ट्रेंडिंग
ISI का मोहरा निकला निकला हैप्‍पी पासिया, गिरफ्तारी के बाद FBI का बड़ा खुलासा - fbi big reveal arrest... Akshaya Tritiya 2025: बीते एक साल में सोने ने दिया 31% रिटर्न! क्या अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदना होग... कर्नाटक सरकार ने ₹3273 करोड़ के टाटा रियल्टी बिजनेस पार्क को दी मंजूरी, 5500 जॉब्स होंगी क्रिएट - ka... Bank Locker: बैंक लॉकर में बना सकते हैं 4 नॉमिनी, बदल गए हैं नियम - bank locker and saving account c... RCB vs PBKS Live Score IPL 2025: 'किंग्स' को चैलेंज देने उतरेंगे पाटीदार के 'रॉयल्स', थोड़ी देर में ... ITR Filing 2025: इन जरूरी डॉक्यूमेंट्स के बिना रिटर्न फाइल करना होगा मुश्किल, अभी से करें तैयार - it... SIP Vs PPF: हर महीने 10000 रुपये निवेश पर SIP और PPF में से किसमें ज्यादा रिटर्न मिलेगा? - sip vs pp... Mumbai: नॉनवेज को लेकर भिड़े मराठी और गुजराती, सोसायटी के विवाद में राज ठाकरे की MNS भी कूदी - mumba... Income Tax: इस साल ITR फाइल करने के बावजूद रिफंड आने में देर हो सकती है, जानिए इसकी वजह - income tax... प्राइवेट से पब्लिक कंपनी बनी PhonePe, जल्द आने वाला है IPO - phonepe has transitioned from a private...

TCS Share Price: टीसीएस के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से कम, तीन दिग्गज ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक पर निवेश रणनीति – tcs share price tcs fourth quarter results below estimates know the investment strategy on the stock from three leading brokerages

5

TCS Share Price: IT दिग्गज TCS की चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान के आसपास रहे। इस दौरान कंपनी का मुनाफा करीब एक परसेंट घटा। डॉलर रेवेन्यू, मार्जिन पर भी हल्का दबाव दिखा। हालांकि मैनेजमेंट की कमेंट्री सतर्क रही। मैनेजमेंट ने कहा, बड़ी डील कैंसिलेशन नहीं हुआ है, लेकिन फैसले लेने में कुछ देरी हो रही है। कंपनी ने 30 रुपये/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया। Q4 में कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू $1220 करोड़ रहा। तिमाही आधार पर एट्रिशन रेट 13% से बढ़कर 13.3% हो गया। कंपनी के पास 31 मार्च तक कुल कर्मचारी संख्या 6.08 लाख रही। मैनेजमेंट ने कहा कि कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स में कमी आई है। लेकिन अनिश्चितता के बावजूद FY26 में अच्छी ग्रोथ संभव है। FY25 के मुकाबले FY26 बेहतर ग्रोथ संभव है। कंपनी के स्टॉक्स पर तीन ब्रोकरेज फर्मों ने निवेश रणनीति बताई है।गोल्डमैन सैक्स ने टीसीएस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट घटाकर 3960 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 रेवेन्यू ग्रोथ और EBIT मार्जिन अनुमान से कम रहा। मैनेजमेंट की फॉरवर्ड कमेंट्री से ग्रोथ आउटलुक को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। सैलरी हाइक में देरी, फ्लैट न्यू हायरिंग से भी अनिश्चितता दिख रही है। प्रोजेक्ट रैम्प डाउन और फैसलों में देरी की आशंका है। FY26-27 के लिए रेवेन्यू अनुमान में 3% तक की कटौती देखने को मिली है।नोमुरा ने टीसीएस पर राय देते हुए कहा कि कंपनी के 4Q के आंकड़े अनुमान से ज्यादातर कम रहे हैं। FY26 में ग्रोथ की संभावनाएं साफ नहीं हैं। FY25 से बेहतर FY26 होने का मैनेजमेंट को भरोसा है। FY26-27F EPS में 2-3% की कटौती की है। ब्रोकर ने इसके स्टॉक पर न्यूट्रल राय दी है। इसका टारगेट घटाकर 3490 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है।जेफरीज ने टीसीएस पर होल्ड नजरिये के साथ कवरेज शुरु किया है। ब्रोकरेज ने इसके टारगेट में कटौती की है। इसका टारगेट घटाकर 3400 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि 4Q के नतीजे सभी पैमाने पर अनुमान से कमजोर रहे हैं। 4Q मार्जिन के आंकड़े से निगेटिव सरप्राइज किया है। इसके लिहाजा से FY26/27 EPS में 3.5% की कटौती हुई है। FY26-28 के दौरान 8% EPS CAGR संभव है। 22x PE के साथ डी-रेटिंग का रिस्क सीमित रह सकता है।(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

Leave A Reply

Your email address will not be published.