लाड़ली बहना योजना की 23वीं किश्त जारी! महिलाएं चेक करें बैंक अकाउंट – ladli behna yojna mp government 23 installment issues woman must check bank account
Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना महिलाओं के जीवन में आर्थिक स्थिरता और आत्म-सम्मान लाने की दिशा में एक पहल है। हर महीने की 10 तारीख को ये पैसा महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है। महिलाएं अपने अकाउंट और योजना का स्टेटस जरूर चेक करें। मध्यप्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।कब आई 23वीं किश्त?लाड़ली बहना योजना की 23वीं किश्त 10 अप्रैल 2025 तक पात्र महिलाओं के आधार-लिंक्ड DBT बैंक खातों में जमा की गई है। हर एक महीने की 10 तारीख को नियमित किश्त जारी की जाती है।संबंधित खबरेंकैसे चेक करें पेमेंट का स्टेटस?महिलाएं अपनी किश्त की स्थिति निम्नलिखित तरीके से चेक कर सकती हैं।आधिकारिक लाड़ली बहना योजना पोर्टल पर जाएं।Application Status पर क्लिक करें।एप्लिकेशन नंबर या सदस्य आईडी डालें।रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP डालें।इसके बाद आपकी एप्लिकेशन की स्थिति और पेमेंट की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।कितनी सहायता मिलती है?प्रत्येक पात्र महिला को योजना के तहत 1250 रुपये मंथली मिलते हैं। यदि कोई महिला पहले से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 1250 रुपये से कम अमाउंट पा रही है, तो बैलेंस अमाउंट को जोड़कर उसे कुल 1250 रुपये हर महीने दिये जाएंगे।एलिजिबिलिटी के नियमस्थानीय निवासी 1 जनवरी 1961 से 01 जनवरी 2000 के बीच जन्मी विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता सहित) पात्र हैं। सालाना पारिवारिक इनकम 2.5 लाख रुपये से अधिक होने पर महिला अयोग्य मानी जाएगी। एक ही परिवार (पति-पत्नी और आश्रित बच्चे) में अधिकतम पात्र महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।e-KYC कैसे कराएं?पात्र महिलाओं को समग्र पोर्टल पर e-KYC कराना अनिवार्य है। यह दो तरीकों से किया जा सकता है:OTP के माध्यम से – मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरीबायोमेट्रिक डिवाइस के जरिए वैरिफिकेशनइसके लिए नजदीकी जन सेवा केंद्र, एमपी ऑनलाइन कियोस्क या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर प्रोसेस पूरी की जा सकती है।क्या आपको भी SBI से यूपीआई ट्रांजेक्शन में दिक्कत आती है? जानिए इसकी वजह