पति की कातिल मुस्कान की प्रेग्नेंसी पर हुआ बड़ा खुलासा, जेल प्रशासन ने कराया अल्ट्रासाउंड, अब आई रिपोर्ट – meerut saurabh murder case muskaan ultrasound done 6 weeks pregnant
Meerut Saurabh Murder Case: देश को हिला देने वाले मेरठ के चर्चित मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत हत्याकांड में एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। हत्या की मुख्य आरोपी और सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी कुछ दिनों पहले प्रेग्नेंट पाई गई। वहीं मुस्कान का शुक्रवार को अल्ट्रासाउंड किया गया है। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि मुस्कान पांच से सात हफ्ते की गर्भवती है। इससे पता चलता है कि वह अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या के पहले से ही गर्भवती थी।मेडिकल रिपोर्ट में हुआ ये खुलासाजेल के वरिष्ठ अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि महिला कैदियों की जेल में दाखिल होने पर स्वास्थ्य की सामान्य जांच की जाती है, और मुस्कान के साथ भी यही प्रक्रिया अपनाई गई। रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि प्रेग्नेंसी की अवधि के हिसाब से मुस्कान की प्रेग्नेंसी हत्या की घटना (3 मार्च) से पहले की है। हालांकि जांच एजेंसियों की ओर से अब तक प्रेग्नेंसी के समय और इसकी परिस्थितियों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन यह मेडिकल रिपोर्ट इस पहले से ही जटिल मामले को और उलझा रही है।संबंधित खबरेंउत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुए पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान और साहिल शुक्ला पर आरोप है कि उन्होंने सौरभ को पहले नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया और फिर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। यह घटना मेरठ के इंदिरानगर इलाके में उनके घर में हुई थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे देश को हैरान कर दिया था।इन सवालों के नहीं मिले जवाबअब, मुस्कान की गर्भवती होने की पुष्टि के बाद यह मामला और भी पेचीदा हो गया है। इस खुलासे ने कई नए सवाल खड़े कर दिए हैं: क्या यह हत्या पहले से ही योजना के तहत की गई थी ताकि मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ नया जीवन शुरू कर सके? मुस्कान के गर्भ में पल रहे बच्चे का पिता कौन है — सौरभ या साहिल? इन सवालों का जवाब अब जांच एजेंसियों के लिए एक नई चुनौती बन गया है। जांच के दौरान इस पहलू को भी गंभीरता से परखा जा रहा है, जिससे सच्चाई सामने लाई जा सके।सौरभ के परिवार ने कही ये बातमेरठ हत्याकांड में जहां एक ओर पुलिस जांच जारी है, वहीं दूसरी ओर सौरभ राजपूत के परिवार ने भावुक प्रतिक्रिया दी है। सौरभ के भाई बबलू राजपूत ने मीडिया से बात करते हुए कहा,”अगर मुस्कान के गर्भ में पल रहा बच्चा मेरे भाई सौरभ का है, तो हम उसे गोद लेंगे और अपने बच्चे की तरह पालेंगे। वह हमारे खून का हिस्सा है।” वहीं, मुस्कान के परिवार की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जेल सूत्रों के अनुसार, मुस्कान को गिरफ्तारी के बाद से उसके परिवार से कोई मिलने नहीं आया, जबकि साहिल शुक्ला की दादी पुष्पा दो बार उससे मिलने पहुंचीं। वे उसके लिए कपड़े और फल भी लेकर आईं।