EPF बैलेंस जानने का सबसे आसान तरीका, UAN नंबर से ऐसे करें ऑनलाइन चेक – how to check pf balance online provident fund balance uan number
EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) एक भरोसेमंद सेविंग स्कीम है, जो सैलरी क्लास कर्मचारियों के लिए सुरक्षित भविष्य का बेस्ट ऑप्शन है। यह योजना कर्मचारी और नियोक्ता दोनों के योगदान को दर्शाती है। ये रिटायरमेंट और नौकरी बदलने के दौरान आर्थिक सुरक्षा तय करती है। यहां आपको बता रहे हैं कि UAN नंबर के जरिये आप कैसे अपना PF बैलेंस जान सकते हैं।EPF बैलेंस की नियमित निगरानी करना जरूरी है क्योंकि इससे व्यक्ति अपने फाइनेंशियल हेल्थ का वैल्युएशv कर सकता है। अपने खर्चों की योजना बना सकते हैं। साथ ही सही फाइनेंशियल फैसला ले सकते हैं। इसके अलावा, यदि कोई व्यक्ति EPF बैलेंस पर लोन लेने की योजना बना रहा है, तो उसे यह जानना आवश्यक है कि उसके अकाउंट में कितना पैसा उपलब्ध होगा।EPF बैलेंस चेक करने के लिए जरूरी है कि कर्मचारी का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिव हो। UAN हर EPF सदस्य को एक यूनीक आईडी नंबर देता है।संबंधित खबरेंUAN नंबर से ऑनलाइन PF बैलेंस कैसे चेक करें?अगर आपका UAN एक्टिवेटेड है, तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके EPF बैलेंस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं:स्टेप 1: EPF पोर्टल की वेबसाइट खोलें और ‘Services’ सेक्शन में जाएं। यहां ‘For Employees’ ऑप्शन पर क्लिक करें।स्टेप 2: ‘Services’ सेक्शन में जाकर ‘Member Passbook’ विकल्प चुनें।स्टेप 3: नया पेज खुलने पर UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। कैप्चा भरने के बाद लॉगिन करें। अगर पासवर्ड भूल गए हैं, तो ‘Forgot Password’ पर क्लिक करें और दिए गए निर्देशों का पालन करें।स्टेप 4: आपका आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक छह अंकों का OTP आएगा।स्टेप 5: OTP दर्ज करके ‘Verify’ पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी PF पासबुक स्क्रीन पर दिखाई देगी, जहां आपका EPF बैलेंस दिखेगा।EPFO पोर्टल पर EPF बैलेंस चेक करने से पहले इन बातों का रखें ध्यानUAN नंबर का एक्टिव होना जरूरी है – EPFO पोर्टल पर EPF बैलेंस देखने के लिए UAN को पहले से एक्टिवेट और रजिस्टर करना अनिवार्य है।रजिस्ट्रेशन के बाद 6 घंटे तक इंतजार करें – EPFO पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के 6 घंटे बाद ही पासबुक एक्सेस की जा सकती है।बैलेंस दिखाई देगा – पासबुक में वही जानकारी होगी, जिसे EPFO फील्ड ऑफिस ने हाल ही में अपडेट किया है। प्राइवेट ट्रस्ट के सदस्य पासबुक नहीं देख सकते – जिन कर्मचारियों की भविष्य निधि किसी प्राइवेट ट्रस्ट या छूट प्राप्त प्रतिष्ठानों में प्रबंधित की जाती है, वे EPFO पोर्टल पर अपना बैलेंस नहीं देख सकते।EPFO: प्रॉविडेंट फंड पर कितना मिलेगा ब्याज? 28 फरवरी को होगा तय