Thailand Earthquake: पड़ोसी देशों में भी हिली धरती, बैंकॉक में भूकंप के तेज झटके – thailand earthquake tremors felt in bangkok as strong earthquake strikes myanmar
Thailand Earthquake: थाईलैंड मे आज इतना तगड़ा भूकंप आया कि आस-पास के देशों की भी धरती हिल गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 7.2 रही। बता दें कि रिक्टर स्केल पर 7.0 से अधिक तीव्रता वाले भूकंप को बड़े हलचल की श्रेणी में रखा जाता है। इस भूकंप का केंद्र थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक है और न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस हलचल में किसी नुकसान की खबर नहीं है।