ट्रेंडिंग
नवाज मोदी सिंघानिया ने छोड़ा Raymond का बोर्ड, व्यक्तिगत कारणों के चलते डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा... CIBIL सुधारने के बेस्ट टिप्स - rbi revised rules for credit reporting system watch video to know how... क्या इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कीमतों में होने वाली है बड़ी कटौती? केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिया ... RRB Technician Result 2025: रेलवे टेक्नीशियन ग्रेड-3 का रिजल्ट जारी, जोन-वार ऐसे देखें मेरिट लिस्ट -... Shambhu Border: शंभू बॉर्डर से किसानों को हटाना शुरू, बुलडोजर लेकर पहुंची पुलिस, कई किसान नेता हिरास... Viral Video: लव ट्रायंगल बना मौत का ट्रायंगल! महिला ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर पहले प्रेमी को उतार... SBI कार्ड के रिवॉर्ड प्रोग्राम में हुआ बदलाव, ग्राहकों को यहां होगा नुकसान - sbi card reward point p... शेयर मार्केट के आ गए अच्छे दिन? - have the bad days finally ended in stock market watch video to kno... टैक्स-सेविंग्स के लिए बचे हैं सिर्फ 12 दिन, जानिए आपके लिए क्या-क्या ऑप्शंस हैं - tax savings deadli... Market View: निफ्टी ने बनाया छोटा बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न, जानें 20 मार्च को कैसी रहेगी Nifty और Ban...

टैक्स-सेविंग्स के लिए बचे हैं सिर्फ 12 दिन, जानिए आपके लिए क्या-क्या ऑप्शंस हैं – tax savings deadline is 31st march know what are options for you for tax savings

3

टैक्स-सेविंग्स के लिए सिर्फ 12 दिन बचे हैं। अगर आप इस फाइनेंशियल ईयर के लिए टैक्स-सेविंग्स करना चाहते हैं तो आपको यह काम 31 मार्च तक करना होगा। हालांकि, यह ध्यान में रखना जरूरी है कि इनकम टैक्स की सिर्फ ओल्ड रीजीम में टैक्स-सेविंग्स का फायदा है। अगर आप ओल्ड रीजीम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप 31 जरूरी तक टैक्स-सेविंग्स कर डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं।सेक्शन 80सी के तहत टैक्स-सेविंग्सइनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80सी (Section 80C) के तहत कुछ खास इनवेस्टमेंट ऑप्शस में निवेश कर डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है। इनमें ईएलएसएस, सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ, लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीज, बैंकों की टैक्स-सेविंग्स एफडी स्कीम शामिल हैं। इसके अलावा दो बच्चों की ट्यूशन फीस पर भी डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है। यह ध्यान में रखना होगा कि इन इनवेस्टमेंट ऑप्शंस में निवेश करने पर मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये का डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है।एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आपने अब तक टैक्स-सेविंग्स इनवेस्टमेंट नहीं किया है तो आप यह काम 31 मार्च तक कर सकते हैं। लेकिन, आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपको सिर्फ टैक्स बचाने के लिए निवेश नहीं करना है। इनवेस्टमेंट ऐसा होना चाहिए, जो आपके फाइनेंशियल गोल्स को पूरा करने में आपकी मदद करता हो। उदाहरण के लिए म्यूचुअल फंडों की टैक्स सेविंग्स स्कीम यानी ELSS में आप निवेश कर टैक्स भी बचा सकते हैं और लंबी अवधि में बड़ा फंड भी तैयार कर सकते हैं। यह फंड आपके बच्चों के हायर एजुकेशन, शादी-ब्याह या आपके रिटायरमेंट बाद के खर्च को पूरा करने में काम आ सकता है।एनपीएस में निवेश का विकल्पअगर आप प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं तो आप अपनी बेसिक सैलरी (प्लस डियरनेस अलाउन्स) का 10 फीसदी एनपीएस में कंट्रिब्यूट कर सेक्शन 80CCD(1) के तहत डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं। इसकी लिमिट सेक्शन 80सी की 1.5 लाख रुपये की लिमिट जितनी होगी। इसके अलावा एंप्लॉयी सेक्शन 80सीसीडी(1बी) के तहत एनपीएस में अतिरिक्त 50,000 रुपये के कंट्रिब्यूशन पर डिडक्शन क्लेम कर सकता है। आप कॉर्पोरेट एनपीएस का भी हिस्सा बन सकते हैं। लेकिन, यह तभी होगा जब आपका एंप्लॉयर आपको यह फैसिलिटी ऑफर करेगा।सेक्शन 80डी के तहत डिडक्शनअगर आपने हेल्थ पॉलिसी नहीं खरीदी है तो 31 मार्च से पहले हेल्थ पॉलिसी खरीद सकते हैं। उसके प्रीमियम पर आप डिडक्शन का दावा कर सकते हैं। इससे आपकी टैक्स लायबिलिटी कम हो जाएगी। इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80डी के तहत कोई व्यक्ति खुद और अपने परिवार (पत्नी और दो बच्चों) के लिए हेल्थ पॉलिसी खरीदकर उसके प्रीमियम पर डिडक्शन का दावा कर सकता है। अगर आपकी उम्र 60 साल से कम है तो प्रीमियम पर 25,000 रुपये डिडक्शन का दावा किया जा सकता है।यह भी पढ़ें: Income tax: इनकम टैक्स की नई और पुरानी रीजीम में से किसमें है ज्यादा फायदा? अगर आपकी उम्र 60 साल से ऊपर है तो आप प्रीमियम पर 50,000 रुपये डिडक्शन का दावा कर सकते है। इसके अलावा आप अपने मातापिता के लिए हेल्थ पॉलिसी खरीदकर उसके प्रीमियम पर भी डिडक्शन का दावा कर सकते हैं। मातापिता की उम्र 60 साल से ज्यादा होने पर 50,000 डिडक्शन का दावा किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.