दिल्ली हाईकोर्ट जज के घर कैश नहीं…सिर्फ धुआं! फायर डिपार्टमेंट चीफ के बयान से मामले में आया नया मोड़ – delhi high court judge yashwant varma new twist in ongoing cash controversy
Delhi High Court JuJ Yashwant Varma : दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के लुटियंस दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर कैश मिलने के मामले में अब एक नया मोड़ आया है। दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के घर आग लगने की घटना के बाद यह खबर आई थी कि वहां ढेर कैश मिला। लेकिन दिल्ली फायर डिपार्टमेंट चीफ अतुल गर्ग ने इस बात से इनकार कर दिया है।क्या है मामला14 मार्च की रात 11:35 बजे तुगलक रोड स्थित न्यायाधीश वर्मा के घर में आग लगने की खबर मिली। दमकल की दो गाड़ियां कुछ ही मिनटों में वहां पहुंचीं और 11:43 बजे आग बुझाने का काम शुरू किया। घटना के समय जज वर्मा दिल्ली में नहीं थे। आग स्टोर रूम में लगी थी, जहाँ स्टेशनरी और घरेलू सामान रखा था। पहले यह अफवाह फैली कि दमकल कर्मियों को वहाँ बहुत सारा पैसा मिला लेकिन अग्निशमन सेवा प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि दमकल टीम को कोई नकदी नहीं मिली।दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के प्रमुख अतुल गर्ग के बयान से इन दावों को खारिज करते हुए कहा था कि आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मियों को कोई कैश नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने में 15 मिनट लगे। कोई हताहत नहीं हुआ। आग बुझाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई, और दमकल कर्मी वहां से चले गए। दमकल कर्मियों को आग बुझाने के दौरान कोई नकदी नहीं मिली।सुप्रीम कोर्ट की प्रतिक्रियाइस घटना के बाद खबर आई कि जस्टिस वर्मा का तबादला हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने साफ किया कि उनका तबादला अभी तय नहीं हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि इस तबादले का आग लगने की घटना से कोई संबंध नहीं है।