काउंट, जानें कब तक है ये ऑफर - hyundai suv venue... 06 April 2025 Panchang: आज है चैत्र शुक्ल पक्ष की राम नवमी, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय - 6 ... Aaj Ka Rashifal: कैसा होगा आपका आज का पूरा दिन, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे - aaj ka rashifal to... 27 बीमारियों का फ्री इलाज, 10 लाख का कवरेज; दिल्ली में लागू हुई आयुष्मान भारत योजना, 10 अप्रैल से मि... Trump Tariff Impact: JLR ने रोका अमेरिका को कारों का एक्सपोर्ट, Tata Motors के शेयर में आ सकती है गि... भारत में सस्ता माल नहीं खपा पाएगा चीन, सरकार ने शुरू की तैयारी, ट्रंप टैरिफ के बाद ड्रैगन को नया झटक... Ram Navami 2025 : 13 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी, हर जगह निगरानी…मुंबई में रामनवमी पर चाक-चौबंद है सुर...

Tax Calendar: 4 दिन और 20 टास्क, अप्रैल में पड़ रही हैं आयकर विभाग की अहम डेडलाइन – tax calendar important deadlines by income tax department in april 2025

3

भारत के टैक्स सिस्टम के तहत एक पूरे वित्त वर्ष के दौरान यानि कि 1 अप्रैल से लेकर 31 मार्च के बीच कई कामों से जुड़ी कई अहम डेडलाइंस होती हैं। इंडीविजुअल्स के साथ-साथ कंपनी, बैंक, सरकारी ऑफिसेज, अधिकारियों आदि के लिए इन डेडलाइंस का ध्यान रखना और वक्त पर नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। आयकर विभाग के टैक्स कैलेंडर के मुताबिक अप्रैल 2025 में भी ऐसी कई डेडलाइन हैं। आइए जानते हैं, इस बारे में…7 अप्रैल 2025- मार्च 2025 महीने के लिए सरकार के किसी ऑफिस की ओर से काटे गए/कलेक्ट किए गए टैक्स को जमा करने की ड्यू डेट। हालांकि, सरकार के किसी ऑफिस की ओर से काटी गई पूरी धनराशि को उसी दिन केंद्र सरकार के खाते में जमा कर दिया जाएगा, जिस दिन आयकर चालान जमा किए बिना टैक्स का भुगतान किया गया हो।संबंधित खबरें- मार्च 2025 महीने में खरीदार से फॉर्म 27C में हासिल घोषणाओं को अपलोड करने की तारीख14 अप्रैल 2025- फरवरी 2025 महीने में सेक्शन 194-IA के तहत काटे गए टैक्स के लिए TDS सर्टिफिकेट जारी करने की ड्यू डेट- फरवरी महीने में सेक्शन 194-IB के तहत काटे गए टैक्स के लिए TDS सर्टिफिकेट जारी करने की ड्यू डेट- फरवरी महीने में सेक्शन 194M के तहत काटे गए टैक्स के लिए TDS सर्टिफिकेट जारी करने की ड्यू डेट- फरवरी महीने में सेक्शन 194S के तहत काटे गए टैक्स के लिए TDS सर्टिफिकेट जारी करने (निर्दिष्ट व्यक्ति द्वारा) की ड्यू डेट15 अप्रैल 2025- मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के लिए फॉर्म संख्या 15CC में फॉरेन रेमिटेंसेज (अधिकृत डीलरों की ओर से प्रस्तुत किया जाना) के संबंध में तिमाही स्टेटमेंट की तारीख- फॉर्म संख्या 3BB में स्टॉक एक्सचेंज की ओर से उन लेन-देन के संबंध में स्टेटमेंट प्रस्तुत कए जाने की ड्यू डेट, जिनमें मार्च महीने के लिए सिस्टम में रजिस्ट्रेशन के बाद क्लाइंट कोड मॉडिफाई किए गए हैं।- किसी मान्यता प्राप्त एसोसिएशन की ओर से उन लेन-देन के संबंध में स्टेटमेंट प्रस्तुत किए जाने की ड्यू डेट, जिनमें मार्च महीने के लिए सिस्टम में रजिस्ट्रेशन के बाद क्लाइंट कोड मॉडिफाई किए गए हैं।30 अप्रैल 2025- सरकार के किसी ऐसे ऑफिस की ओर से फॉर्म 24G प्रस्तुत करने की ड्यू डेट, जहां मार्च 2025 महीने के लिए TDS/TCS का भुगतान चालान जमा किए बिना किया गया है।- मार्च महीने में सेक्शन 194-IA के तहत काटे गए टैक्स के संबंध में चालान-कम-स्टेटमेंट जमा करने की ड्यू डेट- मार्च महीने में सेक्शन 194-IB के तहत काटे गए टैक्स के संबंध में चालान-कम-स्टेटमेंट जमा करने की ड्यू डेट- मार्च महीने में सेक्शन 194M के तहत काटे गए टैक्स के संबंध में चालान-कम-स्टेटमेंट जमा करने की ड्यू डेट- मार्च महीने में सेक्शन 194S के तहत काटे गए टैक्स (निर्दिष्ट व्यक्ति द्वारा) के संबंध में चालान-कम-स्टेटमेंट जमा करने की ड्यू डेट- मार्च महीने के लिए सरकार के ऑफिस के अलावा किसी अन्य असेसी की ओर से काटे गए टैक्स को जमा करने की ड्यू डेट- 1 अक्टूबर, 2024 से लेकर 31 मार्च, 2025 की अवधि के दौरान रिसीव हुई, फॉर्म नंबर 61 में की कई ऐसी डिक्लेरेशन की ई-फाइलिंग की ड्यू डेट, जिसमें फॉर्म नंबर 60 का ब्योरा हो।- मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के दौरान फॉर्म 15G/15H में रिसीव हुईं डिक्लेरेशंस को अपलोड करने की ड्यू डेट- जनवरी 2025 से मार्च 2025 की अवधि के लिए उस कंडीशन में TDS जमा करने की ड्यू डेट, जब असेसिंग अधिकारी ने सेक्शन 192, 194A, 194D या 194H के तहत तिमाही आधार पर TDS जमा करने की इजाजत दी हो।- 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के लिए भारत में किए गए निवेश के संबंध में पेंशन फंड की ओर से सूचना की तारीख- 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के लिए भारत में किए गए निवेश के संबंध में सॉवरेन वेल्थ फंड की ओर से सूचना की तारीख

Leave A Reply

Your email address will not be published.