ट्रेंडिंग
Hyundai Car Price Hike: अप्रैल से महंगी हो जाएंगी हुंडई की ये कारें, जानें नई रेट - hyundai hike car... RBI ने सिबिल स्कोर को लेकर जारी किये नए नियम, जानिए आप कैसे बेहतर कर सकते हैं अपना CIBIL - rbi revis... Chahal And Dhanashree: 60 करोड़ नहीं बल्कि इतने रुपये धनश्री को देंगे चहल, तलाक पर कल लग जाएगी मुहर!... PF पर ले सकते हैं लोन, जानिये कैसे करना होगा अप्लाई - how to take loan on epfo pf account step by st... IPL 2025 : CSK के खिलाफ हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान, मुंबई इंडियंस ने क्यों उठाया ये... Tata Motors NCD से जुटाएगी ₹2000 करोड़, बोर्ड ने दी मंजूरी; शेयर में तेजी - tata motors board approv... Insolation Energy Shares: ₹733 करोड़ के ऑर्डर पर शेयर रॉकेट, 10% से अधिक की जोरदार तेजी - insolation... पश्चिम बंगाल सरकार ने बोनस का किया ऐलान, कर्मचारियों को मिलेगा 6,800 रुपये का Bonus - bonus in salar... Nagpur Violence: नागपुर हिंसा का 'मास्टमाइंड' फहीम खान गिरफ्तार, लोगों को इकट्ठा होने के लिए कहा, फि... Indian Railways: ट्रेन में जितनी होंगी सीटें, उतने ही बेचे जाएंगे टिकट, रेलवे ने की बड़ी तैयारी - in...

1 अप्रैल से बदल जाएंगे TDS के नियम, FD में किया है निवेश? तो मिलेगी राहत – new tax rule from 1 april 2025 invested money in fixed deposit will get relief mutual fund online gaming

2

1 April 2025: नए फाइनेंशियल ईयर (FY 2024-25) की शुरुआत के साथ ही कई बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में टैक्स से जुड़े कई सुधारों की घोषणा की थी, जिनमें TDS (टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स) के नए नियम भी शामिल हैं। ये बदलाव सीनियर सिटीजंस, निवेशकों और कमीशन कमाने वालों के लिए अहम हैं। नए नियमों के बाद उनकी टैक्स देनदारी कमी होगी और डिस्पोजेबल इनकम बढ़ेगी।1. सीनियर सिटीजंस को बड़ी राहतसरकार ने सीनियर सिटीजंस को राहत देने के लिए ब्याज आय पर TDS में छूट दी है। 1 अप्रैल 2025 से सीनियर सिटीजंस को 1 लाख रुपये तक की ब्याज इनकम पर कोई TDS नहीं देना होगा। यह छूट फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), रेकरिंग डिपॉजिट (RD) और अन्य ब्याज कमाने वाले ऑप्शन पर लागू होगी। हालांकि, यदि ब्याज से इनकम 1 लाख रुपये से अधिक होती है, तो उस एक्स्ट्रा अमाउंट पर TDS कटेगा। यह बदलाव उन सीनियर सिटीजन के लिए बड़ी राहत है, जिनकी आमदनी का अहम सोर्स बैंक डिपॉजिट का इंटरेस्ट होता है।2. आम जनता के लिए TDS की लिमिट बढ़ीसामान्य टैक्सपेयर्स के लिए भी सरकार ने ब्याज इनकम पर TDS की लिमिट को बढ़ाकर 40,000 रुपये से 50,000 रुपये कर दिया है। इसका मतलब यह है कि अब बैंकों को 50,000 रुपये से अधिक की इंटरेस्ट इनकम पर ही TDS काटना होगा। यह कदम छोटे निवेशकों और मध्यम वर्ग के लिए राहत भरा साबित होगा, क्योंकि वे अब अधिक इंटरेस्ट इनकम कमा सकते हैं। उस पर TDS कटौती नहीं होगी।।3. ऑनलाइन गेमिंग के लिए नया नियमसरकार ने ऑनलाइन गेमिंग से होने वाली कमाई पर TDS के नियम भी बदल दिए हैं। अब TDS केवल तब कटेगा जब किसी व्यक्ति की कुल जीत 10,000 रुपये से अधिक हो। पहले हर एक जीत को जोड़कर TDS काटा जाता था, लेकिन नए नियम के तहत यदि किसी व्यक्ति ने 8,000 रुपये कई बार जीते, तो भी उस पर TDS नहीं लगेगा, जब तक कि कुल जीत 10,000 रुपये को पार न कर जाए। इससे छोटे खिलाड़ियों को राहत मिलेगी और टैक्स के नियमों को मानना आसान होगा।4. कमीशन कमाने वालों के लिए फायदाकमीशन एजेंट्स के लिए भी सरकार ने राहत दी है। बीमा एजेंटों के लिए TDS कटौती की लिमिट 15,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये कर दी गई है। इससे छोटे बीमा एजेंटों को राहत मिलेगी और उनकी टैक्स देनदारी कम होगी।5. म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार के निवेशकों को राहतम्यूचुअल फंड और इक्विटी निवेशकों के लिए डिविडेंड टैक्स छूट की लिमिट 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गई है। इसका मतलब यह है कि अब 10,000 रुपये तक के डिविडेंड पर कोई TDS नहीं कटेगा, जिससे निवेशकों को अधिक फायदा होगा।नए नियमों से टैक्सपेयर्स को मिलेगी राहतसरकार TDS के नियमों को आसान और पारदर्शी बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम है। इससे न केवल टैक्सपेयर्स की टैक्स देनदारी कम होगी, बल्कि निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा। नए नियम 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगे। इससे सीनियर सिटीजंस, छोटे निवेशकों, बीमा एजेंटों और ऑनलाइन गेमिंग यूजर्स को बड़ी राहत मिलेगी।आज खत्म होगा केंद्रीय कर्मचारियों की इंतजार! सरकार बढ़ाएगी महंगाई भत्ता, इतनी बढ़ जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.