नजारा टेक का नया दांव, ओपनप्ले की 94.85% हिस्सेदारी पोकरबाजी की पैरेंट कंपनी मूनशाइन को बेची – nazara technologies to sale 94 85 percent stake in openplay technologies to moonshine in rs 104 33 crore deal
गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) ने अपने रियल मनी गेमिंग (RMG) बिजनेस को अपनी सहयोगी कंपनी मूनशाइन टेक्नोलॉजी (Moonshine Technology) के तहत कंसॉलिडेट करने का फैसला किया है। मूनशाइन टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन पोकर प्लेटफॉर्म पोकरबाजी (PokerBaazi) की पैरेंट कंपनी है। नजारा टेक ने शुक्रवार 7 मार्च को ओपनप्ले टेक्नोलॉजीज में अपनी 94.85 प्रतिशत हिस्सेदारी को मूनशाइन टेक्नोलॉजी को बेचने का ऐलान किया। ओपनप्ले टेक्नोलॉजीज लोकप्रिय रम्मी प्लेटफॉर्म क्लासिक रम्मी का संचालन करती है। यह डील शेयर स्वैप ट्रांजैक्शन के तहत 104.33 करोड़ रुपये में हुई है।इस डील के बाद ओपनप्ले टेक्नोलॉजी अब मूनशाइन की सहायक कंपनी बन जाएगी, जिसमें नजारा की फिलहाल 46.07 प्रतिशत हिस्सेदारी है। मूनशाइन के फाउंडर नवकिरण सिंह ने कहा, “OpenPlay का अधिग्रहण हमारे ‘मेड-इन-इंडिया’ RMG इकोसिस्टम को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है। हम OpenPlay की मजबूत बुनियाद का लाभ उठाकर बेहतरीन तकनीक और इनोवेशन के जरिए इसे और आगे बढ़ाएंगे।”बता दें नजारा टेक ने ओपनप्ले को अगस्त 2021 में 186.4 करोड़ रुपये में खरीदा था। वित्त वर्ष 2024 में OpenPlay का सालाना टर्नओवर 37.4 करोड़ रुपये रहा था, जो कि नजारा की कुल आमदनी का 3.3% था।संबंधित खबरेंइससे पहले सितंबर 2024 में नजारा टेक ने मूनशाइन टेक्नोलॉजी में 982 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जो कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। इसमें से 831.5 करोड़ रुपये मूनशाइन के शेयरहोल्डर्स को दिए गए, जबकि 150 करोड़ रुपये कंपनी के विस्तार के लिए लगाए गए।भारत के ऑनलाइन रम्मी मार्केट में मजबूत पकड़ बनाने की तैयारीमूनशाइन इस अधिग्रहण के जरिए ओपनप्ले के Classic Rummy प्लेटफॉर्म को अपने मौजूदा RMG पोर्टफोलियो में शामिल करेगा। इससे कंपनी को गेम्स24×7 (RummyCircle), गेम्सक्राफ्ट (RummyCulture), हेड डिजिटल वर्क्स (A23), और जंगली रमी जैसे बड़े खिलाड़ियों से मुकाबला करने में मदद मिलेगी।28% GST की चुनौती के बावजूद बढ़ते कदमभारत में RMG सेक्टर को अक्टूबर 2023 से लागू हुए 28% GST के कारण झटके लगे हैं, लेकिन नजारा को उम्मीद है कि यह डील क्रॉस-प्लेटफॉर्म रणनीति और डेटा-साझाकरण के जरिए प्लेयर एंगेजमेंट बढ़ाने में मदद करेगी। ओपनप्ले के CEO दीपक एमवी ने कहा, “पोकरबाजी और मूनशाइन जैसी इंडस्ट्री लीडर कंपनी के साथ जुड़कर हम बेहद उत्साहित हैं। Moonshine की विशेषज्ञता हमें रम्मी सेगमेंट में नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।”यह भी पढ़ें- Top Gainers This Week: इस हफ्ते के 5 धांसू शेयर, बस 5 दिन में दिया 46% तक रिटर्न, आपके पास कोई हैं?