ट्रेंडिंग
Gold Rate Today: शुक्रवार 18 अप्रैल को रिकॉर्ड हाई पर गोल्ड! जानें आज का सोने का भाव - gold rate tod... Market Outlook: डोमेस्टिक डिमांड बढ़ने की उम्मीद, 6-9 महीनों में बेहतर रिटर्न देंगे आईटी, फार्मा - m... Market this week : Sensex-Nifty में दिखी दो साल की सबसे अच्छी साप्ताहिक बढ़त, फाइनेंशियल शेयरों ने द... Market Views: अगले हफ्ते निफ्टी दिखा सकता हैं 24,200-24,300 का लेवल, इन 2 शेयरों में शॉर्ट टर्म में ... Asian markets : सीमित दायरे में घूम रहे एशियाई बाजार, जापान में तेजी - asian markets moving in a lim... Business Idea: कम पैसे लगाकर शुरू करें चाय पत्ती का बिजनेस, रोजाना होगी अंधाधुंध कमाई - business ide... Florida Shooting: अमेरिका के फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में अंधाधुंध गोलीबारी, 2 की मौत, कई घायल - florida... Bank Holiday: गुड फ्राइडे के बावजूद इन राज्यों में खुले रहेंगे बैंक, जानें कारण - bank holiday good ... Share Market Holiday: आज शुक्रवार को गुड फ्राइडे के कारण बंद रहेगा शेयर बाजार, नहीं होगी ट्रेडिंग - ... गूगल पर डिजिटल विज्ञापन में एकाधिकार के आरोप साबित, अब टूट सकता है विज्ञापन बिजनेस - google antitrus...

‘विवाद से विश्वास’ स्कीम का फायदा 30 अप्रैल तक उठा सकते हैं टैक्सपेयर्स, जानिए इसके फायदें – vivad se vishwas scheme vsv will come to an end on 3th april know benefits of this scheme

10

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ‘विवाद से विश्वास’ स्कीम 2024 का फायदा 30 अप्रैल तक उठाया जा सकता है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) ने कहा है कि इस स्कीम के तहत डेक्लरेशन फाइल करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल होगी। इसका मतलब है कि टैक्सपेयर्स पर किसी तरह का टैक्स बकाया का मामला है तो उसे इसके सेटलमेंट के लिए अंतिम तारीख से पहले टैक्स अथॉरिटी के पास डेक्लरेशन सब्मिट करना होगा।सीबीडीटी ने 8 अप्रैल को जारी किया नोटिफिकेशनCBDT ने इस बारे में 8 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया है। इसे आधिकारिक Gazette Portal पर देखा जा सकता है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी दी है। उसने X पर एक पोस्ट किया है, जिसमें विवाद से विश्वास स्कीम (Vivad se Vishwas scheme) का फायदा उठाने के लिए अंतिम तारीख बताई गई है। सरकार ने टैक्स के विवादित मामलों के निपटारे के लिए यह स्कीम शुरू की थी।संबंधित खबरें1 अक्टूबर, 2024 को खुली थी यह स्कीम इस विवाद से विश्वास स्कीम को VSV 2.0 भी कहा जाता है। यह स्कीम 1 अक्टूबर, 2024 को खुली थी। इस स्कीम के तहत टैक्सपेयर्स 22 जुलाई, 2024 तक के टैक्स के पेंडिंग मामलों का सेटलमेंट कर सकते हैं। CITI(A), ITAT, हाईकोर्ट्स और सुप्रीम कोर्ट में लंबित टैक्स के मामलों का निपटारा इस स्कीम के तहत होगा। सरकार का मानना है कि इससे इनकम टैक्स के विवादित मामलों की संख्या कम करने में मदद मिलेगी। बताया जाता है कि इनकम टैक्स के विवादित मामलों में करीब 30 लाख करोड़ रुपये फंसे हुए हैं।इस सेक्शन के तहत डेक्लरेशन फाइल करना होगाVSV 2.0 के तहत टैक्सपेयर्स को फाइनेंस (नंबर 2) एक्ट, 2024 के सेक्शन 90 के तहत डेक्लरेशन फाइल करना होगा। सीबीडीटी ने कहा है कि उसने 2020 की इस स्कीम की सफलता को देख इसका नया वर्जन पेश किया था। 2020 की विवाद से विश्वास स्कीम से बड़ी संख्या में टैक्स के विवादित मामलों का निपटारा करने में मदद मिली थी। इससे सरकार को भी काफी रेवेन्यू मिला था। इस बार भी इस स्कीम के सफल रहने की उम्मीद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.