Whatsapp पर आया नया OTP स्कैम! दोस्तों के मोबाइल से आता है मैसेज, फिर अकाउंट हो जाता है हैक – whatsapp new message otp scam message come on a mobile account hacked
Online Scam: आजकल मार्केट में नया Whatsapp स्कैम आया है। आपकी जान पहचान के नंबर के मैसेज आता है कि OTP मैसे आया है उसे भेज दें। तो अलर्ट हो जाएं। अगर आपके पास किसी दोस्त या जान-पहचान वाले का मैसेज आए जिसमें वह कहे कि मेरे पास गलती से एक OTP आ गया है, प्लीज मुझे भेज दो, तो सतर्क हो जाइए। यह एक नया व्हाट्सएप स्कैम है, जिसमें लोग अपने ही अकाउंट से हाथ धो बैठ रहे हैं।कैसे हो रहा है स्कैम?यूजर्स ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें उनके व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट्स — जैसे दोस्त, रिश्तेदार या जानकार — से एक साधारण सा मैसेज आया। उसमें लिखा था कि उनके नंबर पर गलती से एक OTP भेजा गया है और उन्हें वह कोड फॉरवर्ड कर दिया जाए। चूंकि मैसेज एक भरोसेमंद कॉन्टैक्ट से आता है, लोग बिना ज्यादा सोचे समझे वह OTP शेयर कर देते हैं। लेकिन असल में उस कॉन्टैक्ट का व्हाट्सएप पहले ही हैक हो चुका होता है और अब हैकर अगला शिकार ढूंढ रहा होता है।संबंधित खबरेंOTP शेयर करते ही यूजर का व्हाट्सएप अकाउंट लॉगआउट हो जाता है, और वे फिर से लॉगिन नहीं कर पाते। इसी तरह, हैकर आगे उसी यूजर के कॉन्टैक्ट्स को निशाना बनाता है और स्कैम का साइकिल चलता रहता है।असल में क्या होता है?यह एक फिशिंग स्कैम है। हैकर किसी यूजर का व्हाट्सएप अकाउंट हैक करता है और फिर उस अकाउंट से उनके कॉन्टैक्ट्स को OTP भेजने के लिए कहता है। OTP शेयर होते ही हैकर नए अकाउंट पर कब्जा कर लेता है। इसके बाद यूजर न तो अपने मैसेजेस, न मीडिया और न ही किसी डिवाइस से व्हाट्सएप चला पाता है। जब तक वे मेटा या पुलिस से संपर्क करते हैं, तब तक हैकर कई और लोगों को शिकार बना चुका होता है।कैसे बचें इस स्कैम से?OTP कभी भी किसी से शेयर न करें, चाहे वह दोस्त या परिवार का ही क्यों न हो। OTP सिर्फ आपके लिए होता है।अगर कोई कहे कि OTP गलती से आया है, तो उसे इग्नोर करें।OTP को खुद भी इस्तेमाल न करें जब तक आपको पूरा यकीन न हो कि आप उसे किसलिए डाल रहे हैं।अगर कोई संदिग्ध मैसेज आए तो तुरंत Meta को रिपोर्ट करें और अपने असली कॉन्टैक्ट को कॉल करके पूछें कि उन्होंने मैसेज भेजा था या नहीं।टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन रखें, ताकि कोई दूसरा आपकी जानकारी के बिना लॉगिन न कर सके।इस तरह के स्कैम दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं, और जरा सी लापरवाही से आप अपने सारे डेटा और प्राइवेसी खो सकते हैं।Gold rate today: गोल्ड 22 अप्रैल को 1,00,000 रुपये के पार, सोने में निवेश करने का बेस्ट तरीका