ट्रेंडिंग
India-Pakistan Tension: केंद्र ने राज्यों को दिया जरूरी चीजों की कीमतों पर नजर रखने का निर्देश, न हो... May Long Weekend 2025: बुद्ध पूर्णिमा के लॉन्ग वीकेंड में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 5 ऑप्शन, चेक करे... Investment Tips: फिलहाल सिर्फ 3 बातों का रखेंगे ध्यान तो आपका पैसा नहीं डूबेगा - investment tips you... Bank Holiday: भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI की लिस्ट - bank holida... कल से नहीं कर पाएंगे पेट्रोल पंप पर UPI पेमेंट, यहां जानें देश के किस राज्य में होगी लोगों को परेशान... MF investment : अप्रैल में तेजी के बावजूद इक्विटी म्युचुअल फंडों में निवेश घटा, SIP की बहार कायम - m... लगातार 50वें महीने बिकवाली से अधिक खरीदारी, लेकिन अप्रैल में घट गया इक्विटी फंड में निवेश - equity f... ATM बंद होने की खबर फर्जी, PIB ने बताया व्हाट्सएप मैसेज FAKE - atm closed news is fake said pib what... भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच कराची बेकरी फिर फंसा! मालिक ने कहा- भारतीय है ब्रांड, दादा ने हैदराबाद म... बैंकिंग सेक्टर की भारत-पाकिस्तान पर निगाहें, बॉर्डर के राज्यों की डिपॉजिट्स में है इतनी तगड़ी हिस्से...

ATM बंद होने की खबर फर्जी, PIB ने बताया व्हाट्सएप मैसेज FAKE – atm closed news is fake said pib whatsapp message is fake india pakistan war

3

Fact Check: देशभर में एटीएम 2–3 दिन तक बंद रहने की खबर पूरी तरह फर्जी है। यह साफ करते हुए प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने कहा है कि व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा यह मैसेज झूठा और भ्रामक है। PIB की फैक्ट चेक यूनिट ने एक ट्वीट कर बताया कि एटीएम सामान्य रूप से काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।एटीएम बंद होने की खबर पूरी तरह फर्जी है। एटीएम सेवाएं सामान्य हैं और कोई रुकावट नहीं है। वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा था कि देशभर में एटीएम कुछ दिन के लिए बंद रहेंगे, जिससे कई लोगों के बीच भ्रम और चिंता फैल गई। इस पर PIB ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के ऐसे अनवेरिफाइज मैसेज पर भरोसा न करें और इन्हें आगे शेयर न करें।सरकार का मकसद – अनावश्यक घबराहट से बचानाPIB ने कहा कि ऐसे फर्जी मैसेज अफवाह फैलाते हैं और जनता में अनावश्यक डर का माहौल बनाते हैं। उन्होंने नागरिकों को भरोसा दिलाया कि एटीएम सर्विस पूरी तरह से सामान्य हैं और इनके इस्तेमाल में किसी भी तरह की परेशानी नहीं है।सोशल मीडिया पर अफवाहों से सावधान रहेंसरकार की ओर से बार-बार यह कहा गया है कि सोशल मीडिया पर फैले किसी भी संदेश पर आंख बंद कर विश्वास न करें। हर जानकारी को आधिकारिक सोर्स से चेक करें और उसके बाद ही आगे शेयर करें। फर्जी व्हाट्सएप फॉरवर्ड एक पुरानी और गंभीर समस्या रही है, जिससे कई बार भ्रम और अफरा-तफरी की स्थिति बनती है। इसीलिए नागरिकों को सोशल मीडिया पर जागरूक और सतर्क रहने की जरूरत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.